मुरैना- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नाऊडांडा गांव में 18 वर्षीय युवती को उस समय सांप ने डस लिया जब वह खुद तीन टुकड़ों में कट चुका था। इस विचित्र और भयावह घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, होरीलाल कुशवाह की बेटी भारती घर पर पशुओं के लिए चारा काट रही थी। दराते से चारे के साथ ही एक जहरीला सांप भी कट गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। बताया जा रहा है कि जैसे ही सांप का मुंह वाला हिस्सा जमीन पर गिरा, उसने मौके पर मौजूद भारती को डस लिया।
युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिवारजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक करवाने लगे। काफी देर तक देसी इलाज चलता रहा, लेकिन हालत और बिगड़ गई। जब भारती को सबलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि सांप का शरीर कट जाने के बाद भी उसका सिर कुछ समय तक सक्रिय रह सकता है और डसने में सक्षम होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं में तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट ही जीवन बचा सकता है, झाड़-फूंक नहीं।