रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: विश्व हिंदू परिषद गो विभाग के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश में गोवंश रक्षण एवं संवर्धन को लेकर एडीएम शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्रदेश में गोवंश तस्करी रोकने, गोशालाओं को सरकारी सहायता देने और गोचर भूमि को सुरक्षित करने जैसी 30 प्रमुख मांगें रखी गईं।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में गोवंश तस्करी लगातार जारी है और कई स्थानों पर गोमांस बरामद हुआ है। हाल ही में उज्जैन जिले के घटिया क्षेत्र में गोवंश की अवैध कटाई का मामला सामने आया, जिसमें 2000 से अधिक गोवंश का वध कर स्थानीय बाजार में मांस बेचे जाने की बात सामने आई है। इसी तरह मंदसौर, देवास, महू, आगर, उमरिया, इंदौर समेत कई स्थानों पर गोमांस बरामद किया गया है।
मुख्य मांगें
1. पशु बाजार और मेलों पर प्रतिबंध लगाया जाए या निगरानी समिति गठित की जाए।
2. गोवंश तस्करी में इस्तेमाल वाहनों को जब्त कर लिया जाए।
3. गोवंश तस्करी वाले थाना क्षेत्र के प्रभारी को निलंबित किया जाए।
4. बार-बार तस्करी में पकड़े गए आरोपियों पर रासुका लगाई जाए।
5. गोवंश की देखभाल के लिए गोशालाओं को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिले और भूमि आवंटन की प्रक्रिया आसान हो।
6. गोशालाओं द्वारा बनाए गए जैविक खाद और किटनाशकों को फर्टिलाइजर एक्ट से बाहर किया जाए।
7. गोवंश के लिए 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस की सेवाएं निःशुल्क की जाएं।
8. हर गोपालक को प्रति गाय 1200 रुपये गोवंदन राशि दी जाए।
9. गोचर भूमि को उद्योगों के लिए आवंटित न किया जाए और अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
10. प्लास्टिक व पॉलीथिन के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय गो रक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा, बजरंग दल प्रांत गो रक्षा प्रमुख भेरूलाल माली, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग गो रक्षा प्रमुख नटवर, जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सह संयोजक मुन्नू कुशवाह और जिला गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान उपस्थित रहे।
जानकारी प्रचार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।