राजधानी पहुंचा आक्रोश: रतलाम के तत्कालीन SP राहुल लोढा को भोपाल में दिखाए काले झंडे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आकर जानेंगे हाल

बजरंग दल कार्यकर्ता ने एसपी की सद्बुद्धि के लिए पढ़ी  हनुमान चालिसा, जमकर की नारेबाजी

भोपाल/रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। मध्यप्रदेश के रतलाम में गणेश जुलूस पर पथराव और लाठीचार्ज के मामले में ट्रांसफर होकर भोपाल पहुंचे एसएसपी राहुल कुमार लोढा का वहां भी विरोध शुरू हो गया। भोपाल रेल में ज्वाइनिंग से पहले बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर काले झंडे दिखाए। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने एसपी लोढा की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालिसा का पाठ भी किया। बजरंग दल के नेताओं के अनुसार ऐसे एसपी राहुल लोढा को पीएचक्यू में अटैच किया जाए या फिर उन्हें सस्पेंड किया जाए। हिंदू संगठनों का आरोप है की एसपी ने शासन को गुमराह करते हुए गलत जानकारी दी और एकतरफा कार्रवाई कर दी। इससे पहले जब वे भोपाल, बुराहनपुर, गुना आदि जिलों में थे तब भी उनकी मानसिकता हिंदू विरोधी रही है। भोपाल रेल में एसपी राहुल के पदभार ग्रहण को लेकर बजरंगदल नेता ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर वे यहां पदभार ग्रहण करते है तो बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है की रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस और हिंदुओं पर पत्थरबाजी की खबरों ने शहर में अराजकता का माहौल बना दिया था। जिसके बाद एसपी राहुल लोढा ने कार्रवाई करते हुए 13 लोगों पर नामजद एफआईआर करते हुए, अगले दिन मीडिया में पूरे घटनाक्रम को अफवाह बताया था। मामले में गणेश पांडाल में पुलिस की मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगने शुरू हो गए। लाठीचार्ज में 19 वर्षीय  युवक की मौत का आरोप भी पुलिस पर लगा। जिसके बाद मामला गरमाया और हजारों की संख्या में हिंदू समाज ने सड़को पर उतरकर कलेक्टर के नाम एसपी राहुल लोढ़ा, एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव बारंगे, टीआई दिनेश भोजक समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

पुलिस के खिलाफ आक्रोश में शामिल हिंदू समाजजन

सियासत गरमाई, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कल रतलाम में
पत्थरबाजी के मामले में सियासत भी गर्म गई। कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो गई। अब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत रतलाम का दौरा करेंगे। शर्मा सुबह 08:30 बजे सर्किट हाउस मे प्रमुख कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। 11 बजे सैलाना और फिर वापस रतलाम बैठक में शामिल होंगे। जिसके बाद वे झाबुआ के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार इस घटनाक्रम ने भाजपा की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। हिंदू संगठनों व आमनागरिकों की स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों के विरोध की खबर हाईकमान तक जा पहुंची है। जिसके चलते ताबड़तोड़ वीडी शर्मा को रतलाम आना पड़ रहा है। इस विषय पर हिंदू संगठन के स्थानीय नेताओं से भी शर्मा चर्चा कर सकते है। ज्ञात हो की पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट कर लिखा की पत्थर फेंकने की झूठी बात फैलाकर धर्म विशेष को फंसाने के लिए एसपी पर दबाव बनाया गया। प्लानिंग कर अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों को फंसाने की कहानी का पुलिस ने ईमानदारी से पर्दाफाश किया। वहीं पलटवार में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की दिग्विजय सिंह जी को भी सम्मान मिलना चाहिए। उनकी भाषा, शब्द और पाकिस्तान के प्रति प्रेम अद्भुत है। ओसामा बिन लादेन से लेकर सभी का सम्मान करने वाले दिग्विजय सिंह ही हैं। कांग्रेस इसी प्रकार की बातें कर रही है, जो दुर्भाग्यजनक है।

यह हुआ था उस दिन
गणेश चतुर्थी पर रतलाम के संवेदनशील क्षेत्र मोचिपुरा में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव हुआ था। जिसके बाद हिंदू समाज ने सैंकड़ों की संख्या में स्टेशन रोड थाने का घेराव किया था। तत्कालीन एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल मोचीपुरा पहुंचे। पीछे-पीछे भीड़ भी गई। SP ने लोगों से वहां से जाने के लिए कहा, इसी बीच दूसरी और से पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा। गाड़ी का कांच फूट गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। रात लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हुआ हंगामा-प्रदर्शन करीब 2 बजे खत्म हुआ। इसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। पुलिस पर गणेश पांडाल में मारपीट, महिला अभद्रता, लाठीचार्ज में युवक की मौत, एफआईआर में फर्जी नाम जोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगे।
इस घटना के बाद तत्काल गृह विभाग से एसपी राहुल लोढ़ा का ट्रांसफर कर दिया गया। उनकी जगह अमित कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं राहुल लोढ़ा को भोपाल रेल का एसपी बनाया गया। जहां पर उन्हें अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पूरे मामले में जांच चल रही है।

शिक्षक या भक्षक! : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में कोचिंग के शिक्षक अजय जैन पर एफआईआर दर्ज, 4 महीने में दूसरी घटना

घटनास्थल पर पुलिस ने झांका तक नहीं, नागरवास में संचालित है शुभम कोचिंग क्लासेस!

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शहर में एक कोचिंग सेंटर पर शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 4 महीने में यह कोचिंग सेंटर का दूसरा मामला है, जो महिला अपराध से जुड़ा है। आरोपी द्वारा इस मामले को बड़ी चतुराई से दबाने की कोशिश की जा रही थी। कोचिंग संचालक ने सूबे के पुलिस कप्तान एसएसपी राहुल लोढा के सीसीटीवी लगाने के सख्त निर्देशों तक को हवा में कर दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे डीडी नगर टीआई रविंद्र दंडोतिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर जांच तक करना मुनासिब नहीं समझा। मामला थाना माणकचौक अंतर्गत नागरवास स्थित शुभम कोचिंग सेंटर का है। सेंटर पर आने वाली एक 12 वीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षक अजय पिता कनकमल जैन (55 वर्ष) निवासी नागरवास पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है। घटना से डरकर घबराई छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था। घटना के 4 दिन बाद यानी 21 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई। आरोपी के पिता शासकीय विद्यालय में प्राचार्य रह चुके है। तभी से कोचिंग संचालित हो रही है।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया की उसने कुछ दिनों पहले ही कोचिंग शुरू की थी। कोचिंग पर पढ़ाने वाले सर का नाम अजय जैन है। वहां और भी बच्चे पढ़ने आते है। 17 अगस्त की सुबह 8 बजे कोचिंग पहुंची तब और भी बच्चे क्लास रूम में मौजूद थे। आरोपी अजय ने पढ़ाना शुरू कर दिया था। तब आरोपी ने क्लास के ही एक छात्र को कुछ बोला और पीड़िता की टेबल के सामने आकर खड़ा हो गया। आरोपी अजय जैन ने गलत नियत से हाथ पकड़कर खिंचा और अन्य छात्र से बोला की देख यह मेरे साथ जम रही है। तू कैसा सड़ा दिख रहा है। इस दौरान क्लासरूम में अन्य छात्र भी मौजूद थे। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर बीएनएस की धारा 75 व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।, डिग्री तक की ग्यारंटी!
सूत्रों के अनुसार कोचिंग का संचालन आवासीय परिसर में किया जाता है। आरोपी अजय जैन की पत्नी प्रिंसी जैन कोचिंग सेंटर की संचालक है। आरोपी की पत्नी शहर के एक निजी स्कूल में वाईस प्रिंसीपल भी है। 10वीं व 12वीं में फैल छात्र – छात्राओं को पास करने के नाम पर कोचिंग संचालित की जाती है। इस एक कोचिंग सेंटर पर नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाए जाते है। इसके अलावा नर्सिंग, नीट, जेईई, एम्स जैसे कई विषय भी पढ़ने का दावा किया जाता है। यही नहीं स्कूल व होस्टल फैसिलिटी के साथ यहां मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्रियां भी करवाई जाती है। हालांकी पूरे मामले में शुभम कोचिंग सेंटर के आरोपी शिक्षक अजय जैन ने अपने पर लगे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। बकौल जैन वे कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है लेकिन हमारी पड़ताल में ऐसी कोई एसोसिएशन शहर में नहीं होने की बात सामने आई है।

परिजन के नाम से संचालित है सेंटर, डिग्री तक की ग्यारंटी!
सूत्रों के अनुसार कोचिंग का संचालन आवासीय परिसर में किया जाता है। आरोपी अजय जैन के परिजन के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा है। आरोपी की पत्नी शहर के एक निजी स्कूल में वाईस प्रिंसीपल भी है। 10वीं व 12वीं में फैल छात्र – छात्राओं को पास करने के नाम पर कोचिंग संचालित की जाती है। इस एक कोचिंग सेंटर पर नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाए जाते है। इसके अलावा नर्सिंग, नीट, जेईई, एम्स जैसे कई विषय भी पढ़ने का दावा किया जाता है। यही नहीं स्कूल व होस्टल फैसिलिटी के साथ यहां मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्रियां भी करवाई जाती है। हालांकी पूरे मामले में शुभम कोचिंग सेंटर के आरोपी शिक्षक अजय जैन ने अपने पर लगे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। बकौल जैन वे कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है लेकिन हमारी पड़ताल में ऐसी कोई एसोसिएशन शहर में नहीं होने की बात सामने आई है।

FILE PHOTO : दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर कोचिंग संचालकों को निर्देशित करते सीएसपी अभिनव बारंगे व तत्कालीन एसडीएम संजीवकुमार पांडेय

देर रात घर नहीं पहुंची छात्रा, पुलिस की खानापूर्ति
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा गरीब परिवार से है। घटना के बाद से वह डर और सहम गई थी। छात्रा अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक दुकान पर काम करने जाती थी। सुबह जब छात्रा को कोचिंग भेजा तो वह जाकर कालिका माता मंदिर में बैठी गई। जिस दुकान पर वह काम करती है, वहां भी नहीं गई। करीब पौने नो बजे जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने दुकान पर फोन लगाकर पूछा की उनकी बेटी घर क्यों नहीं आई। तब दुकान मालिक ने उसके दुकान पर नहीं आने की जानकारी परिजनों को दी। कुछ देर बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसके माता पिता ने उससे दिनभर बाहर रहने का कारण पूछा। तब छात्रा ने पूरा घटनाक्रम बताया और कहा की सर के डर के कारण में कोचिंग नहीं गई। जिसके बाद परिजन उसे माणक चौक थाने लेकर पहुंचे और आरोपी शिक्षक अजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया के अवकाश पर होने से इस मामले में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने कायमी की। लेकिन उन्होंने महिला अपराध से जुड़े मामले में गंभीरता ना दिखाते हुए केवल खानापूर्ति कर ली।

क्लिक करें : अप्रैल माह में कोचिंग संचालक द्वारा कारित घटना

घटना के बाद लगे सीसीटीवी, आती है और भी छात्राएं!
आरोपी शिक्षक अजय जैन पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे थाने से जमानत मिल गई। मामले की भनक तक किसी को नहीं लगने दी गई। जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ अपने क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिए। जबकि अप्रैल माह में इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक संजय पोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पोरवाल पर महिला ने ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जब पुलिस ने जांच की तो पोरवाल के और भी काले चिठ्ठे निकलकर सामने आए। पूरे जिले में इस घटनाक्रम को लेकर घोर निंदा हुई। जिसके बाद पुलिस महकमा जागा और एसएसपी राहुल लोढा ने कोचिंग संचालकों को अपने सेंटर्स पर कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारियों को समय समय पर कोचिंग सेंटर्स की जांच के दिशा निर्देश भी दिए थे। लेकिन आरोपी अजय के कोचिंग सेंटर पर पुलिस ने एफआईआर के बाद झांका तक नहीं। कोचिंग संचालक ने अपने यहां बाहर पुलिस हेल्पलाइन नंबर तक चस्पा नहीं की। ना ही कोचिंग पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। अगर कैमरा होते तो पीड़ित छात्रा की घटना कैमरे में कैद होती या ऐसी हरकत आरोपी शिक्षक करने से कतराता। जांच में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने  कोचिंग पर आने वाली अन्य छात्राओं की कॉउंसलिंग तक नहीं की। सीएसपी अभिनव बारंगे ने पब्लिक वार्ता को बताया की कोचिंग सेंटर के सुरक्षा मानकों, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की जाएगी। ऐसी कोई घटना पहले तो आरोपी द्वारा नहीं की गई है, इस पर भी जांच करेंगे। शहर में संचालित अन्य कोचिंग सेंटर्स पर सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी कैमरे व शासन के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएंगे।

एक पेड़ मां के नामः  रतलाम के 22 थाने मिलकर करेंगे 1 हजार पौधारोपण, पुलिस अधिकारीयों ने लाईन में 200 पौधे लगाकर की शुरूआत

 बच्चे भावुक और मासूम, बच्चों से कहे उनकी मम्मी के नाम से पौधा लगाए, फिर देखिए उनकी सुरक्षा – एसपी राहुल लोढ़ा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत रतलाम पुलिस ने 200 पौधे लगाकर अभियान में सहभागिता की। जिले के सभी 22 थाने मिलकर कुल 1 हजार पौधो को लगाएंगे। गुरूवार को पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, फोरेंसिक ऑफिसर डॉ. अतुल मित्तल, सीएसपी अभिनव बारंगे, एसडीओपी अभिलाष भलावी, डीएसपी अनिल राय, आरआई मोहन भर्रावत सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 पौधारोपण के दौरान एसपी राहुल लोढा ने कहा की जिस तरह से मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण हमें अभी इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो भविष्य में क्या हाल होंगे। इस पर विचार करते हुए हमें अच्छी वर्षा और भीषण गर्मी से बचाव के लिए पौधे लगाकर उनके वृक्ष हो जाने तक देखभाल करनी होगी। कोशिश करें की हमारे बच्चे इस अभियान से जुड़े और पौधारोपण करे। बच्चे मासूम होने के साथ ही भावनात्मक रूप से सोचते है। बच्चे अपनी मां से बहुत प्यार करते है। उनसे उनकी मम्मी के नाम पर पौधा लगवाकर देखिए फिर देखना एक – एक पत्ती की रक्षा वे कैसे करते है।  

नहीं चली चोरों की चालाकी : 5 महीनों में 15 से ज्यादा चोरियां करने वाला गिरोह सलाखों के पीछे, पुलिस को चकमा देने की हर कोशिश नाकाम

भेरूगढ़ जेल में दोस्त बने आरोपियों की करतूत, मोबाईल लोकेशन का रखते थे ध्यान!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। चोर चोरी करने के लिए आजकल हाईटेक हथकंडे अपनाने में जुट गए है। एक ऐसा ही मामला रतलाम के जावरा में सामने आया है। जहां पुलिस को चकमा देते हुए पिछले 5 महीनों से एक चोर गिरोह चोरियों को अंजाम दे रहा था। यह चोर मोबाइल ट्रेसिंग और सीसीटीवी से बचने के सारे इन्तेजामों के साथ चोरी को अंजाम देते। जिससे पुलिस को इनके पीछे काफी मेहनत करना पड़ी। रतलाम पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए 5 स्पेशल टीम गठित की। चोर गिरोह का एक सदस्य जावरा का है, जो उज्जैन के भेरूगढ़ स्थित सेंट्रल जेल में हत्या के केस में बंद था, इसी दौरान उसकी दोस्ती धार जिले के अन्य कैदियों से हुई थी। जिसके बाद गैंग बनाकर चोरी करने का सिलसिला शुरू हुआ।

शनिवार को एएसपी राकेश खाखा ने जावरा में हुई एक दर्जन से अधिक चोरियों की वारदात का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में किया। कांफ्रेंस में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, सिटी थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन भी मौजूद रहे। एएसपी राकेश खाखा ने बताया पिछले 5 माह से लगातार जावरा में चोरों की गैंग चोरी कर रही थी। जिसे पकड़ने के लिए एसपी राहुल लोढा के निर्देशन में पुलिस की 5 टीमों को लगाया गया। सायबर सेल और सीसीटीवी की मदद से आखिरकार पुलिस ने चोरों को पकड़ा और उनके पास से चोरी किए गए 12 लाख 83 हजार 500 के वाहन, आभूषण सहित वारदात में उपयोग किए जाने वाले औजार जब्त किए। चोर गिरोह के तीन आरोपियों ग्राम भिमाखेड़ी जावरा निवासी बबलू उर्फ राहुल माली (29), धार जिले के काकड़वा थाना टांडा निवासी नवल पिता बनसिंह अलावा(37), नाहवेल थाना बाग निवासी सप्पु पिता मोहन मेहड़ा(24) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों धार जिले के ग्राम नाहावेल निवासी व8 उर्फ रोहित उर्फ रविंद्र पिता मानसिंह मेहड़ा व ग्राम बड़कच निवासी जोतसिंह पिता कोरसिंह डाबर की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस इनसे और भी जगह की गई चोरियों की जानकारी जुटा रही है।

बचने के सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन धराए
एएसपी राकेश खाखा ने बताया चोर गिरोह के सभी आरोपी शातिर तरीके से चोरी को अंजाम देते। यह पहले रैकी करते और सीसीटीवी की निगरानी रखते। अधिकांश जगह इन्होंने सीसीटीवी से बचकर चोरी की। लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत लगाकर आखिरकार इनको ट्रेस किया। जब भी चोरी होती इन लोगों की मूवमेंट और कद काठी से इनको सीसीटीवी में कैच किया। जिसके बाद मोबाइल लोकेशन की मदद ली गई। ये सभी इतने शातिर थे की अपना मोबाइल घर छोड़कर आते जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस ना हो। बबलू उर्फ राहुल रेकी के बाद गिरफ्तार आरोपी नवल को किसी दूसरे के मोबाइल से सूचना देता था। इसके बाद यह चोरी की गैंग धार जिले के अलग-अलग गांव से एकजुट होकर बस से जावरा पहुंचती थी इसके अलावा यह लोग चोरी करने के दौरान दूसरे मोबाइल का उपयोग करते और उसे कुछ समय में बंद कर लेते जिससे इनको ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था। इनको पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई। जिसके बाद आरोपी हाथ लगे। जावरा निवासी आरोपी बबलू माली ने सिमकार्ड के दस्तावेजों में पता भेरूगढ़ जेल का दे रखा है। जिससे पुलिस और भी गुमराह हुई। इसने अपना पता भेरूगढ़ सेंट्रल जेल कैसे करवाया और उस पते का सिमकार्ड लिया इसकी भी जांच की जाएगी।

भेरूगढ़ में हुई दोस्ती, शुरू कर दी रेकी
जावरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश पर टीम गठित कर गैंग की पड़ताल शुरू की गई। जावरा बस स्टैंड पर सीसीटीवी फूटेज और घटनास्थल पर फूटेज जांचने के बाद कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे। इसके आधार पर सबसे पहले जावरा औद्योगिक थाना अंतर्गत ग्राम भीमाखेड़ी निवासी बबलू उर्फ राहुल (29) पिता कन्हैयालाल माली को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने कबूला कि वह पूर्व में हत्या के मामले में भेरूगढ़ जेल में बंद था। जेल में उसकी मुलाकात नवल (37) पिता बनसिंह अलावा निवासी काकड़वा थाना टांडा (जिला धार) से हुई थी। नवल भी एक अन्य हत्या के केस में भेरूगढ़ जेल में था। जमानत पर छूटने के बाद दोनों ने वापस एक-दूसरे से संपर्क किया। इसके बाद बबलू उर्फ राहुल माली जावरा की कॉलोनियों में दिन में रैकी करता। ताले लगे घरों को चिंहित करने के बाद अन्य आरोपियों के साथ रात में  चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस चले जाते थे। काफी समय से हो रही चोरियों की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। इसके लिए पुलिस ने जमीनीस्तर पर घटनास्थल पर प्राप्त सीसीटीवी फूटेज और चोरों की गैंग के मूवमेंट को अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर मूवमेंट को आपस में मिलाया। आरोपियों की कद-काठी और हुलिए के आधार पर पुलिस ने जावरा के ग्राम भीमाखेड़ी निवासी बबलू उर्फ राहुल पिता कन्हैयालाल पर नजर रखना शुरू की। उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अब तक जावरा में 15 चोरी की वारदात धार जिले की चोर गैंग के साथ करना कबूला।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस टीम के एसआई रघुवीर जोशी, हेड कांस्टेबल जाकीर खान ,  मृदंग सातपुते, अजय दुबे, आरक्षक नितिन, ललित जगावत, यशवंत जाट, रामप्रसाद मीणा, जीवन, राधेश्याम, राजेश, अभय, अंतिम, सुरेन्द्र, लक्ष्मण, सोनपाल, स्नेहपाल, दिपेन्द्र, देवन्द्र शर्मा, आकाश, अश्विन, मोहित एवं सायबर सेल के विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही।

ड्रग्स पर जारी है प्रहार : दो अलग-अलग मामले में पति-पत्नी सहित 9 आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख की एमडी जप्त

तस्कर “भाभी” सलाखों के पीछे, महीनेभर में रतलाम पुलिस ने नशे के 29 सौदागरों को दबोचा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिले में बढ़ रही ड्रग्स तस्करी पर पुलिस का एक्शन जारी है। एसपी राहुल लोढा के निर्देशन में अब तक 29 नशे के सौदागर सलाखों के पीछे पहुंच गए है। पुलिस की यह कार्रवाई अब भी लगातार जारी है। पुलिस ने पति पत्नी सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया। यहां तस्करी के लिए महिला का उपयोग होता था जिसे आरोपी भाभी कोड वर्ड का इस्तेमाल कर बुलाते थे। आरोपी “भाभी” और उसका पति मंदसौर का रहने वाला है, भाभी का परिवार नशे के कारोबार के चलते एनडीपीएस एक्ट में पहले से ही जेल में बंद है।

