
शहर के एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी इंदौर में सीखा चुके है सबक!, मगर रतलाम में प्रशासन की सुस्ती बढ़ा रही मनमानी
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी व अधिक किराया वसूली को लेकर शहर के समाजसेवी मुखर हो गए है। इसको लेकर शहर के समाजसेवियों ने जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि शहर में स्टेशन से 1 या 2 किमी तक के सफर के 100 से 200 रुपये वसूले जाते है। इसके अलावा रात्रि में यह किराया दोगुना हो जाता है। बहुत सी शिकायत होने के बावजूद भी परिवहन विभाग व ट्रैफिक अमला कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
समाजसेवी व शांति समिति सदस्य रवि पंवार ने बताया कि रतलाम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री रतलाम शहर में आते है। ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा रतलाम शहर में कई ऑटो रिक्शा बगैर परमिट के अवैध रूप से चल रही है। इस अवैध वसूली के कारण शहर की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मनमानी के कारण कई बार यात्रियों से विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है। ज्ञापन में मांग की गई कि समस्त ऑटो रिक्शा के परमिट की जांच कराई जाए और शहर में चल रहे हैं अवैध किराया वसूली पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन के दौरान शीतल काबरा, संजयसिंह तंवर, अभयसिंह तंवर, आशीष चोपड़ा, दीपक शर्मा, चेतनसिंह आदि मौजूद रहे।
इंदौर में बना 6 हजार का चालान :
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सदस्य व एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी ने एक माह पूर्व इंदौर में ऑटो चालक को सबक सिखाया था। दरअसल ऑटो चालक ने ग्वालियरी को इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 से प्लेटफार्म नं.5 तक छोड़ने का किराया 80 रुपये लिया। जिसकी दूरी लगभग 500 मीटर थी। अधिक किराया वसूली पर जब ऑटो चालक से बोला तो उसने अभद्रता और गुंडागर्दी करना शुरू कर दी। इस पर ग्वालियरी ने ऑटो नंबर का नंबर का फोटो लेना चाह मगर चालक लड़ने लगा जिसके बाद वे केवल उसके चेहरे का फोटो ले सके। ग्वालियरी ने फोटो के आधार पर जिला परिवहन अधिकारी इंदौर को शिकायत की। पुलिस ने उक्त ऑटो ड्राइवर को ट्रेस किया। जिसके बाद परिवहन विभाग ने ऑटो चालक शब्बीर निवासी मोमिनपुरा इंदौर से 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। प्रशांत ग्वालियरी का कहना है की इस और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि कोई आम नागरिक इस तरह की लूट के संबंध में शिकायत करना चाहे तो मेरे नंबर 9827790018 पर संपर्क कर सकता है। उसे विधिवत सलाह दी जाकर उसका पूरा सहयोग किया जाएगा।