हत्या या दुर्घटना: संदिग्ध अवस्था में मिली दो युवकों की लाश, परिजनों ने किया हाइवे जाम

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

दोनों युवक थे गहरे दोस्त, एक कि होना थी अप्रैल माह में शादी


पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। नामली थाना अंतर्गत कांडरवासा फंटे के समीप संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रात करीब 2 बजे हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को 2 शव डिवाइडर के समीप पड़े मिले। शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। वहीं मृतकों के परिजन हत्या होने की आशंका जता रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल लोढा ने फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अतुल मित्तल को जांच के लिए भेजा है। पीएम कर शव सौंपने के बाद निष्पक्ष जांच के की मांग को लेकर परिजनों ने इप्का के पास हाइवे जाम कर दिया। उनकी मांग है की एसपी खुद आकर उनकी बात सुने। फिलहाल पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है। हाइवे के दोनों और लंबा जाम लग गया है।

नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार गुरुवार देर रात मृतक केशव पिता विष्णु गुर्जर (29) निवासी सेमलिया व उसका दोस्त राहुल उर्फ गज्जू पिता पूनमचंद डोडिया (30) निवासी अमलेटा गांव पलदुना से दोस्त के जन्मदिन से लोट कर आ रहे थे। दोनों दोस्त बाइक पर थे। इसी दौरान हादसे में दोनों की जान चली गई। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। वहीं दोनों की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिजन व साथी मेडिकल पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

हाइवे पर लगा लंबा जाम

दोनो कॉलेज से गहरे दोस्त
केशव और गज्जू कॉलेज समय से गहरे दोस्त थे। इनका जुड़ाव सुनील सूर्या गैंग से था। कुछ माह पूर्व ही सैलाना में एक ढाबे से मारपीट के एक मामले में दोनों जेल से छूटकर आये थे। झगड़ों व गैंगवार के चलते परिजनों और साथियों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक गज्जू की कुछ दिनों बाद अप्रैल माह में शादी थी। जिसकी तैयारी चल रही थी। मृतक के साथियों के अनुसार जेल से छूटने के बाद दोनों दोस्तों ने आपराधिक गतिविधियां छोड़कर सामान्य जीवन शुरू किया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *