Ratlam News: एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश को होगा आर्थिक लाभ: पुष्यमित्र भार्गव

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर रतलाम में विचार जिला समिति के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी विचार परामर्श सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इंदौर महापौर एवं वन नेशन, वन इलेक्शन विचार समिति के प्रदेश सहसंयोजक पुष्यमित्र भार्गव ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यदि देश में सभी चुनाव एक साथ होते तो सिर्फ 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होते, जबकि वर्तमान व्यवस्था में बीते 5 वर्षों में 6.5 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे देश को 5 लाख करोड़ रुपये की बचत होती, जो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश किया जा सकता था।  

चुनाव प्रक्रिया को सुधारने की जरूरत  

श्री भार्गव ने कहा कि 1952 से 1967 तक देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में यह प्रक्रिया बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि 1984 में अटल बिहारी वाजपेयी और 1990 में लॉ कमीशन ने भी एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की थी। वर्तमान में बार-बार होने वाले चुनावों से देश लगातार इलेक्शन मोड में रहता है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं।  

जन समर्थन से संभव होगा सुधार  

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव देशहित में है, और इसे सफल बनाने के लिए जन समर्थन आवश्यक है। उन्होंने सभी से राष्ट्रपति के नाम समर्थन पत्र लिखने और इस मुद्दे पर चर्चा करने की अपील की।  

 कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया समर्थन  

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि यह मुद्दा हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास को सभी भारतीयों का समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने बुद्धिजीवियों से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।  

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का संबोधन  

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जनमानस को इसके लिए तैयार किया जा सके।  

विचार-विमर्श में शामिल हुए प्रबुद्धजन  

परिचर्चा में सीए गोपाल काकानी, समाजसेवी गोविन्द काकानी, सेवानिवृत्त डीएसपी भूपेन्द्र सिंह, शिक्षाविद् अरविन्द मिश्रा, व्यवसायी विशाल गांधी, डॉ. भरत शर्मा और दिनेश जैन ने भी अपने विचार रखे।  

कार्यक्रम का संचालन निर्मल कटारिया ने किया और आभार जिला टोली के सदस्य करण वशिष्ठ ने व्यक्त किया।

Ratlam News: त्रिवेणी कुण्ड हुआ साफ-स्वच्छ, बच्चों की तैराकी के लिए किया गया शुरू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए तैराकी की सुविधाओं का विस्तार करते हुए नगर निगम द्वारा त्रिवेणी कुण्ड को साफ-स्वच्छ कर तैराकी के लिए तैयार किया गया। हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा एवं जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार कुण्ड की सफाई कर उसमें शुद्ध जल भरा गया।  

प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने की पहल  

त्रिवेणी कुण्ड शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, जिसे वर्तमान नगर निगम परिषद द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। इस पहल से बच्चों को साफ-सुथरे एवं स्वच्छ वातावरण में तैराकी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।  

पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ  

शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी और स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर तैराकी की शुरुआत की।  

 नगर निगम के अधिकारी रहे उपस्थित  

इस अवसर पर स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, विनय चौहान सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।  

नगर निगम की यह पहल गर्मी में बच्चों के लिए राहत लेकर आई है। त्रिवेणी कुण्ड में अब स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में तैराकी का आनंद लिया जा सकता है।  

Special Train: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Special Train: गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विशेष किराये पर पुनः विस्तारित किए हैं। इन ट्रेनों का संचालन अब निम्नलिखित तिथियों तक जारी रहेगा—  

विस्तारित ट्रेनें  

– ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 30 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09621 अजमेर–बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09625 अजमेर–दौंड साप्ताहिक स्पेशल 26 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09626 दौंड–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 27 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09627 अजमेर–सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल 25 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 09628 सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 26 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 04715 बीकानेर–साई नगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल 28 जून 2025 तक।  

– ट्रेन संख्या 04716 साई नगर शिरडी–बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 29 जून 2025 तक।  

 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें  

– गाड़ी संख्या 09627 अजमेर–सोलापुर स्पेशल 30 अप्रैल 2025 तक अजमेर–चंदेरिया–नीमच–रतलाम के बदले मार्ग से संचालित होगी।  

– गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर–अजमेर स्पेशल 24 अप्रैल 2025 तक रतलाम–नीमच–चंदेरिया–अजमेर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  

यात्रियों से अनुरोध है कि विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें।  

Ratlam News: बाल संस्कार शिविर का समापन, बच्चों ने सीखे भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्य

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भारतीय स्त्री शक्ति संस्था रतलाम द्वारा 4 से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन हनुमान ताल मंदिर (80 फीट रोड) पर हुआ। शिविर का उद्देश्य बच्चों में आध्यात्मिक संस्कार, व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्यों का संचार करना था। समापन समारोह में अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिसमें बच्चों ने अपने सीखे हुए ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।  

संस्कार और शिक्षा का मिला अनूठा संगम  

इस बाल संस्कार शिविर में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष सविता तिवारी, सचिव सारिका शर्मा, कोषाध्यक्ष वैशाली व्यायाम्बरे और उपाध्यक्ष रश्मि व्यास ने प्रतिदिन बच्चों को भारतीय संस्कृति, वेद, गीता ज्ञान, ऋतुओं के प्रकार, सूर्य के 12 नाम, तुलसी मंत्र आदि की जानकारी दी। बच्चों ने संस्कृत श्लोक, मंत्र, स्तुति, हनुमान चालीसा का सामूहिक उच्चारण किया, जिससे उनमें आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ी।  

बौद्धिक विकास और मनोरंजन  

बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के लिए रुचिकर खेलों का आयोजन किया गया। निर्णायक रेखा त्रिवेदी रहीं। शिविर में हिंदी और अंग्रेजी रीडिंग स्किल, एकाग्रता, कराटे, आउटडोर गेम, चित्रकला जैसी गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।  

संस्था के सदस्यों का योगदान  

इस सफल आयोजन में संस्था की संरक्षक डॉ. गीता दुबे, डॉ. सुलोचना शर्मा, निर्मला उपाध्याय, कर्नल रेवा शर्मा, सुनीता साखी, प्रीति शर्मा, सीमा अग्निहोत्री, हेमलता शर्मा, विनीता नागोरिया, जयश्री व्यास, कविता कुलकर्णी, विनीता कौशिक, कृष्णा श्रोत्रिय, सोनाली बोयत, किरण चौहान, कविता राजपुरोहित और शीतल तिवारी का विशेष सहयोग रहा।  

संस्था की अध्यक्ष सविता तिवारी ने बताया कि संस्कारों से संपन्न समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है, और इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

Ratlam News: राजेश व्यास बने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नगर अध्यक्ष, युवाओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के रतलाम नगर अध्यक्ष पद पर राजेश व्यास (पूड़ी वाले बा साब) को नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़कर ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।  

 ग्राहक पंचायत ने की आधिकारिक घोषणा  

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ ने मालवा प्रांत के सह सचिव अनुराग लोखंडे की अनुशंसा पर राजेश व्यास की नियुक्ति की है।  

 ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रहेंगे व्यास  

सह सचिव अनुराग लोखंडे के अनुसार, युवा व्यवसायी राजेश व्यास लंबे समय से ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत हैं और अब वे इस जिम्मेदारी को और प्रभावी ढंग से निभाएंगे। जल्द ही नई नगर कार्यकारिणी का गठन कर उसकी घोषणा भी की जाएगी।  

 ग्राहक पंचायत – उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय संगठन  

गौरतलब है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत है। संगठन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को उनके द्वारा चुकाए गए मूल्य के अनुरूप गुणवत्ता और मात्रा अनुसार वस्तु व सेवा मिले।  

शिकायतों के समाधान के लिए मार्गदर्शन केंद्र उपलब्ध  

रतलाम में ग्राहक पंचायत का मार्गदर्शन केंद्र ‘दत्त कृपा’ (एचडीएफसी बैंक के पीछे, टीआईटी रोड) पर स्थित है। यदि किसी ग्राहक को ऐसा लगता है कि उसे भुगतान के अनुरूप वस्तु या सेवा नहीं मिली है, तो वह यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।  

युवाओं से जुड़ने की अपील  

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राजेश व्यास ने युवाओं से अपील की है कि वे ग्राहक पंचायत के साथ जुड़कर ग्राहकों के हितों की रक्षा में सहयोग करें। संगठन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें उचित समाधान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Ratlam News: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस की सख्ती, नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अपराधों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बीती रात पुलिस ने 350 से अधिक वाहनों की जांच की, जिसमें 12 नाबालिग वाहन चलाते पाए गए। पुलिस ने उनके अभिभावकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199ए के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये के चालान न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।  

शहर में अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती जारी  

एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार, अपराधियों में कानून का भय बढ़ाने, लोक शांति बनाए रखने और चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं।  

एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त और पेट्रोलिंग करने, अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  

थानों की सख्त कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों की जांच  

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। माणकचौक थाना पुलिस ने देर रात 35 बेवजह घूमने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उचित समझाइश देने के बाद छोड़ा।  

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार  

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध धारदार हथियार के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  

वाहन चेकिंग में बड़ी कार्रवाई  

– 350 से अधिक वाहनों की जांच  

– 36 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई  

– 12 नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर 25-25 हजार रुपये का चालान  

पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों को सचेत किया है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा।

Ratlam News: गुर्जर समाज युवा इकाई ने हिंदू नववर्ष पर तिलक समारोह का आयोजन किया

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: हिंदू नववर्ष 2082 के अवसर पर गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा रत्नेश्वर रोड चौराहे पर भव्य हिंदू नववर्ष तिलक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त गुर्जर समाज नगर एवं जिला रतलाम के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

जय श्री राम के उद्घोष से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ  

कार्यक्रम की शुरुआत जय श्री राम के उद्घोष से हुई। इसके बाद युवा इकाई की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।  

तिलक लगाकर दी गई नववर्ष की शुभकामनाएं  

समारोह के दौरान युवा इकाई के सदस्यों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और मिष्ठान वितरण कर सम्मान व्यक्त किया। इसके साथ ही, सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भी तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।  

 समारोह में समाज के प्रमुख सदस्य हुए शामिल  

कार्यक्रम में गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर, रूपेश गुर्जर, भरत गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, किशन गुर्जर, मयंक गुर्जर सहित महिला इकाई से संगीता गुर्जर, शारदा गुर्जर और बड़ी संख्या में युवा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।  

 गुर्जर समाज ने दिया सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण का संदेश  

इस आयोजन के माध्यम से गुर्जर समाज युवा इकाई ने सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और समाज की एकता को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रही, जिससे हिंदू नववर्ष का यह शुभ अवसर और भी विशेष बन गया।  

Ratlam News; श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने हिंदू नववर्ष 2082 पर किया समाजसेवी आयोजन, पक्षियों के लिए जल संरक्षण और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: हिंदू नववर्ष 2082 के अवसर पर श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने एक विशेष समाजसेवी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 115वें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ पक्षियों के लिए सकोरों का वितरण भी किया गया, जिससे गर्मी में उन्हें स्वच्छ पेयजल मिल सके।  

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित  

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और वजन की जांच की गई। जिन नागरिकों के स्वास्थ्य मापदंड असामान्य पाए गए, उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया। यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित करने की एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।  

पक्षियों के लिए जल संरक्षण अभियान  

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए जल स्रोत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फाउंडेशन द्वारा सकोरों का वितरण किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और पशु-पक्षियों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है।  

श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन की समाजसेवा में निरंतर भागीदारी  

फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि उनका लक्ष्य समाजसेवा को बढ़ावा देना और विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों का संचालन करना है। भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सेवा कार्यों से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

हिंदू नववर्ष पर समाजसेवा का संदेश  

इस आयोजन ने समाज के प्रति सेवा, जागरूकता और सद्भावना का संदेश दिया। फाउंडेशन ने स्थानीय नागरिकों से पक्षियों और पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देने की अपील की।  

MP News: 61000 युवाओं ने लिया संकल्प: नशा मुक्त भारत और हिंदू एकता के लिए बजरंग दल का शौर्य कुंभ

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बजरंग दल द्वारा भव्य शौर्य कुंभ का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 61,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नशामुक्त भारत, हिंदुओं की सुरक्षा तथा जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के लिए तीन संतान के जन्म का संकल्प लिया।  

 शौर्य यात्रा के साथ हजारों कार्यकर्ताओं की भव्य रैली  

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता इंदौर के पांच अलग-अलग स्थानों से शौर्य यात्रा के रूप में नेहरू स्टेडियम पहुंचे। ये स्थान थे:  

– चिमनबाग मैदान – इंदौर विभाग  

– एमजीएम मेडिकल कॉलेज – शाजापुर विभाग  

– होलकर कॉलेज ग्राउंड – खरगोन, धार, रतलाम विभाग  

– इंदौर समाचार मैदान – उज्जैन, मंदसौर विभाग  

– मोदी का भट्टा संवाद नगर – खंडवा विभाग  

इन सभी स्थानों से हजारों कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज के साथ नगर में शौर्य यात्रा निकाली। समाज, राजनीतिक और विभिन्न संगठनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और मार्गों को भगवा ध्वजों से सजाया गया।  

मिलिंद परांडे का संबोधन: हिंदू एकता और नशामुक्त समाज पर जोर  

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत भूमि पर गुलामी का कोई चिन्ह नहीं रहेगा। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई और कहा कि युवा पीढ़ी को बल, शौर्य और जागरूकता के माध्यम से इस संकट से बाहर निकाला जा सकता है।  

उन्होंने आगे कहा कि हमारे कई व्यापार हिंदू समाज के हाथ से निकलते जा रहे हैं। हर हिंदू को अपने धर्म और संस्कृति का रक्षक बनना चाहिए। जाति, भाषा और प्रांत से ऊपर उठकर हमें हिंदू एकता की भावना को मजबूत करना होगा।  

शौर्य कुंभ में मलखंभ प्रतियोगिता और वीरता का सम्मान  

शौर्य कुंभ के दौरान मलखंभ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।  

भव्य आयोजन में 500 बसें, 2500 चारपहिया और 5000 दोपहिया वाहन शामिल  

इस आयोजन में इंदौर विभाग से 16,000 कार्यकर्ताओं समेत मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, धार के कार्यकर्ता 500 बसों, 2500 चारपहिया और 5000 दोपहिया वाहनों के साथ शामिल हुए।  

 कार्यक्रम में अनेक संतों और प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति  

कार्यक्रम में जगतगुरु स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनेरिया, विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। मंच संचालन बजरंग दल के प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार ने किया।  

शौर्य कुंभ हिंदू एकता, नशामुक्त भारत और राष्ट्रवाद के संदेश को प्रबल करने का मंच बना, जहां हजारों युवाओं ने सामाजिक और राष्ट्रीय उत्थान का संकल्प लिया।