
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में 24 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक जिले में अलग – अलग प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी क्रम में विहिप के केंद्रीय मंत्री व भोपाल क्षेत्र पालक अजय पारीक दो दिन रतलाम विभाग के प्रवास पर रहेंगे। 31 अगस्त को अजय पारीक जावरा व रतलाम और 1 सितंबर को झाबुआ में आयोजित होने वाले विहिप स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। वे विहिप पदाधिकारियों से कार्य योजनाओं की चर्चा और समीक्षा भी करेंगे।
बुधवार को जिले के बाजना प्रखंड में स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रांत सत्संग प्रमुख आशुतोष शेखावत मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। शेखावत ने विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूर्ण होने पर विगत 60 साल में किए गए संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या व भविष्य में आने वाली चुनौतियों को बताया। देश के महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा, महाराणा प्रताप आदि ने कैसे विकट परिस्थिति में देश की रक्षा की इसे भी बताया। इस दौरान बजरंगदल जिला सहसंयोजक राजाराम ओहरी, प्रखंड सहसंयोजक शिवम हाडा, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, धर्म प्रसार प्रमुख पंकज चौहान, कमलेश वसुनिया, प्रेम सिंह राठौड़, प्रखंड संयोजक शिवम प्रजापत, प्रखंड मंत्री विशाल यादव, राहुल, गोविंद, दिनेश वसुनिया आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।