
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। रतलाम 21 सितम्बर। 17 से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार 20 अक्टूबर शनिवार को देहली पब्लिक स्कूल में स्वच्छता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को 4 प्रकार के कचरे के पृथक्कीकरण करने व गीले कचरे से घर में ही खाद बनाने की विधि से अवगत कराया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का अमृत सागर झोन में सम्मान किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत आज विभिन्न गतिविधियों को आयोजन
रतलाम 21 सितम्बर । 17 से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज 22 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे त्रिवेणी मेला ग्राउण्ड में एक पेड़ मॉं के नाम, वार्डवार सफाई मित्रों का सम्मान व शासकीय योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाये जाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत 19 सितम्बर बुधवार को आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।