Sanjeev Khanna New Chief Justice:  जस्टिस संजीव खन्ना होंगे भारत के नए चीफ जस्टिस, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Sanjeev Khanna New Chief Justice: जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर, 2024 को भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को पदमुक्त होंगे। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने संविधान द्वारा दी गई शक्ति का उपयोग करते हुए उनकी नियुक्ति की है।

जस्टिस संजीव खन्ना का करियर प्रोफाइल
जस्टिस संजीव खन्ना का कानूनी करियर प्रतिष्ठित रहा है। उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण कराकर अपने करियर की शुरुआत की। शुरुआत में दिल्ली की जिला अदालतों में काम किया और बाद में दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। उन्होंने संवैधानिक कानून, कंपनी कानून, आपराधिक कानून और मध्यस्थता में अनुभव हासिल किया। 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने और 2006 में स्थायी जज नियुक्त हुए।

मुख्य फैसले जिनसे चर्चा में आए
जस्टिस संजीव खन्ना कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए जाने जाते हैं:

– लोकतांत्रिक भागीदारी के समर्थक: उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
 
– पीएमएलए मामलों में विचार: जस्टिस खन्ना ने पीएमएलए कानून के तहत देरी को जमानत का वैध आधार माना। वह इस समय पीएमएलए प्रावधानों की समीक्षा करने वाली पीठ के अध्यक्ष भी हैं।

– ईवीएम और वीवीपैट सत्यापन: अप्रैल 2024 में ईवीएम में 100% वीवीपैट सत्यापन के अनुरोध को उन्होंने अस्वीकार किया था, जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की सटीकता सुनिश्चित करने के कदमों की पुष्टि हुई।

– अनुच्छेद 370 और चुनावी बॉन्ड योजना: इस साल, जस्टिस खन्ना उस पांच-न्यायाधीशीय पीठ का हिस्सा थे, जिसने चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक घोषित किया और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखा।

जस्टिस खन्ना के ये फैसले उनकी न्यायिक समझ और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Ratlam News: बाजार में निकलने से पहले जान ले ये खबर वरना होना पड़ेगा परेशान, दीपावली से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मध्य स्थित बाजारों में बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए रतलाम पुलिस ने यातायात डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्था की योजना जारी की है। यह योजना 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए सरल और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। आप भी बाजार आने से पहले इस व्यवस्था को जरूर जान ले। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डायवर्सन मैप


रूट डायवर्शन प्लान
त्योहार के दौरान नाहरपुरा चौराहा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, माणकचौक, न्यू क्लाथ मार्केट, गणेश देवरी, नीमचौक, और तोपखाना सहित कई क्षेत्रों में चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और मैजिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

नो व्हीकल जोन
लक्ष्मीजी का मंदिर, माणकचौक थाना, नोलाईपुरा, जमनालाल स्वीट्स से माणकचौक चौराहा, साहूबावडी, और भुट्टा बाजार गली तक के रास्ते को भी नो व्हीकल जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।

वन वे (एकांकी मार्ग) व्यवस्था
घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा चौराहा से डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार, चौमुखी पुल से गणेश देवरी और चाँदनी चौक से चौमुखी पुल तक एकांकी मार्ग व्यवस्था लागू की गई है, यानी इन मार्गों पर वाहनों को एक ही दिशा में जाने की अनुमति होगी।

वाहन पार्किंग व्यवस्था
भीड़भाड़ से बचने और यातायात को सुगम बनाने के लिए रतलाम पुलिस ने कई स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चयन किया है। धनजीबाई का नोहरा – दोपहिया वाहन पार्किंग। ईदगाह के पास (सुतारों का वास)- दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। आजाद चौक (चाँदनी चौक के अंदर) – दोपहिया वाहन पार्किंग। डॉ. देवीसिंह की गली – दोपहिया वाहन पार्किंग। चौडावास, रामगढ़ – दोपहिया वाहन पार्किंग। काशीनाथ का नोहरा – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। अमृतसागर तालाब के किनारे – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग।

यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस रतलाम ने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे चार पहिया वाहनों को बाजार क्षेत्र में लेकर न आएं और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। नियमों का पालन न करने पर वाहनों को क्रेन से टो किया जा सकता है।

Ratlam News: रतलाम पुलिस की क्राइम मीटिंग हुई, एसपी ने 26 पॉइंट दिए जिन पर होगी पुलिसिंग

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक यानी क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की कानून व्यवस्था और अपराधों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी त्योहारों जैसे धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए।

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। इनमें थाना क्षेत्र में नियमित गश्त, अवैध गतिविधियों पर सख्ती, असामाजिक तत्वों पर नजर, धोखाधड़ी और गंभीर अपराधों का त्वरित समाधान, और स्थायी वारंटियों की धरपकड़ शामिल है। एसपी ने थाना प्रभारियों व स्टाफ के लिए 27 पॉइन्ट तैयार किए है। जिसके अनुसार पुलिसिंग होगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी एसपी ने कही।

समीक्षा बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी


अपराधियों की निगरानी और कानून व्यवस्था की सख्ती
बैठक में एसपी ने जोर देकर कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे और अवैध गतिविधियों जैसे शराब, जुआ, सट्टा, और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने खुले में शराब पीने वालों और असामाजिक तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम बेहद त्वरित होना चाहिए। चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष गश्त करने के निर्देश भी दिए गए।

दीपावली के लिए विशेष निर्देश
दीपावली के दृष्टिगत एसपी ने पटाखा विक्रेताओं की बैठक कर सुरक्षा निर्देश देने का आदेश दिया। इसके अलावा, पुलिस को त्योहारों के दौरान गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, महिला संबंधी अपराधों का 60 दिन के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
एसपी ने कहा कि नारकोटिक्स अपराधियों के खिलाफ संपत्ति अटैच की जाएगी और गोवंश तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडिशनल एसपी रतलाम राकेश खाखा समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

इन 27 बिंदुओं को करवाया नोट डाउन
1. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे।
2. अवैध गतिविधियों शराब, जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जाए।
3. खुले में शराब पीने वालों, असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।
4. धोखाधड़ी के गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
5. छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। किसी भी सूचना पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम त्वरित होना चाहिए।
6. स्थाई वारण्टी-गिरफ़्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए।
7. थाना स्तर पर पेट्रोल पंप संचालकों, एटीएम बैंक के सुरक्षाकर्मियों, मंदिर समिति पुजारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक समझाइश प्रदान करेंगे।
8. थाना क्षेत्र के होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स की नियमित चेकिंग की जाए।
9. थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन की नियमित चेकिंग करेंगे।
10. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त में विशेष सतर्कता बरतेगे।
11. थाना क्षेत्र में अवैधानिक लाउड स्पीकर के उपयोग पर कार्यवाही करेंगे।
12. थाना क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यापारियों, मुसाफिरों, संदिग्ध फेरी वालों आदि पर निगरानी रखेंगे।
13. थाने पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का कैंप लगाकर शीघ्रता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करेंगे।
14. दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखा विक्रेताओं की बैठक लेकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देगे।
15. महिला संबंधी अपराधों का पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 60 दिवस के भीतर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
16. चोरी एवं लूट के पुराने ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर क्षेत्र में पुलिस की गश्त एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने की समझाइश दी जाए।
17. गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करेंगे।
18. नारकोटिक्स के अपराधों स फि मा की कार्यवाही कर संपत्ति अटैच करेंगे। आरोपियों का डोजियार तैयार करेंगे।
19. गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करेंगे। गोवंश के 10 वर्ष तक के पुराने आरोपियों पर निगरानी रखेंगे।
20. नशे में वाहन चलाने वालों विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
21. थाने पर प्राप्त होने वाले चरित्र सत्यापन के आवेदनों का 15 दिवस के भीतर निराकरण करेंगे।
22. थाना क्षेत्र के घरेलू नौकरों, किरायेदारों की जानकारी रखेंगे।
23.थाना क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों की नियमित चेकिंग करेंगे।
24. आपराधिक प्रवृत्ति में शामिल रहने वाली गैंग सांसी, पारदी, कंजर की क्षेत्र में आवाजाही पर निगरानी रखेंगे।
25. नाबालिक बालिकाओं की दस्तयबी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
26. सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के आसूचना संकलन को और मजबूत करे।

Ratlam News : नगर निगम की फायर ब्रिगेड से हो रही थी सड़क की सफाई, किसी ने वायरल कर दिया वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News : गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर नगर निगम की फायर लॉरी का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो संत रविदास चौक (करमदी रोड) का है। जिसमें नगर निगम की फायर लॉरी व कर्मचारियों पर निजी ठेकेदार के लिए काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि नगर निगम की फायर लारी से सड़क पर बने डिवाइडर की तरी की जा रही है, जबकी यह सड़क निजी ठेकेदार द्वारा बनाई गई है। वीडियो पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहै है। इस मामले में पब्लिक वार्ता ने जब पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला।

देखिए वायरल हुआ वीडियो



संत रविदास चौक से करमदी तक सड़क निर्माण का काम पीडब्ल्युडी का है। जिसे प्राइवेट फर्म रामेश कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। क्षेत्र के भाजपा पार्षद अक्षय संघवी ने बताया की फायर लॉरी का उपयोग किसी निजी ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा था। वहां सड़कों की साफ – सफाई के लिए बुलाया गया था।नागरिकों ने शिकायत की थी की दिवाली का त्योहार है आसपास बहुत धूल हो रही है। इसलिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फायर लॉरी व मशीन इसलिए भेजी गई थी। किसी ने गलत जानकारी देकर वीडियो वायरल कर दिया। मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के रुपेश पिरोदिया से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

वीडियो के बाद जारी किए निर्देश
हालांकी वीडियो के वायरल होने के बाद पीडब्ल्युडी के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह ने कांट्रेक्टर रूपेश पिरोदिया से जवाब मांगा है। उन्होंने बताया की आगे भविष्य में इस प्रकार से कोई काम ना हो, इसके लिए जिले के सभी एसडीओ व कांट्रेक्टर को दिशा निर्देश जारी किए है। यदी ऐसा कोई कार्य पाया जाता है तो संबंधित फर्म व कांट्रेक्टर पर उचित वैधानिक कार्रवाई होगी।

Ratlam News: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा DPK ज्वेलर्स का आंगन, होगी कार्रवाई या रसूख आएगा आड़े!

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News : शहर में दिवाली के त्योहार की रौनक बनी हुई है। ऐसे में बड़े – बड़े दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रहे है। शहर के मुख्य सराफा बाजार चांदनी चौक में डीपीके ज्वेलर्स (DPK Jewellers) द्वारा बिजली कंपनी को चुना लगाया जा रहा है। ऐसे में अब क्या कार्रवाई होगी यह एक बड़ा सवाल है। कई बार देखने में आया है की राजनीतिक पहुंच व रसूख के चलते DPK ज्वेलर्स जैसे बड़े – बड़े कारोबारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। शिकायतों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। रतलाम सहित पूरे मध्यप्रदेश में नियम व कायदे छोटे व्यापारियों व गरीब लोगों पर ही अमल किए जाते है।

दरअसल इस लग्जरी ज्वेलरी शॉप के उदघाटन के दौरान मुख्य सड़क पर विद्युत सज्जा की गई है। दिलचस्प बात यह है की पब्लिक वार्ता ने जब पड़ताल की तो मालूम हुआ की इस साज – सज्जा का विद्युत कनेक्शन शासकीय बिजली पोल से लिया हुआ है, जो की अवैध है। नियमानुसार सड़क या अन्य सार्वजनिक स्थल पर विद्युत साज – सज्जा के लिए विद्युत विभाग द्वारा अलग से मीटर कनेक्शन जारी किया जाता है। लेकिन अपने रसूख का दुरुपयोग कर खुलेआम DPK ज्वेलर्स द्वारा नियम व कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आपको बता दे उक्त ज्वेलरी शॉप डीपी ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक यूनिट है। डीपी कटारिया ग्रुप उद्योग जगत में जाना पहचाना नाम है। इनका मासिक टर्न ओवर करोड़ो में होता है। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख कर खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है।

इस तरह लिया जा रहा है शासकीय पोल से अवैध विद्युत कनेक्शन।


जांच कर करेंगे उचित कार्रवाई
मामले में बिजली कंपनी के अधिकारी जेई प्रवीण धाकड़ का कहना है की उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। मौके पर विजिलेंस टीम भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं विजिलेंस अधिकारी एई हीरेन्द्र फुलबन्दे ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की बात कही।

जेल और जुर्माने का है प्रावधान
एडवोकेट मंथन मुसले के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत अधिनियम के अंतर्गत, सरकारी पोल या अन्य विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करना एक गंभीर अपराध माना जाता है। इस पर कार्रवाई भारतीय विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत की जाती है।
विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 और 138 के अनुसार निम्न प्रावधान है:

1. धारा 135: बिजली चोरी करने पर – जैसे कि तारों को काटना, अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करना, या विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ करना। इसके तहत दोषी व्यक्ति को आर्थिक दंड और कारावास की सजा हो सकती है। जुर्माना और सजा बिजली की चोरी की मात्रा और अपराध की गंभीरता के अनुसार तय की जाती है। पहली बार अपराध होने पर 3 साल तक की सजा या भारी जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।


2. धारा 138: विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ करने पर – इसमें किसी भी प्रकार से विद्युत उपकरणों (जैसे मीटर, पोल, तार आदि) को नुकसान पहुंचाना, छेड़छाड़ करना या उसकी कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप करना शामिल है। इसके तहत दोषी व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उसे सजा दी जा सकती है।

इन धाराओं के अंतर्गत, बिजली कंपनी की टीम और पुलिस द्वारा जांच की जाती है, और प्रमाणित पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाती है।

Ratlam News: जनजाति गौरव दिवस पर जनजाति विकास मंच ने पटेल सम्मेलन आयोजित किया

सैलाना- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जनजाति विकास मंच, सैलाना विकास खंड द्वारा गांव के पटेलों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भव्यता से मनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मांगीलाल खराड़ी ने भगवान बिरसा मुंडा और जनजातीय परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी महानता का विस्तार से वर्णन किया।

इस अवसर पर सैलाना के अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भारत माता, भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने पटेलों के अधिकारों पर चर्चा करते हुए गांवों में शांति और एकता बनाए रखने की अपील की।

L

जिला सह कार्यवाहक मोहन राणा ने समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया। इसके अलावा, जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी ने जनजाति गौरव दिवस के महत्व को रेखांकित किया। तहसील संयोजक कैलाश भगत ने अपने वक्तव्य में ग्रामीणों को नशामुक्ति और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जागरूक किया।

पेसा जिला समन्वयक दिनेश वसुनिया ने पेसा कानून की विशेषताओं, रुढ़िवादी परंपराओं और पारंपरिक ग्राम सभाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने गांवों में कानून की जागरूकता बढ़ाने के लिए पटेलों से आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सैलाना ब्लॉक समन्वयक रतनलाल चरपोटा ने किया, जबकि ग्राम पंचायत कागसी के सरपंच समरथ भाभर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए पटेलों ने हिस्सा लिया।

Ratlam News: रजत वर्ष में प्रवेश करेगा खेल चेतना मेला, भव्य आयोजनों की तैयारियों के लिए हुई बैठक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में इस वर्ष खेल चेतना मेला अपने 25वें संस्करण में रजत जयंती के अवसर पर भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 20 से 23 दिसंबर 2024 तक रतलाम में विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगा। खेल मेले की तैयारियों को लेकर खेल सलाहकार, संयोजक, सहसंयोजक और प्रशिक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें खेल मेले को व्यापक रूप में आयोजित करने की योजना बनाई गई।

अभिभावकों और स्कूलों से आह्वान
खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप की ओर से सभी अभिभावकों, स्कूल संचालकों और प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।

खेल मैदानों और व्यवस्थाओं की तैयारियां
समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि बैठक में खेल प्रशिक्षकों से उनकी खेल सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही खेल मैदानों को समय पर तैयार करने, बिजली-पानी, खेल सामग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धाएं निर्धारित समय पर शुरू की जाएंगी और आयोजन से पहले सभी खेल मैदानों की समीक्षा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

खेल चेतना मेला का आयोजन
इस वर्ष के आयोजन में रतलाम के सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेल चेतना मेले में 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चों की भागीदारी होगी। स्पर्धाएं नेहरू स्टेडियम, अंबेडकर खेल मैदान, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट, काश्यप सभागृह, विधायक सभागृह, संतकंवरराम नगर, और लॉ कॉलेज सहित विभिन्न मैदानों पर आयोजित होंगी। इनमें योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग और शरीर सौष्ठव जैसी खेल स्पर्धाएं शामिल होंगी।
बैठक में खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, सलाहकार समिति के अशोक जैन लाला, अजीत छाबड़ा, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा सहित प्रमुख खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Special train: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अहमदाबाद, वडोदरा से दानापुर, बनारस और गया के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर, अहमदाबाद से बनारस और वडोदरा से गया के लिए विशेष किराए पर त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 25 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 09461/09462 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 
गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 08:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (14:40/14:50), नागदा (15:53/15:55), उज्जैन (17:25/17:35) और मक्सी (18:59/19:01) होते हुए रविवार को 16:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 21:55 बजे दानापुर से रवाना होकर मंगलवार को 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल
गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात 22:40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को रतलाम मंडल के दाहोद (02:26/02:28), रतलाम (04:20/04:25), नागदा (05:12/05:14) होते हुए गुरुवार सुबह 04:05 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बनारस से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार शाम 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09115/09116 वडोदरा-गया-वडोदरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को वडोदरा से 00:45 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के दाहोद (02:50/02:52), रतलाम (05:00/05:10), नागदा (05:50/05:52), उज्जैन (07:10/07:15) और मक्सी (08:00/08:02) होते हुए बुधवार सुबह 07:00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09116 गया-वडोदरा स्पेशल बुधवार को गया से 10:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यात्री अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।