MP News: आतंकी फिरोज को रतलाम से भोपाल शिफ्ट किया गया, पनाह देने वालों से अब तक नहीं हुई पूछताछ

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल एनआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज 48 को रतलाम जेल से भोपाल सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से गुरुवार रात ही पुलिस और जेल प्रशासन उसे कड़ी निगरानी में भोपाल ले गए।

घर की तलाशी लेती हुई रतलाम पुलिस

अब तक पनाह देने वालों से नहीं हुई पूछताछ

आतंकी फिरोज रतलाम में अपनी बहन रेहाना के घर में छिपकर रह रहा था। हालांकि उसे पनाह देने वालों से अब तक रतलाम पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि एनआईए ने इस मामले में केस दर्ज किया है इसलिए जांच की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के भाई के घर से पकड़ा गया था

बता दें कि फिरोज को बुधवार तड़के 4:30 बजे पुलिस ने आनंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। उसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार के घर से पकड़ा गया था। मसरूफ फिरोज का जीजा है और पुलिस का कहना है कि वह अपनी बहन रेहाना के घर पर छिपा था।

गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश की थी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के समय फिरोज ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की की। इस वजह से उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का भी केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया और रात में सुरक्षा कारणों से भोपाल शिफ्ट कर दिया गया।

एनआईए ने तेज की जांच प्रोडक्शन वारंट लेकर ले जा सकती है अपने साथ

तीन साल से फरार फिरोज राजस्थान के बांसवाड़ा और रतलाम जिले के आसपास छिपकर रह रहा था। इस दौरान वह बांसवाड़ा में मस्जिदों में नमाज भी पढ़ता रहा लेकिन पुलिस के खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब रतलाम पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद एनआईए की टीम भी रतलाम पहुंच चुकी है और वह जल्द ही प्रोडक्शन वारंट लेकर फिरोज को अपने साथ ले जा सकती है।

घर में मिला बिखरा सामान पुलिस जुटा रही इनपुट

आनंद कॉलोनी में जहां फिरोज छिपा था वह 18 कमरों का दो मंजिला आलीशान मकान है। पुलिस अधिकारियों की टीम जब वहां पहुंची तो कमरे में बिस्तर पलंग पेटी और अलमारी समेत पूरा सामान बिखरा मिला। एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने मौके का निरीक्षण किया और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को निर्देश दिए कि घर के सभी सदस्यों की जानकारी जुटाई जाए।

जीजा की आय और संपत्ति की होगी जांच

एसपी अमित कुमार ने बताया कि घर में रहने वाले लोगों और फिरोज को पनाह देने वालों की भूमिका की जांच एनआईए करेगी। साथ ही पुलिस अपने स्तर पर भी जानकारी जुटा रही है। फिरोज के जीजा मसरूफ की आय के स्रोतों की जांच की जाएगी और अगर कोई अवैध संपत्ति मिली तो उसे नियमानुसार अटैच किया जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें

Ratlam News: सड़क किनारे खड़ी एडवोकेट की कार में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के फ्रीगंज इलाके में एक कार के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह कार हिमालया होटल के पास सड़क किनारे तीन दिनों से खड़ी थी, जिसमें से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार का दरवाजा खोला, तो पिछली सीट के नीचे युवक की सड़ी-गली लाश मिली। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सीसीटीवी फुटेज में सामने आई अहम जानकारी

पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मृतक 1 अप्रैल की रात करीब 3 बजे नशे की हालत में कार में घुसा था। इसके बाद से वह कार से बाहर नहीं निकला। शुरुआती जांच में किसी तरह की हिंसक वारदात के संकेत नहीं मिले हैं।

कार एडवोकेट के परिवार से जुड़ी

पुलिस के अनुसार, यह सफेद रंग की महिंद्रा केयूवी कार क्रमांक एमपी 43 सीए 5573 रोशन कुमार वर्मा नामक व्यक्ति की है। उनकी कार की नंबर प्लेट पर एडवोकेट लिखा हुआ है, क्योंकि उनके परिवार में एक वकील हैं।

एफएसएल टीम और पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

MP News: रतलाम में बीजेपी नेता के भाई के घर छिपा था आतंकी: जयपुर सीरियल ब्लास्ट का आरोपी फिरोज गिरफ्तार, 5 लाख का इनामी था

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: रतलाम पुलिस ने जयपुर सीरियल ब्लास्ट के फरार आतंकी फिरोज खान (48) को गिरफ्तार कर लिया है। वह आनंद कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के घर में छिपा था। यह घर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार का है। पुलिस के अनुसार, फिरोज किसी बड़ी आतंकी वारदात की योजना बना रहा था, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित घर में आतंकी फ़िरोज़ को पकड़ा

ईद मनाने बहन के घर आया था आतंकी

फिरोज खान रतलाम में अपनी बहन के घर ईद मनाने के लिए आया था। पुलिस को उसकी लोकेशन का इनपुट मिला था, जिसके बाद बुधवार सुबह 4:30 बजे आनंद कॉलोनी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिरोज बीते तीन साल से फरार था और एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी था। उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

10 बार हुई थी सर्चिंग, अब हुआ गिरफ्तार

रतलाम एसपी अमित कुमार के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में एनआईए और एटीएस की टीमें 10 बार फिरोज की तलाश में रतलाम आईं, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाईं। अब पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आतंकी को शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी नेता के भाई के घर छिपा था फिरोज

जिस मकान से आतंकी फिरोज को गिरफ्तार किया गया, वह मसरूफ जमादार का है, जो बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार का भाई है। मसरूफ की पत्नी रेहाना, फिरोज की बहन है। यह मकान काफी बड़ा है और इसमें तीन भाइयों के परिवार रहते हैं। मसरूफ मकान के पिछले हिस्से में रहता है, वहीं से फिरोज को गिरफ्तार किया गया।

बीजेपी नेता मंसूर जमादार ने कहा, “मैं मकान के आगे के हिस्से में रहता हूं और मेरे भाई मसरूफ पीछे रहते हैं। मुझे फिरोज के वहां होने की जानकारी नहीं थी।”

जयपुर ब्लास्ट का 11वां आरोपी था फिरोज

30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे, जिनमें से 10 जयपुर के थे और एक महाराष्ट्र का।

एनआईए पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि फिरोज फरार था। अब एनआईए की टीम जयपुर से रतलाम के लिए रवाना हो चुकी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

स्लीपर सेल सूफा से जुड़ा था फिरोज

एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी संगठन सूफा के स्लीपर सेल से जुड़े हुए थे। जयपुर ब्लास्ट की साजिश का मास्टरमाइंड माहन नगर का इमरान खान था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

NIA ने शहर में लगाए थे पोस्टर

फिरोज की गिरफ्तारी के लिए एनआईए ने रतलाम में इनाम वाले पोस्टर तक लगवा दिए थे। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह इतनी आसानी से पुलिस की नजरों से कैसे बचता रहा और क्या वह किसी नई आतंकी साजिश में शामिल था।

MP News: मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार: जयपुर में धमाके की साजिश रचने वाला 5 लाख का इनामी रतलाम से पकड़ा गया

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को उसकी लंबे समय से तलाश थी। फिरोज पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। स्पेशल ऑपरेशन के तहत उसे रतलाम में उसकी बहन के घर से पकड़ा गया।

कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। बीती रात 2 बजे पुलिस टीम ने आतंकी फिरोज को उसके ठिकाने से धर दबोचा।

जयपुर को दहलाने की थी साजिश

यह मामला राजस्थान के निंबाहेड़ा के पास से पकड़े गए विस्फोटकों से जुड़ा है। पुलिस को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि फिरोज इस साजिश में शामिल था और जयपुर को दहलाने की फिराक में था।

NIA को लंबे समय से थी तलाश

जयपुर ब्लास्ट की साजिश के बाद से फिरोज फरार था। NIA की टीम ने उसकी तलाश में कई जगह पोस्टर और फोटो जारी किए थे। आतंकी को पकड़वाने वाले के लिए 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई थी।

अब आगे क्या

फिरोज की गिरफ्तारी के बाद अब NIA और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि उसके और भी साथियों के नाम सामने आ सकते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें

Ratlam News: अवैध हथियार तस्करी में युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा  

26 मार्च तक पुलिस रिमांड पर आरोपी, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी  

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जिसे सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर इस गैरकानूनी धंधे में धकेला गया था।  

सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसा आरोपी  

रतलाम एसपी अमित कुमार ने सोमवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला सज्जन कुमार मेघवाल सोशल मीडिया के जरिए इस अपराध में फंसा। फेसबुक पर उसकी दोस्ती पूजा नाम की युवती से हुई, जिसने उसे अपनी सहेली अन्नू से संपर्क करने के लिए कहा। अन्नू, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ी थी। उसने आरोपी को पैसों और प्यार का झांसा देकर इस धंधे में उतार दिया।  

उज्जैन से जोधपुर तक होनी थी हथियार सप्लाई  

सूत्रों के मुताबिक, अन्नू ने आरोपी को उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास चामुंडा माता मंदिर के नजदीक बुलाया। वहां दो अज्ञात लोगों ने उसे चार पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सौंपे। ये हथियार जोधपुर में किसी अपराधी तक पहुंचाने की योजना थी।  

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा  

इक्कीस मार्च दो हजार पच्चीस को पुलिस को सूचना मिली कि चौरासी बड़ायला तिराहे के यात्री प्रतीक्षालय में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ मौजूद है। रतलाम पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।  

 छब्बीस मार्च तक पुलिस रिमांड पर आरोपी  

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे छब्बीस मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।  

गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस  

पुलिस इस गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए आरोपी के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है। विशेष टीम, जिसमें एडिशनल एसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो और औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी वीडी जोशी शामिल हैं, गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।  

अवैध हथियार तस्करी पर पुलिस की सख्त नजर  

रतलाम जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। एसपी अमित कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।  

ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। हमें फॉलो करें और अपडेट्स पाएं।

Ratlam News: रतलाम पुलिस ने 47 दोपहिया वाहन जप्त किए, चोरी की आशंका में कार्रवाई

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर चोरी तथा अन्य मामलों में 47 दोपहिया वाहन जप्त किए गए हैं।  

अभियान के दौरान जप्त वाहन  

पुलिस के अनुसार, विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों से बरामद वाहनों की जांच के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिससे उनकी चोरी की आशंका हुई। इसके चलते पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत वाहन जप्त किए हैं।  

1. एसडीओपी जावरा अनुभाग  

   – थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा – धारा 303(2) BNS के तहत 17 दोपहिया वाहन  

   – थाना बड़ावदा – धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

2. एसडीओपी आलोट अनुभाग  

   – थाना आलोट – धारा 35 (1)ई, 106 BNSS, 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

   – थाना ताल – धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

3. एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अनुभाग  

   – थाना बिलपांक – धारा 303(2) BNS के तहत 10 दोपहिया वाहन  

   – थाना नामली – धारा 331(4), 305(ऐ) BNS एवं धारा 35(1)ई, 106 BNSS के तहत 04 दोपहिया वाहन  

4. सीएसपी जावरा अनुभाग  

   – थाना जावरा शहर – धारा 331, 305 BNS एवं 303(2) BNS के तहत 02 दोपहिया वाहन  

   – थाना कालूखेड़ा – धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

   – थाना रिंगनोद – 01 दोपहिया वाहन जप्त  

5. नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम  

   – थाना माणकचौक – धारा 302(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

   – थाना स्टेशन रोड – चोरी की आशंका में 02 दोपहिया वाहन  

   – थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम – धारा 106 BNSS के तहत 06 दोपहिया वाहन  

पुलिस की अपील  

रतलाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी का वाहन चोरी हुआ है या लापता है, तो वे संबंधित थाने में संपर्क कर सकते हैं। पुलिस द्वारा बरामद वाहनों की पहचान की जा सकती है।

MP News: भोपाल में दुकानदार की पिटाई एक मामूली बात की बड़ी कीमत

भोपाल – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। जाटखेड़ी इलाके में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने एक ग्राहक को “अंकल” कह दिया। यह मामला साफ तौर पर दिखाता है कि कैसे छोटी-मोटी बातें भी हिंसा का कारण बन सकती हैं।


क्या हुआ था?
यह घटना तब घटी जब एक ग्राहक, रोहित रिछारिया, अपनी पत्नी के साथ एक दुकान पर साड़ी खरीदने गया। दुकानदार विशाल शास्त्री ने रोहित को “अंकल” कहकर संबोधित किया, जिससे रोहित काफी नाराज हो गया। उसे लगा कि दुकानदार उसका अपमान कर रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और रोहित गुस्से में दुकान से चला गया।


हिंसा का तांडव
थोड़ी देर बाद, रोहित अपने छह साथियों के साथ दुकान पर वापस लौटा। उन्होंने दुकानदार को बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने डंडों और बेल्ट से दुकानदार पर ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान एक महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा।


सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो से साफ पता चलता है कि किस तरह से एक मामूली बात को लेकर दुकानदार को किस तरह से पीटा गया।


पुलिस ने दर्ज किया मामला
मिसरोद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।