पानी की केन में दारू: शराब की होम डिलिवरी करने वाला चढ़ा आबकारी के हत्थे, शीतल आरओ प्लांट पर दबिश

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. सिद्दीकी के निर्देशन में टीम की कार्रवाई

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आबकारी विभाग की टीम ने शहर के कस्तूरबा नगर में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी। आरोपी द्वारा फोन पर ऑर्डर लेने के बाद संबंधित पते पर शराब डिलीवर की जाती थी। इसमें आरओ प्लांट में उपयोग की जाने वाली पानी की केन का उपयोग किया जा रहा था। आरोपी का कस्तूरबा नगर मेन रोड पर शीतल जल नाम से आरओ वाटर प्लांट है। टीम ने आरोपी के पास से करीब 1 लाख 48 हजार 930 रुपए कीमत की 108 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। इसमें अलग अलग तरह के 12 ब्रांड की शराब शामिल है।

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया की आचार संहिता के बाद अवैध शराब परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। बुधवार को सूचना मिलने पर टीम द्वारा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर रोका। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास डिलीवरी के लिए विदेशी शराब की बोतलें मिली। पूछताछ करने पर आरोपी बोथरा ने कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित अपने घर पर शराब का स्टॉक करने की बात कही। आरोपी की निशानदेही पर आबकारी टीम ने जब घर पर तलाशी ली तो वहां से कुल 9 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी से 1 लाख 48 हजार 930 रुपए कीमत की शराब के अलावा एक्सेस कंपनी का स्कूटर (MP43EJ8509) भी जप्त किया गया। जिसका उपयोग वह शराब सप्लाई के लिए कर रहा था।

Photo : इस तरह पानी की केन में बोतल छिपाकर होती थी डिलवरी!

अभी और होगी कार्रवाई
सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. सिद्दीकी ने पब्लिक वार्ता को बताया की आबकारी की टीम आरोपी से अवैध शराब लाने के संबंध में पूछताछ कर रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। इसके सोर्स का पता लगाया जा रहा है। इसमें और कौन लोग शामिल है उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी चेतन वैद, एसआई वंदना अग्रवाल, पुष्पराज चौहान, अशोक दवे, कांस्टेबल भगवती सोलंकी, भावना, पुष्पा, मीना विक्टोरिया, नगर सैनिक चेतराम, बद्रीलाल, बनसिंह, संतोष नेका की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *