लोकसभा चुनाव 2024 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शाजापुर जनसभा में बड़ा बयान, कहा – अबकी बार वोट मथुरा के लिए डलना चाहिए

सभा के दौरान मोदी प्रिंट की टीशर्ट को लेकर हुई झूमाझटकी!

पब्लिक वार्ता – शाजापुर,
जयदीप गुर्जर। लोकसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में कई सभाओं को संबोधित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने रविवार को देवास – शाजापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी के समर्थन में शाजापुर जिले के पोलायकलां में आमसभा को संबोधित किया। बस स्टेंड पर आयोजित कार्यक्रम में कालापीपल विधानसभा सहित शाजापुर जिले के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा तीसरी बार का वोट मथुरा के लिए डलना चाहिए, ताकि अगले पांच साल में मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण की भी जय-जयकार हो। बता दे मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद भी सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है।

सभा के दौरान एक अजीब वाकया भी देखने में आया। यहां आए लोग, बच्चे व कार्यकर्ता मोदी प्रिंट टीशर्ट को लेकर आपस में ही उलझ गए। मोदी प्रिंट टीशर्ट पाने को लेकर खींचतान में कई लोग धक्का मुक्की का शिकार भी हुए। वहीं अलग – अलग क्षेत्रों से टीम बनाकर आए कार्यकर्ताओं में आपस में खूब कहासुनी हुई। बाद में पुलिसकर्मियों व अन्य नेताओं ने समझाया। मुख्यमंत्री ने बगैर नाम लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा दिये गए मंगलसूत्र वाले बयान पर भी तीखी प्रक्रिया दी।

मोदी प्रिंट टीशर्ट को लेकर झूमाझटकी करते लोग

दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पोलायकलां पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले पोलायकलां को अपना घर आंगन बताया। सीएम यादव ने कहा इस धरती पर कई बार आया और कई रूप में आया, उन्होंने शाजापुर जिले की तारीफ करते हुए कहा की पूरे देश में मालवा और मालवा में शाजापुर जिला एक ऐसा जिला है जहां से राष्ट्र निर्माण  में आहुति देने वाले योद्धा निकलते है। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तीखे तेवरों में कहा कि कांग्रेस ने श्रीराम के आमंत्रण को ठुकराकर महापाप किया है, ये कांग्रेस का अहंकार है। पहली बार 2014 में आपने वोट दिया तो देश से आतंकवाद का खत्म किया। आज पूरे देश में शांति है। एकता, अखंडता बरकरार है। दूसरी बार वोट दिया तो 5 साल के अंदर 70 साल से लटके हुए श्रीराम जन्म भूमि मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ गया और अब भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। अब तीसरी बार का वोट मथुरा के लिए डलना चाहिए, ताकि अगले पांच साल में मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण की भी जय-जयकार हो।

मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री व अन्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से देश के जवानों और किसानों को उनका सम्मान दिलाने का काम किया है। सातब ही भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा। सभा में क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी के अलावा मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, लोकसभा संयोजक बहादुरसिंह मुकाती, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, गोपालसिंह इंजीनियर, भाजपा जिला महामंत्री विजयसिंह बैंस, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, राजेश यादव, सहित आदि भाजपा नेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया तथा आभार विधानसभा संयोजक अशोक कवीश्वर ने माना।

प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश : लड़की लेकर भागा था जिलाबदर गुंडा राहुल बम, रैकी कर उतारा मौत के घाट

सूदखोर दीपु टांक से थी पुरानी दुश्मनी, लड़की के बाप को भी दे रहा था धमकी, दोनो ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम!

पब्लिक वार्ता – रतलाम/धार
जयदीप गुर्जर। शहर के जिलाबदर गुंडे राहुल उर्फ बम दरबार उर्फ बबलू बैरागी का शव 3 दिन पहले धार जिले के कानवन में फोरलेन पर मिलेने से सनसनी फैल गई थी। हत्या के मामले में कानवन (धार) पुलिस ने रतलाम निवासी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। राहुल बम द्वारा लड़की भगाने और लड़की के बाप को धमकी देने की बात सामने आई है। इसके अलावा रतलाम के जिलाबदर सुदखोर दीपक उर्फ दीपु टांक का भी नाम हत्या में शामिल है। दीपु टांक से राहुल बम की पुरानी रंजिश थी, इसी के चलते लड़की के पिता और दीपु टांक ने मिलकर राहुल उर्फ बम दरबार की हत्या की साजिश रची। 18 अप्रैल को ही मृतक राहुल उर्फ बम को जिलाबदर किया गया था।

