
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में आयोजित कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी के 26वें संस्करण का आयोजन आईटीआई खेल परिसर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए तीन मुकाबले रोमांचक रहे।
पहला मुकाबला:
पहला मैच फाइट क्लब और कोहिनूर के बीच खेला गया। कोहिनूर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरा मुकाबला:
दूसरा मुकाबला SK 11 और वंदे मातरम के बीच खेला गया। SK 11 ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा श्री अजय तिवारी रहे।
तीसरा मुकाबला:
तीसरे मैच में बाबू 11 और फाइनेंस 11 के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बाबू 11 ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की। इस मैच के मुख्य अतिथि जयस संरक्षक और सेलाना के नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉ. अभय ओहरी एवं जयस युवा नेता व शहर अध्यक्ष दीपक निनामा रहे।
स्पर्धा के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्री अजय गोमे और संरक्षक श्रीनिवास राव जाधव पहलवान हैं। मैच में अंपायरिंग मोहन और बंटी मरमट ने की, जबकि कमेंट्री का जिम्मा गोविंद मालवीय ने संभाला।
कल के मुकाबले:
कल का पहला मुकाबला सुबह 9:30 बजे सागर 11 और जवाहर स्पोर्ट्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच रिलायबल और ब्रदर के बीच, जबकि तीसरा मुकाबला श्री 11 और अंबर के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें।