
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। विरुपाक्ष प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बौद्धिक सत्र में भाग लिया। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करना और हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा करना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू हम सभी एक हैं और कोई उच्च या नीच नहीं है, हम सभी भारत मां की संतान हैं।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड पालक राधेश्याम रावल, जिला सह सयोजक राजा राम ओहरी, जिला सह धर्मप्रसार प्रमुख दिलीप मैदा, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, उपाध्यक्ष भैरूलाल निनामा, प्रखंड मंत्री सुरेश डिंडोर, मंत्री दीपक चौरसिया, गौ रक्षा प्रमुख मनोहर भाटी, बाल उपासना प्रमुख कान्हा भाभर, बलराम मावी, गणेश सोनी, अंकित निनामा, कालू वसुनिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।