पुलिस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मुख्य आरोपी की बेटी को राहुल भगाकर ले गया था, जिसे वह वापस लेकर आ गया था। लेकिन राहुल लगातार धमकियां दे रहा था। इसलिए साथियों के साथ मिलकर पहले उसका अपहरण किया और फिर गला घोंटकर मार डाला। आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए लाश फोरलेन पर फेंक दी थी। पुलिस ने मामले में रतलाम निवासी लड़की के पिता दयाराम उर्फ भुरू राठौर पिता फतेहचन्द राठौर, अमर उर्फ कालू पिता गोविन्द सोनी, राजेन्द्र उर्फ राहुल पिता शान्तीलाल गवली और दीपक पिता प्रकाश उर्फ दीपु टांक को गिरफ्तार किया है। दीपु टांक पर सूदखोरी जैसे मामले दर्ज है, जिस पर बड़ी कार्रवाई भी प्रशासन कर चुका है। वहीं राहुल उर्फ बम पहले दीपु टांक का करीबी माना जाता है, जिसके बाद इनमे मन मुटाव हुआ और दोनो एक दूसरे के दुश्मन बन गए। कुछ समय पहले राहुल बम ने दीपु को फोन पर धमकाया था जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। बस इसी बात को लेकर दीपु टांक काफी समय से मौके की तलाश में था। आरोपी दीपु टांक पर 25 से अधिक कैस दर्ज है और खुद भी जिलाबदर है।

ऐसे रची पूरी साजिश
कानवन थाना टीआई रामसिंह राठौर ने बताया कि महू-नीमच फोरलेन पर ग्राम खजूरिया रोड के किनारे 24 अप्रैल को एक लाश मिली थी। उसकी शिनाख्तरतलाम निवासी राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम पिता हीरादास बैरागी निवासी दीनदयालनगर के रूप में हुई थी। शव पर चोट के निशान मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शरू की और जहां लाश मिली वहां से लेकर फोरलेन के दोनों तरफ की होटल व ढाबो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। इससे पता चला कि रतलाम निवासी दयाराम उर्फ भूरू पिता फतेहचंद गवली ने 3 साथियों के साथ मिलकर राहुल की हत्या की है। पुलिस पूछताछ में दयाराम उर्फ भुरू ने बताया की राहुल बम उसकी बेटी को भगाकर ले गया था। मृतक उसके यहां ड्राइवर था। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग आरोपी की लड़की से हो गया था। बताया जा रहा है राहुल बम पहले से शादी शुदा था और उसके एक बेटा भी है।

लड़की को परिजन वापस लेकर आ गए थे लेकिन राहुल रंजिश रखते हुए धमका रहा था। इसी बात को लेकर दयाराम ने साथियों के साथ मिलकर उसके अपहरण की साजिश रची। उसका साथ सूदखोर दीपु टांक ने भी दिया और सभी ने उसकी रैकी शुरू कर दी। मृतक राहुल रतलाम पेशी पर आया और इस दौरान आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। फिर नागदा (धार ) के पास ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए लाश को कार में डालकर फोरलेन पर ग्राम खजूरिया रोड तक ले गए और सड़क किनारे फैंक दिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से सोमवार तक उन्हें रिमांड पर भेजा है।  मृतक राहुल बैरागी उर्फ बम दरबार पर 6 केस दर्ज थे। इसमें मारपीट, धमकी, अवैध वसूली और 2 आर्म्स एक्ट शामिल है।

अजीब मामला : बाप ने किया अपने ही 4 साल के बेटे का अपहरण, मां ने थाने में करवाई एफआईआर

सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम, देखिए वीडियो…

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बाप द्वारा अपने ही 4 साल के बेटे का अपहरण करने का मामला सामना आया है। घटना के बाद मां ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं बेटे को उठाकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। घटना 5 दिन पहले यानी 22 अप्रैल की है।

रतलाम के ग्राम जुलवानिया निवासी यशोदाबाई (21) पिता जगदीश डाबी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि कि मेरी शादी 2017 में सरवनी जागीर के सोनू पिता नानूराम गिरवाल से हुई थी। मेरे दो बेटे हैं। 4 साल का नागेश्वर और 2 साल का निहाल। तीन महीने पहले पति सोनू ने किसी दूसरी युवती को लेकर यहां से चला गया। इस कारण मैं अपने बच्चों को लेकर मायके जुलवानिया आ गई। 22 अप्रैल को मेरी छोटी बहन अनिता की शादी का कार्यक्रम चल रहा था, इसलिए मैं व्यस्त थी। मेरा बड़ा बेटा नागेश्वर दोपहर ढाई बजे बजे घर के पास में ही जाट बा की दुकान पर पेप्सी लेने गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। दोपहर 4 बजे जब नागेश्वर नहीं दिखा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। जाट बा की दुकान के सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि मेरा पति सोनू ही उसका अपहरण कर ले गया है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि मेरा पति सोनू एक साथी के साथ बाइक लेकर जाट बा की दुकान के सामने आया। यहां पति का साथी बाइक से उतरा और नागेश्वर को जबरन उठाकर बाइक पर बैठा लिया। इस तरह मेरा पति और उसका साथी मेरे बेटे नागेश्वर का अपहरण कर ले गए। हमने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिए हैं। 

 

बेटा मांगा, नहीं दिया तो उठा लिया
पेशे से ड्राइवर सोनू गिरवाल का कहना है कि पहली पत्नी यशोदा की रजामंदी से ही मैंने दूसरी शादी की। दो बेटों में से एक को मेरे साथ रखने के लिए यशोदा को कई बार कॉल किया लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसलिए मैं ही उसे उठाकर ले गया। यशोदा के भाई अंबाराम ने बताया कि सोनू मेरी बहन पर झूठा आरोप लगा रहा है। टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दाखिल हुआ सांसदी का पर्चा! : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भरवाया प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान का नामांकन, कई दिग्गजों को होना पड़ा शामिल

झाबुआ से कांग्रेस को बड़ा झटका, जिले के दो बड़े नेता कांग्रेस से भाजपा में शामिल!

पब्लिक वार्ता – रतलाम/झाबुआ,
जयदीप गुर्जर। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के बाद गुरुवार को रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र या रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, निर्मला भूरिया सहित कई दिग्गज नेता इस नामांकन रैली के शक्ति प्रदर्शन में मौजूद रहे। दिग्गजों के इस जमावड़े का बड़ा कारण विधानसभा चुनाव के दौरान आदिवासी अंचल में भाजपा की कमजोर पकड़ को बताया जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व खासकर इस सीट पर अपना फोकस जमाये हुए है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रतलाम लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के करीब 2 दौरे होने की संभावनाएं है। वहीं योगी उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस सीट पर प्रचार का जिम्मा संभाल सकते है।

रतलाम लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनिता नागर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीणा के समक्ष नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन से पहले झाबुआ के बस स्टेंड पर जनसभा हुई। सभा के दौरान रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन एवं जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में तीन विधानसभा क्षेत्र रतलाम शहर, ग्रामीण और सैलाना के हजारों कार्यकर्त्ता शामिल हुए। इसके अलावा झाबुआ व अलीराजपुर के भी कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

नामांकन रैली के दौरान हुंकार भरते भाजपा के दिग्गज नेता

कांग्रेस के पास हर चुनाव में सिर्फ एक उम्मीदवार
बस स्टेण्ड पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा की प्रदेश सरकार के।कार्यों को बताया। यादव ने कहा कि भाजपा आदिवासियों का विकास करने वाली पार्टी है। प्रदेश और केंद्र की सरकार में विकास कार्य आगे भी जारी रहेगा। भाजपा का काल मोदी राज में राम राज्य की तरह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अगर अन्य किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराना हो, तो उसे आवश्यक होने पर एयरलिफ्ट करने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री ने कांतिलाल भूरिया पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास यहां सिर्फ एक ही उम्मीदवार है, विधायक बनाना हो तो वही और सांसद का चुनाव लड़ाना हो तो भी वही। कांग्रेस ने कभी आदिवासीयों का भला नहीं किया, लेकिन भाजपा ने आदिवासीयों को राष्ट्रपति पद तक पहूंचाया है।

फोटो : बाएं से पहले नंबर पर विजय भाभर व दूसरे पर ममता बहादुर हटीला

दो बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल
वोटिंग से पहले और नामांकन आखरी दौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दो कांग्रेसी नेता ने जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया।जिसमें झाबुआ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर और जिला पंचायत सदस्य ममता बहादुर हठिला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा इनके समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।

आपसी रंजीश या प्रेम प्रसंग? : रतलाम के जिलाबदर बदमाश राहुल बम की धार में हत्या, कई संदिग्ध पुलिस हिरासत में

पब्लिक वार्ता – रतलाम/धार
जयदीप गुर्जर। रतलाम जिले के जिला बदर बदमाश की लाश धार में मिलने से सनसनी फैल गई। धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के लेबड़ नयागांव फोरलेन के समीप गांव खजुरिया फाटे के पास सड़क किनारे बुधवार सुबह रतलाम से जिला बदर राहुल उर्फ बम दरबार उर्फ बबलू पिता हिरादास बैरागी का शव मिला। शव मिलने के बाद से हत्या की आशंका जताई जा रही है। धार पुलिस ने शव मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हत्या के एंगल पर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो उनके पास अहम सुराग लगे है। रंजीश या प्रेम प्रसंग युवक की हत्या की वजह बन सकता है। पुलिस ने इस संबंध में रतलाम से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना है।

कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के अनुसार अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद शव की शिनाख्त रतलाम के जिलाबदर गुंडे राहुल बम उर्फ बबलू  पिता हिरादास बैरागी के रूप में हुई थी। उसके दाहिने हाथ पर हिंदी में मां एवं अंगूठे के पास अंग्रेजी में बीके लिखा था। इसी हाथ पर महाराणा प्रताप का टैटू व छाती में हिंदी में मर्द लिखा था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए बदनावर सिविल हॉस्पिटल भेजा था। पीएम में मृतक राहुल के गले और शरीर के अन्य भागों में गभीर चोट के निशान पाए गए। प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार स्पष्ट है कि रतलाम से जिलाबदर बदमाश राहुल बम की मंगलवार रात में हत्या कर शव को मौके पर लाकर फेंक दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए रतलाम ले गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

लिस्टेड गुंडा है राहुल उर्फ बम दरबार, इंदौर में रहता था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में रंजिश के चलते हत्या की जानकारी सामने आ रही है। मृतक राहुल उर्फ बम दरबार जिलाबदर होने के बाद इंदौर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक राहुल उर्फ बम रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस स्टेशन का निगरानीशुदा बदमाश था। लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण रतलाम कलेक्टर ने उसे छह माह के लिए जिलाबदर किया था। इस वजह से वह वर्तमान में इंदौर में रह रहा था। सूत्रों की माने तो राहुल बम शादीशुदा था और इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग कहीं और भी चल रहा था। वहीं मृतक राहुल बम मारपीट, वसूली, जानलेवा हमले जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी भी रहा है। जिससे उसकी कई लोगो से रंजीश भी थी। हालांकि पुलिस का दावा है की वह जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। मृतक इंदौर से धार कैसे आया? आरोपी तक वह कैसे पहुंचा? और कैसे उसकी हत्या हुई है? इन सभी बिंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने रतलाम शहर से करीब 4 से 5 संदिग्धों को दबोचा भी है।

श्री हनुमान प्राकट्योत्सव : शहर के बड़ा हनुमानजी व मेहंदीकुई बालाजी सहित सभी मंदिर पर रहेगी धूम, 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ से गूंजेगा पोलो ग्राउंड

इस बार बन रहे दो विशेष योग, कैसे करे हनुमानजी की आराधना…

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान प्राकट्योत्सव ( Hanuman jayanti) धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर व जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में तैयारियां पुरी हो चुकी है। हनुमान प्राकट्योत्सव मंगलवार को है। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान किए जाएंगे।

