Ratlam News: गुर्जर समाज युवा इकाई ने हिंदू नववर्ष पर तिलक समारोह का आयोजन किया

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: हिंदू नववर्ष 2082 के अवसर पर गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा रत्नेश्वर रोड चौराहे पर भव्य हिंदू नववर्ष तिलक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त गुर्जर समाज नगर एवं जिला रतलाम के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

जय श्री राम के उद्घोष से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ  

कार्यक्रम की शुरुआत जय श्री राम के उद्घोष से हुई। इसके बाद युवा इकाई की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।  

तिलक लगाकर दी गई नववर्ष की शुभकामनाएं  

समारोह के दौरान युवा इकाई के सदस्यों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और मिष्ठान वितरण कर सम्मान व्यक्त किया। इसके साथ ही, सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भी तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।  

 समारोह में समाज के प्रमुख सदस्य हुए शामिल  

कार्यक्रम में गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर, रूपेश गुर्जर, भरत गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, किशन गुर्जर, मयंक गुर्जर सहित महिला इकाई से संगीता गुर्जर, शारदा गुर्जर और बड़ी संख्या में युवा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।  

 गुर्जर समाज ने दिया सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण का संदेश  

इस आयोजन के माध्यम से गुर्जर समाज युवा इकाई ने सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और समाज की एकता को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रही, जिससे हिंदू नववर्ष का यह शुभ अवसर और भी विशेष बन गया।  

Ratlam News: गुर्जर समाज रतलाम: मानसिंह गुर्जर ताल तहसील अध्यक्ष नियुक्त

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुर्जर समाज जिला रतलाम को संगठित करने और सामाजिक कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी की अनुशंसा पर मानसिंह गुर्जर (पुत्र नरसिंह गुर्जर, ग्राम चापलाखेड़ी, ताल) को ताल तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।  

गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिराधना ने बताया कि इस नियुक्ति का उद्देश्य समाज को संगठित करना, सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना और समाज हित में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मानसिंह गुर्जर समाज को मजबूत करने और उसके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।  

 समाज को संगठित करने पर जोर  

गुर्जर समाज मध्य प्रदेश की ओर से सामाजिक उत्थान और एकजुटता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में तहसील स्तर पर मजबूत नेतृत्व तैयार किया जा रहा है, जिससे समाज हितैषी कार्यों को गति मिल सके।  

शुभकामनाओं के साथ नियुक्ति पत्र जारी  

देवेन्द्र सिराधना (जिला अध्यक्ष, गुर्जर समाज, म.प्र.) ने मानसिंह गुर्जर को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।  

जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिराधना (गुर्जर)  

कार्यालय: कोर्ट चौराहा, डॉ. देवीसिंह कॉलोनी, रतलाम, म.प्र.  

मोबाइल: 9009323883