जुलाई माह में हुए जन आंदोलन की तस्वीर

गौरतलब है की शहर के युवा नेता आशीष सोनी द्वारा 9 माह पहले तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के रहते हुए शहर में सर्व समाज, महिलाओं व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर सामुहिक रूप से रैली निकालकर एमडी के नशे के खिलाफ आक्रोश जताया था। जिसके बाद पुलिस गंभीर हुई थी। एसपी बहुगुणा के जाने के बाद एसपी राहुल लोढा ने कमान संभालते हुए एमडी व अन्य नशीले पदार्थों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू की। एसपी राहुल लोढा की कार्रवाई को लेकर जनता व पीड़ित परिवार भी खुश नजर आ रहे है और पुलिस का धन्यवाद दे रहे है। एमडी जैसे घातक नशे ने शहर के कई युवाओं को मौत का रास्ता दिखाया है, जिनके परिवार आज पूरी तरह से बिखर चुके है।

बुधवार को रतलाम एसपी राहुल लोढा ने प्रेस वार्ता कर एमडी ड्रग्स पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो व शहर टीआई जितेंद्रसिंह जादौन भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया की जावरा पुलिस ने एमडी ड्रग्स के दो अलग – अलग मामले में कार्रवाई की है। पहला मामला 2 अप्रैल के है, सूचना मिलने पर जावरा ईदगाह के सामने आमरोड से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र 33 साल नि. सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर व उसकी पत्नी नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र 30 साल के साथ साथ प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा, आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा, फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 लाख रुपये किमत की 60 ग्राम एमडी जप्त की। यह एमडी ड्रग्स तस्करी के लिए महिला को रखते ताकी पुलिस को शक ना हो।आरोपी महिला निलु का परिवार भी एनडीपीएस के मामलो मे मंदसोर जैल मे है बंद । आरोपी कोडवर्ड मे “भाभी” लिखकर महिला निलु का मोबाईल नम्बर सेव रखते थे।

जानकारी देते एसपी राहुल लोढा व सीएसपी दुर्गेश आर्मो

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने जावरा उपजेल के पीछे आमरोड से आरोपी नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा उम्र 25 साल निवासी होलीथडा डग थाना डग जिला झालावाड, नदीम पिता अब्दुल कादर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा,  उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी उम्र 36 साल निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श उम्र 62 साल निवासी नाना साहब का बाग जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम किमती 6 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

आरोपियों की धड़पकड़ व मामले को उजागर करने में जावरा शहर थाना के एसआई रघुवीर जोशी, हेड कांस्टेबल गोपाल परिहार, कांस्टेबल अंतिम चौधरी, राधेश्याम चौहान, राजेश पवार, यशवंत जाट, जीवन विश्वकर्मा, ललीत जगावत,   रामप्रसाद मीणा, महिला आरक्षक अंजना सहित सायबर सेल के मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही।

हत्या का पर्दाफाश: गज्जू और केशव को मारकर फेंका था हाईवे पर, मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

मामला चार दिन पहले मिली दो दोस्तों की लाश का, पुलिस ने किया खुलासा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम कांडरवासा फंटे पर चार दिन पहले दो दोस्तों के शव मिले थे। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे दुर्घटना मान रही थी, लेकिन परिजनों ने जब हंगामा किया तो पुलिस सतर्क हुई और जांच में जुटी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना वाली रात क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल की जानकारी जुटाई। दुर्घटना ग्रस्त कार के मालिक से पूछताछ की। जिसमें एक बाद एक इस मर्डर की कड़ियां खुलती गई। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों दोस्तों को 10 से अधिक हमलावरों ने लाठियों, हॉकियों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। कांडरवासा फंटे पर गुरुवार की रात को गजेंद्र उर्फ राहुल (गज्जू) उम्र 25 वर्ष पिता पूनमचंद डोडिया निवासी अमलेटा और केशव उम्र 29 वर्ष पिता विष्णुलाल गुर्जर निवासी सेमलिया के शव मिले थे। पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन मृतकों के परिजन ने हत्या की आंशका जताते हुए इप्का फैक्टरी के यहां जाम लगाया था। इसके बाद एएसपी मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों को प्रकरण में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था। मंगलवार को एसपी राहुल कुमार लोढा ने प्रेस वार्ता करते हुए हत्या के इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 14 आरोपी फरार है। आरोपियों में सूर्यपाल पिता मदनसिंह पडियार निवासी ग्राम बड़ोदिया, राहुल पिता शंकरलाल जाट निवासी ग्राम रामगढ़ सैलाना, बबलू पिता अमृतलाल गुर्जर निवासी ग्राम बिबड़ोद, शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता रमेश डिंडोर निवासी नामली, अंकित पिता मुकेश कुमावत निवासी नामली, योगेश पिता भवरलाल राठौर निवासी नामली, अभिषेक पिता रणछोड़ जाट निवासी ग्राम धमोत्तर नामली शामिल है। पुलिस फरार 14 आरोपियों की तलाश कर रही है।

ऐसे रची गई थी साजिश
एसपी राहुल लोढा ने बताया की मुख्य आरोपी सूर्यपालसिंह व साथियों ने योजना बनाकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। मृतक केशव व गज्जू बांगरोद में अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गए थे। वहां से आने के दौरान आरोपियों ने ब्लेक क्रेटा कार से बांगरोद से नेगड़दा के बीच मृतकों की बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद हॉकी, फावड़े व गेती से उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों के शव कार में रखकर हाईवे पर फेंक दिए जिससे यह हत्या एक्सीडेंट लगे और वहां से भाग निकले। पुलिस जांच के दौरान सामने आया की आरोपियों का मृतकों से पुराना विवाद था। और बदला लेने की नीयत से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सायबर व अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस रिमांड में है इनसे और भी पूछताछ जारी है। इनके द्वारा आपराधिक गतिविधियों को कारित करने के लिए केसरिया ग्रुप व विश्वास ग्रुप की भी बाते सामने आ रही है। जिन पर भी पुलिस जांच कर रही है।

फरार आरोपी
कान्हा जाट निवासी नेगडदा, दीपक जाट निवासी नेगडदा, प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा, समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा, रोहित कुमावत निवासी नामली, दीपक गेहलोत निवासी नामली, विजय मेट निवासी नामली, सौरभ गेहलोत निवासी नामली, सौरभ मराठा रोंगे जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम, राजाराम चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कला, दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम, चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा, ध्रुव जाट निवासी नामली, भवानसिंह निवासी ग्राम
बड़ोदिया।

नशे का नया कारोबार: खुलेआम बिक रहा था लोकल एनैस्थिसिया इंजेक्शन, रंगे हाथ धराया मेडिकल संचालक

एसपी राहुल लोढा की सख्त चेतावनी, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स रडार पर!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 10 दिनों में पुलिस ने दर्जनभर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे किया। इसी बीच पुलिस ने एक नए नशे के इजात होने की भी जानकारी जुटाई। यह नशा था लोकल एनैस्थिसिया इंजेक्शन का। जो की बाजार में खूलेआम बेचा जा रहा था। एसपी राहुल लोढा ने एमडी, स्मेक जैसी ड्रग के अलावा एक टीम को इसमें भी लगाया। जब पुलिस ने इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पुलिस के आला अफसर भी हक्के बक्के रह गए। एनैस्थिसिया (बेहोश या सुन्न करना) जैसी प्रोसेस के लिए उपयोग में ली जाने वाली ड्रग्स के लिए उसकी मात्रा, समय व स्पेशलिस्ट का होना बहुत आवश्यक है, वरना यह ड्रग आपकी जान ले सकती है। इसके बावजूद कुछ नशेड़ी इसको नशे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। यहां सबसे बड़ा सवाल यही है की आखिर इनके पास इसको लेने की मात्रा का अनुमान कैसे मालूम हुआ और कहां से सीखा गया? रतलाम पुलिस इसी तफ्तीश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने ऐसे ही एक मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए इस मामले को उजागर किया है। पुलिस के पास ऐसे और भी मेडिकल स्टोर्स की सूची है जिन पर कार्रवाई होना बाकी है।

रंगे हाथ धराया मेडिकल संचालक
एसपी राहुल लोढा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार रात को एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी की महू रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर से लोकल एनैस्थिसिया इंजेक्शन को नशे के उपयोग के लिए ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। पुलिस के साथ ड्रग विभाग की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी। एसपी राहुल लोढा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एमडी और ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वाले 18 लोगों को पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया गया है।

फोटो : मामले की जानकारी देते एसपी राहुल लोढा व एएसपी राकेश खाखा

एसपी ने बताया इन लोगों से पूछताछ में जो जानकारी मिली उसमें यह बात भी सामने आई कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोर से अलग-अलग तरह के इंजेक्शन लेकर नशे के आदि लोगों द्वारा उनमें एमडी और ब्राउन शुगर मिलाकर भी नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवाओं को बेधड़क बेचा जा रहा है। जा सकता है, उसे कुछ मेडिकल संचालक नशे के आदि लोगों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। जबकी इस दवा का उपयोग क्लिनिक या हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के अलावा कोई नहीं करता है।

देखिए वीडियो : नशे के सौदागरों को चेतावनी में क्या बोले एसपी

पुलिस ने भेजा अपना ग्राहक
पुलिस ने बुधवार रात को ड्रग विभाग की टीम को साथ में लेकर पुलिस ने महू रोड स्थित सांवरिया मेडिकल दुकान पर कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पहचान युक्त नोट देखकर दुकान पर एनैस्थिसिया इंजेक्शन लेने भेजा। दुकान पर बैठे व्यक्ति भरत राठौड़ ने जब प्रिंट रेट से ज्यादा रुपए लेकर इंजेक्शन दिया तो पुलिस ने ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ दुकान पर कार्रवाई की। ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दुकान का स्टॉक रजिस्टर भी जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी राहुल लोढा ने कहा कि पुलिस के पास और भी कई जानकारियां है, जिसके आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई के दौरान एएसपी राकेश खाखा, ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर, थाना स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव से पहले पुलिस की तैयारी, दो थाना क्षेत्रों से निकला फ्लैग मार्च

CAPF की टुकड़ी के साथ एसपी राहुल लोढा व कलेक्टर राजेश बाथम निकले पैदल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अपनी – अपनी तैयारियां लगभग पुरी कर चुका है। सोमवार को सीएपीएफ की टुकड़ी (CAPF : Central Armed Police Force) व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम व एसपी राहुल लोढ़ा मार्च के साथ पैदल चले। फ्लैग मार्च थाना स्टेशन रोड व थाना औद्योगिक क्षेत्र में निकाला गया।

देखे वीडियो: चुनाव के पहले पुलिस फ्लैग मार्च

एसपी व कलेक्टर के अलावा मार्च में अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, एएसपी राकेश खाखा, एसडीएम संजीव पांडे, सीएसपी अभिनव वारंगे भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा अन्य बलों के जवान स्टेशन रोड थाना परिसर से निकले जो कॉन्वेन्ट तिराहा, आनंद कॉलोनी, मोचिपुरा, हाकिमवाड़ा, महलवाड़ा, मेहन्दीकुई बालाजी मंदिर होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ। एसपी राहुल लोढा ने बताया की चुनाव के मद्देनजर शहर में पुलिस व जनता के बीच संवाद व विश्वास स्थापित हो इसलिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। चुनाव में सफल मतदान के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी है। इस दौरान निगरानी शुदा बदमाशों व गुंडो पर जिलाबदर व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गंभीर मामला : नाक के नीचे थाने से जीप उठा ले गए और होटल व्यापारी को धमकाया, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनकी गैर जानकारी के वाहन थाने से बाहर पहुंच गया। वाहन बाहर पहुंचा मगर हद तो तब हो गई जब दो नशेड़ियों ने एक होटल व्यापारी को वसूली के लिए धमकाया। जिसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंचकर घटनाक्रम बताया और वीडियो बताया तो सब हक्के बक्के रह गए। ऐसे में अब पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था पर कई गंभीर प्रश्न उठना शुरू हो गए है। एक बड़ा सवाल यह भी है की आखिर यह सब कैसे हुआ? पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घटनाक्रम को लेकर एएसपी राकेश खाखा ने पुलिस की और से सफाई भी पेश की है। व्यापारी की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी हरीश पिता नानकराम चौथयानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार उसकी स्टेशन रोड पर होटल है। 14- 15 जनवरी की रात करीब 1:00 बजे फरियादी अपनी होटल के काउंटर पर बैठा था, तभी स्टेशन रोड थाना पुलिस का मोबाइल वाहन (जीप) सायरन बजाते हुए स्टेशन की और गया। पुलिस वाहन वापस पलट कर फरियादी की होटल के सामने आकर रुका। फरियादी के अनुसार पुलिस वाहन चला रहे चालक ने सायरन बजाकर उसे वाहन के पास बुलाया और बोला कि तुम लोगों ने दुकान अभी तक क्यों खोल रखी है।इसके बाद चालक ने फरियादी से शराब पीने के लिए रुपए भी मांगे। फरियादी ने जब चालक से सवाल किया तो उसने कालर पकड़कर चाटा मार दिया।

फरियादी के अनुसार चालक ने वाहन के पास की सीट पर बैठे व्यक्ति की और इशारा कर बोला की साहब साथ में बैठे हैं और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। चालक ने अभद्रता करते हुए गलियां भी दी। इस दौरान मौके पर और लोग भी आ गए थे। लोगों के विरोध के बाद आरोपी गाड़ी लेकर चला गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इमरान और उसके साथी के खिलाफ धारा 327, 323, 294,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

थाने का वाहन अधिग्रहित किया हुआ है। आरोपी इमरान पूर्व में इस वाहन का चालक रह चुका है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की जा रही है। आरोपी पुलिस वाहन थाने से कैसे लेकर गया इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी है। – राकेश खाखा, एएसपी –  रतलाम पुलिस