शहर के माणकचौक स्थित बड़ा हनुमानजी मंदिर साहू बावड़ी पर सुबह 7 बजे मंगला आरती होगी। भगवान हनुमानजी का विशेष श्रृंगार होगा। दोपहर 1 बजे श्रीराम मारुति यज्ञ शुरू होगा। जिसके समापन के बाद रात 8 बजे महा आरती कर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। नगर निगम स्थित मेहन्दीकुई बालाजी मंदिर पर दोपहर 12 बजे पांच दिवसीय श्रीराम मारुति यज्ञ की पूर्णाहुति दी जाएगी। जिसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर पर आकर समाप्त होगी। भगवान बालाजी की महाआरती के बाद प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। बड़बड़ हनुमान मंदिर पर 5 दिवसीय मेले का समापन हनुमान प्राकट्योत्सव पर होगा।

नगर में श्री हनुमान प्राकट्योत्सव पर श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल – सेवा वीर परिवार द्वारा 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। शहर के नेहरू स्टेडियम(पोलो ग्राउंड) में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन से पूर्व रविवार को शाम 5 बजे महलवाड़ा से आमंत्रण वाहन रैली भी निकाली गई। मंडल के पंकज भाटी ने बताया कि मंगलवार सुबह 7.30 बजे भक्तों का आना शुरू होगा। 8 बजे हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) पाठ शूर कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के आने का अनुमान है।

बन रहे विशेष योग, हनुमानजी होंगे प्रसन्न
प्रभु श्रीराम के परम् भक्त चिरंजीवी श्री हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है, ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं। इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते है। इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार यानी कल मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि इस बार 23 अप्रैल यानी कल सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा। हनुमान जयंती इस बार बहुत खास मानी जा रही है दरअसल, हनुमान जयंती पर कुछ खास संयोग बनने जा रहे है। हनुमान जयंती मंगलवार को होने के साथ ही इस दिन हनुमान जयंती चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है।

ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) आज भी कलयुग में जीवित रूप से मौजूद है। वहीं जो भी उनकी उपासना करता है उसे बल, बुद्धि, विधा, वैभव, कीर्ति और धन की प्राप्ति होती है। अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं और अपने जीवन के संकटों को दूर करना चाहते हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधिवत उनकी पूजा करे।

ऐसे करे विधी विधान से पूजा – पाठ

  • हनुमान जयंती के दिन उत्तर पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें।
  • फिर उसके बाद हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम के चित्र की स्थापना करें।
  • फिर हनुमान जी को लाल और श्रीराम को पीले फूल चढ़ाएं।
  • फिर हनुमान जी को सिंदूर का चोला और राम जी को चंदन, कुमकुम का तिलक लगाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और विधिवत पूजा करें।
  • पहले प्रभु श्रीराम के मंत्र ‘ऊं राम रामाय नम: का जाप करें। और फिर हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नम:’ का जाप करे। यह 11, 21, 51 या 101 कितनी भी बार अपनी श्रद्धा अनुसार कर सकते है।
  • इसके बाद सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद श्रीराम जी के नाम का जप और स्तुति भी करे।
  • फिर हनुमान जी को लड्डूओं का भोग लगाएं और आखिरी में आरती करें।

(Disclaimer : यह लेख व पूजन विधि धार्मिक मान्यताओं पर या ज्योतिष जानकारों के अनुसार है।)

HANUMAN JAYANTI : रतलाम में होगा 51 हजार हनुमान चालिसा पाठ, 11 हजार लोग होंगे शामिल – PUBLIC VARTA

PUBLIC VARTA : 23 अप्रैल 2024 के दिन देशभर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में सामुहिक  51 हजार हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन होगा। यह आयोजन मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल – सेवा वीर परिवार द्वारा किया जाएगा। जिसमें करीब 11 हजार लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम शहर के नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में सुबह 7.30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर हर तरफ कार्यक्रम का प्रचार प्रसार तेजी से हो रहा है। हनुमान भक्तों में कार्यक्रम की सहभागिता को लेकर खासी रुची भी देखी जा रही है।

कार्यक्रम कैसे व कब होगा। सामुहिक 51 हजार पाठ का जो लक्ष्य लिया गया है उसकी गिनती कैसे होगी। लोगों की संख्या का अनुमान कैसे लगाया जाएगा? और भी कई सवालों के जवाब जानने के लिए पब्लिक वार्ता ने मंडल के प्रमुख पंकज भाटी से विशेष बातचीत की। पंकज सामाजिक कार्यकर्ता है और सभी धार्मिक कार्यों में आगे रहते है। ब्लड डोनेशन कैंप के लिए जाने जाने वाले पंकज अब हनुमान चालिसा पाठ के लिए जाने जाते है। विगत ढाई वर्षो से पंकज भाटी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिर पर जाकर हनुमान चालिसा का पाठ किया जा रहा है। अब तक इनके साथी शहर के ही अलग – अलग 150 हनुमान मंदिरों में सामुहिक पाठ कर चुके है। और जानने के लिए देखिए वीडियो –

 

ट्रेन में चोरी : आरपीएफ जवान मेवालाल यादव की सतर्कता से पकड़ में आया चोर, महिला यात्री के करीब 6 लाख के सामान पर किया था हाथ साफ

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर बुधवार रात 2.30 बजे के करीब ट्रेन में सवार महिला यात्री का पर्स चोरी होने की घटना सामने आई। जिसके बाद यह सूचना आरपीएफ जवान मिली और वह हरकत में आया। जवान ने बिना देरी किए सर्चिंग की और चोर को पकड़ लिया। दरअसल शांति एक्सप्रेस के ऐसी कोच बी-3 में सवार महिला का पर्स चोरी कर रतलाम प्लेटफॉर्म पर उतरे आरोपी चोर को आरपीएफ जवान मेवालाल यादव ने सूझबूझ से धरदबोचा। महिला के पर्स में गहने, नगदी व मोबाइल सहित 6 लाख रुपए से अधिक का सामान था।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19309 शांति एक्सप्रेस रात 2 बजे रतलाम आकर रवाना हुई। इसमें सवार महिला यात्री को अपना लेडिस पर्स नहीं मिला। चोरी की आशंका होने पर घबराई महिला ने इसकी जानकारी नागदा आरपीएफ को दी। जिसके बाद हरकत में आई आरपीएफ ने वायरलेस सेट पर रतलाम में प्लेटफार्म पर तैनात जवान मेवालाल यादव को इसकी जानकारी दी। यादव ने तुरंत सर्चिंग शुरू की और चोर को पकड़ लिया। चोरी करने वाला आरोपी रूपेश उर्फ पिंटू नागर पिता ओमप्रकाश नागर (40 वर्ष) निवासी अमृत नगर, पंवासा, जिला-उज्जैन का रहने वाला है। जिसके बाद आरपीएफ ने मामला रतलाम जीआरपी के सुपुर्द किया। जीआरपी ने मामले में 6 लाख17 हजार रूपयेे चोरी का आंकलन कर महिला यात्री के परिजन जीतू निवासी अहमदाबाद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

RPF की गिरफ्त में आरोपी

यादव की सूझबूझ से ऐसे धराया चोर
जब ट्रेन रतलाम आई थी तब प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल मेवालाल यादव कोच चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने बताया कि सिग्नल होते ही एक आदमी जल्दबाजी में उतरकर तेजी से चलता बना। ट्रेन निकलने के बाद जवान यादव प्लेटफॉर्म पर सर्चिंग कर ही रहे थे कि नागदा से सूचना आई कि रतलाम ट्रेन ठहरने के वक्त ऐसी कोच से पर्स चोरी हुआ है। आशंका पुख्ता होने के बाद कोच अटेंडेंट के बताए हुलिए के मुताबिक जवान यादव ने सभी सफाई कर्मचारीयों को प्लेटफॉर्म पर जुटाया। तब एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म के आखरी छोर पर बैठा हुआ दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लेडीज पर्स मिला।
पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं देकर गुमराह करता रहा। जिसके बाद उसे आरपीएफ़ पोस्ट रतलाम पर ले जाया गया। जहां उप निरीक्षक सतीश तंवर व सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह द्वारा सख्ती से पूछताछ की। तब आरोपी ने अपना नाम रूपेश उर्फ पिंटू नागर पिता ओमप्रकाश नागर बताया और चोरी की घटना कबूली। आरपीएफ ने उसके पास से मिले लेडीज पर्स की जांच की तो उसमें एक मोबाइल वीवो कंपनी, अंदर रखा एक छोटा पर्स जिसमें 6,900 रुपए नगदी, एक सोने की डायमंड लगी चैन, एक सोने की डायमंड लगी अंगूठी मिली।

लोकसभा चुनाव 2024 : सुदर्शन ग्रुप ने किया मतदान से पहले भारत विजय बल यज्ञ, केंद्र में बने फिर से मोदी सरकार!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भारत में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुक्रवार से शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान शाम 6 बजे मतदान का सिलसिला खत्म हो गया। पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरा होगा जो की 13 मई को समाप्त होगा। राजनीतिक दल व उनके समर्थक चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के आयोजन कर रहे है। मध्यप्रदेश के रतलाम में भी भाजपा की विजय और मोदी सरकार की वापसी के लिए हवन का अनूठा आयोजन किया गया। ऊंकाला रोड स्थित महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पर हुए हवन को भारत विजय बल यज्ञ का नाम दिया गया।

सिद्धार्थ पंड्या ने बताया सुदर्शन ग्रुप के सदस्यों ने मतदान शुरू होने की पूर्व संध्या पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हो ऐसी मनोकामना के साथ यज्ञ संपन्न किया। इस भारत विजय बल यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई। सभी की मनोकामना है की देश में तीसरी बार भारी बहुमत के साथ भाजपा सरकार केंद्र में पुनः आए। यज्ञाचार्य पं. मनीष परसाई द्वारा यज्ञ सम्पन्न करवाया। उपस्थित सदस्यों ने यज्ञ के बाद महाआरती कर  प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर अनिल पोरवाल, सिदार्थ पंड्या , वैभव व्यास , अशोक सोनी , राजू सुरोलिया , चीकू सोनी ,  डाक्टर कमल तिवारी , पूर्व एल्डर मेन ताराबेन सोनी , गोविन्द काकानी आदि मौजूद रहे ।

घर पहुंचे फाइनेंस कंपनी मैनेजर की कर दी पिटाई, मिल्लत नगर में गया था लोन किस्त मांगने

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। एक युवक को लोन की किस्त मांगने आए मैनेजर का आना इतना नागवार गुजरा की उसने पहले तो मैनेजर को कॉल कर धमकी दी। उसके बाद साथियों के साथ पहुंचकर मैनेजर की पिटाई कर दी।  पूरा मामला लोन की बकाया राशि जमा नहीं करने का है। मारपीट के बाद मैनेजेर अस्पताल में भर्ती है। घायल मैनेजर को दो साथी बचाने आए तो उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। यह पूरा घटनाक्रम आनंद कॉलोनी का है। मैनेजर ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ईटावाकलां निवासी बालकृष्ण (37) पिता कैलाश पाटीदार ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि मैं एक्शन फॉर सोशियल एडवांसमेंट (आशा) संस्था में एरिया मैनेजर हूं। साथ ही हमारे एनजीओ से जुड़ी फाइनेंस कंपनी के नए कर्मचारियों को कस्टमर के घर विजिट करवाने के साथ कलेक्शन करवाने का काम करता हूं। मैं नए कर्मचारी को सोहेल पिता साजिद खान निवासी मिल्लत नगर ऊंकाला रोड के यहां लेकर गया था। वहां सोहेल की पत्नी मिली। उसने बताया कि वो घर पर नहीं है। इसके बाद हम सखी वन स्टॉप सेंटर के सामने मेरे अंकल शांतिलाल पाटीदार की दूध की दुकान पर आ गए। इस दौरान मेरे पास सोहेल का कॉल आया। उसने कहा कि तुमने मेरे घर आकर ऊंची आवाज में बात क्यों की और गालियां देने लगा। मैंने कहा कि हमने ऊंची आवाज में बात नहीं की है और हम वन स्टॉप सेंटर के सामने खड़े हैं। थोड़ी देर बाद वहां सोहेल तीन-चार साथियों के साथ बाइक से आया। सोहेल ने बेस बॉल के बेट से मेरे साथ मारपीट की। जिससे मुझे दाहिने हाथ व सिर में चोट लगी। मेरे अंकल का बेटा विवेक पाटीदार व साथी महेंद्रसिंह पंवार बचाने आए तो सोहेल ने विवेक के सिर और महेंद्र के मुंह पर बेट मारा। सोहेल के साथियों ने भी लात-घूंसों से मारपीट की। सोहेल ने धमकी दी कि मेरे घर आए तो जान से मार दूंगा।