
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार विद्युत एवं यांत्रिकी सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी अक्षय संघवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुशंसाएं की गईं।
बैठक में मोबाइल कंपनियों द्वारा अवैध रूप से विद्युत पोल और सेंटर लाइट पोल पर केबल डालने का मुद्दा उठाया गया, जिसे अनुचित मानते हुए कंपनियों को नोटिस जारी करने की सिफारिश की गई। साथ ही, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नए विद्युत पोल लगाने की जानकारी तत्काल नगर निगम को देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
समिति ने यह भी सिफारिश की कि लाइट चेकरों द्वारा लापरवाही के मामले में कितने नोटिस जारी किए गए हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्थान पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती करने की अनुशंसा भी की गई।
बैठक में समिति प्रभारी अक्षय संघवी के साथ शक्तिसिंह राठौर, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती हीना मेहता, फकरूद्धीन मंसूरी, कार्यपालन यंत्री एवं समिति सचिव राहुल जाखड़, उपयंत्री बृजेश कुशवाह, मनीष तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।