गायत्री परिवार रतलाम द्वारा सामूहिक श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम सम्पन्न

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। पितृ पक्ष के अवसर पर गायत्री परिवार रतलाम द्वारा सिद्ध बड़बड़ हनुमानजी मंदिर, सैलाना रोड पर रविवार, 22 सितंबर 2024 को सामूहिक श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 61 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अपने पितरों के मोक्ष की कामना के साथ श्राद्ध तर्पण की विधि संपन्न की। गायत्री परिवार के आचार्य नरेंद्र पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमानों से तर्पण संस्कार करवाया, जिसमें पितरों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। इस आयोजन में महिला आचार्य प्रेमलता साहू ने सहायक की भूमिका निभाई, जबकि वरिष्ठ परिजन डीपी चौधरी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

गायत्री परिवार के सदस्य जैसे जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, अर्जुनसिंह चौहान, मदनमोहन साहू, महेश गोयल, गोपाल सिंह तोमर, महेश चौहान, दलबीर चौधरी, श्यामलाल भावसार, श्रवणकुमार भावसार, किशोर चौधरी, शिवपाल छपरी, परितोष जोशी, लालशंकर पाटीदार और महिला मंडल की वीणा पाठक एवं मधुबाला हीरे ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

आने वाले तर्पण कार्यक्रम

गायत्री परिवार द्वारा हर साल पितृ पक्ष के दौरान नि:शुल्क सामूहिक तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 29 सितंबर को कालिका माता मंदिर धर्मशाला में और 1 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ डोंगरेधाम शंकरगढ़ में तर्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 2 अक्टूबर को ग्राम रानीसिंग में माही नदी के तट पर भी सामूहिक तर्पण कार्यक्रम होगा।

जावरा में गायत्री शक्तिपीठ लालागली पर प्रतिदिन तर्पण संस्कार हो रहे हैं। वहीं, 29 सितंबर को ग्राम रिंगनोद के पास मिंडाजी संगम तीर्थ स्थल पर भी सामूहिक तर्पण संस्कार का आयोजन किया जाएगा, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति की उम्मीद है।इच्छुक श्रद्धालु निकटतम गायत्री मंदिर अथवा गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट से संपर्क कर इन आयोजनों में भाग ले सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *