
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। पैलेस रोड स्थित शहर के प्रसिद्ध और प्राचीन श्री नित्य चिंताहरण गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव के पहले मंदिर के सामने की सड़क के खोदे जाने से भक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। समिति ने भी आक्रोश जताते हुए गणेशोत्सव के पहले रोड बनाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद मीडिया के माध्यम से बात जिम्मेदारों तक पहुंची। जिसके बाद 2 दिनों के भीतर रोड का काम पूरा हो गया। क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास ने बताया की ठेकेदार को पूर्व में ही निर्देशित कर दिया था। जिसके बाद भी उसने काम शुरू नहीं किया। मामला संज्ञान में आते ही तुरंत ठेकेदार को बुलाया और काम शुरू करवाया। अपनी निगरानी में रोड कार्य पूरा करवाया। अब रहवासियों और मंदिर पर आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी।
मंदिर समिति के जनक नागल ने बताया की मंदिर के सामने रोड खोदे जाने से तालाब जैसी स्थिति बन गई थी। मंदिर के मुख्य द्वार से पैदल आने जाने तक का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। गणेश उत्सव के अवसर पर भगवान श्री को स्वर्ण बर्क का चोला चढ़ाया जाता है, भव्य पांडाल और मूर्ति स्थापना के साथ साथ मंदिर के अंदर और बाहर दुर दुर तक लाईट, फ्लावर और टेंट का डेकोरेशन किया जाता है। प्रतिदिन करीब आठ से दस हजार भक्त भगवान श्री के दर्शन एवं प्रसादी प्राप्त करने को आते हैं। नागल ने कहा कि मंदिर के सामने की सड़क के खोदे जाने से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और गणेश उत्सव की तैयारियों में बाधा आ रही थी। अब तेज गति से रोड का कार्य पूरा किया गया है। जिसके लिए शहर के महापौर प्रहलाद पटेल व क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र व्यास सहित जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद देंगे। मंदिर पर साज सज्जा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।