Ratlam News: रतलाम में शराब दुकान पर चोर का आतंक: 11 मिनट में 40 हजार पार, कैमरे के सामने की अश्लील हरकतें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बरबड़ रोड पर स्थित शराब दुकान में रविवार देर रात एक चोर ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दे दिया। महज 11 मिनट में आरोपी ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसते हुए करीब 40 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया, इतना ही नहीं, कैमरे की तरफ देखकर अश्लील हरकतें भी कीं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वीडियो देखे

सुबह खुलासा होने पर मचा हड़कंप
सोमवार सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे और रात में गिनकर रखी गई रकम नहीं मिली, तो चोरी का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी रात करीब 2:48 बजे दुकान में घुसा और 2:59 बजे बाहर निकला। यानी महज 11 मिनट में वारदात पूरी कर ली।

पहचान हुई, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रघुवीर सिंह निवासी बाजेड़ा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि चोर की पहचान कर ली गई है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया है।

दिन में की थी रैकी, रात में तोड़ दिया शटर
जांच में सामने आया कि आरोपी युवक दिन में ही दुकान के आसपास दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। रात में जैसे ही सेल्समैन दुकान बंद कर गया, चोर ने मौके का फायदा उठाया। उसने लोहे की चद्दर दबाकर अंदर घुसते हुए खोखों में रखी नकदी और सिक्के तक समेट लिए। जाते-जाते कैमरे की ओर देखकर भद्दी हरकतें भी कीं, जो रिकॉर्ड हो गईं।

निराला नगर चोरी मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग

निराला नगर में रविवार को हुई बड़ी चोरी की वारदात में भी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और टीआई सत्येंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में तीन टीमों ने रातभर सर्च अभियान चलाया। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 10 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने चारों चोरों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश में टीमें रवाना हो चुकी हैं। शनिवार-रविवार की रात को हरदीप सिंह खनूजा के सूने मकान से करीब 6 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप और सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram