मौत का पूल : डॉल्फिन स्विमींग पूल के संचालक विजयशंकर पांडेय सहित 2 पर हुई FIR, मामला 10 दिन पहले युवक के डूबने का

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

बगैर परमिशन और सुरक्षा संसाधनों के खुलेआम संचालित हो रहे जिले में और भी वाटर पार्क और स्विमिंग पूल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्विमिंग पूल में 10 दिन पहले एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने अपनी जांच के बाद स्विमिंग पूल के संचालक, ट्रेनर और मृतक के दोस्त के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आपको बता दे 19 मई की दोपहर करीब 4 बजे अनिकेत (18) पिता दिनेश तिवारी निवासी पटेड़ा थाना मौरावा (जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश) हाल मुकाम ब्राह्मणों वास अपने तीन दोस्तों पीयूष पिता प्रवीण, हर्ष पिता गणेश और तुषार पड़ियार लोहार रोड के साथ डॉल्फिन स्विमिंग पूल गया था। वह पूल से बाहर आकर बैठा ही था कि एक अन्य युवक के छलांग लगाने के दौरान अनिकेत के चेहरे पर पैर टकरा गया। इससे अनिकेत पानी से भरे पूल में गिर गया। पानी में गिरने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। वहां पर ट्रेनर भी खड़े रहते हैं, लेकिन युवक की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाती है। करीब 6 मिनट 20 सेकंड बाद उसे बाहर निकाला जाता है। तब तक उसकी मौत हो जाती है।

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले में जांच के बाद स्विमिंग पुल संचालक विजय शंकर पांडे पिता ओमप्रकाश पांडे, ट्रेनर कमल टाक पिता फूलचन्द्र टाक निवासी कोमलनगर रतलाम एवं दोस्त पीयूष कुमावत पिता प्रवीण कुमावत निवासी ब्राह्मणों का वास के खिलाफ 304 ए, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों की लापरवाही से अनिकेत की मौत डूबने से मौत हुई है।

बगैर परमिशन और ट्रेनिंग के हो रहा संचालन!
घटना के बाद जब पुलिस ने जांच की तो यह तथ्य सामने आए की डॉल्फिन का संचालक विजय शंकर पांडेय बगैर नगर निगम की अनुमति के पूल संचालित कर रहा था। यहां तक की उसके यहां जो ट्रेनर या सेफ्टी गार्ड थे उनके पास भी ट्रेनिंग कोर्स संबंधि कोई सर्टिफिकेट नहीं था। इसके अलावा जिले में संचालित अन्य वाटर पार्क व स्विमिंग पूल भी बगैर अनुमति या सेफ्टी संसाधनों के संचालित हो रहे है। जिनके सुरक्षा मानकों की जांच भी बहुत जरूरी है। युवक की मौत के बाद प्रशासन ने डॉल्फिन के अलावा अन्य संचालित वाटर पार्क या पूल की जांच निर्देश नहीं दिए है। सभी वाटर प्ले जोन मनमर्जी के मुताबिक और बगैर सेफ्टी के संचालित किए जा रहे है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *