
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: श्रीराम एवं हनुमान प्रखंड के संस्कार सप्ताह के अंतर्गत बजरंग दल द्वारा रविवार को “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हनुमान ताल से दौड़ का शुभारंभ शहर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया द्वारा किया गया। दौड़ मुख्य मार्ग से होते हुए राम मंदिर पर संपन्न हुई।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। सभी कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला मंत्री गौरव शर्मा, सह मंत्री अक्षय गोमे, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशु टाक, जिला सुरक्षा प्रमुख सोहम कटारिया, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, जिला सह गोरक्षा प्रमुख दीपक प्रजापत, जिला विशेष संपर्क प्रमुख मनोज पवार, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, जिला बाल उपासना प्रमुख लखन वर्मा, प्रखंड और खंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला बैठक हुई संपन्न
विश्व हिंदू परिषद जिला रतलाम की मासिक जिला बैठक शनिवार को नामली में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत भारत माता और राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। बैठक में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में आगामी नशा मुक्ति अभियान के तहत रतलाम जिले के 9 प्रखंडों में कार्यकर्ताओं द्वारा “रन फॉर हेल्थ” दौड़ के आयोजन की योजना बनाई गई। इसके साथ ही शौर्य संचलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. शंकर सिंह सोलंकी सहित विभाग, जिला और प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।