Ratlam News: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा DPK ज्वेलर्स का आंगन, होगी कार्रवाई या रसूख आएगा आड़े!

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News : शहर में दिवाली के त्योहार की रौनक बनी हुई है। ऐसे में बड़े – बड़े दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रहे है। शहर के मुख्य सराफा बाजार चांदनी चौक में डीपीके ज्वेलर्स (DPK Jewellers) द्वारा बिजली कंपनी को चुना लगाया जा रहा है। ऐसे में अब क्या कार्रवाई होगी यह एक बड़ा सवाल है। कई बार देखने में आया है की राजनीतिक पहुंच व रसूख के चलते DPK ज्वेलर्स जैसे बड़े – बड़े कारोबारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। शिकायतों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। रतलाम सहित पूरे मध्यप्रदेश में नियम व कायदे छोटे व्यापारियों व गरीब लोगों पर ही अमल किए जाते है।

दरअसल इस लग्जरी ज्वेलरी शॉप के उदघाटन के दौरान मुख्य सड़क पर विद्युत सज्जा की गई है। दिलचस्प बात यह है की पब्लिक वार्ता ने जब पड़ताल की तो मालूम हुआ की इस साज – सज्जा का विद्युत कनेक्शन शासकीय बिजली पोल से लिया हुआ है, जो की अवैध है। नियमानुसार सड़क या अन्य सार्वजनिक स्थल पर विद्युत साज – सज्जा के लिए विद्युत विभाग द्वारा अलग से मीटर कनेक्शन जारी किया जाता है। लेकिन अपने रसूख का दुरुपयोग कर खुलेआम DPK ज्वेलर्स द्वारा नियम व कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आपको बता दे उक्त ज्वेलरी शॉप डीपी ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक यूनिट है। डीपी कटारिया ग्रुप उद्योग जगत में जाना पहचाना नाम है। इनका मासिक टर्न ओवर करोड़ो में होता है। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख कर खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है।

इस तरह लिया जा रहा है शासकीय पोल से अवैध विद्युत कनेक्शन।


जांच कर करेंगे उचित कार्रवाई
मामले में बिजली कंपनी के अधिकारी जेई प्रवीण धाकड़ का कहना है की उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। मौके पर विजिलेंस टीम भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं विजिलेंस अधिकारी एई हीरेन्द्र फुलबन्दे ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की बात कही।

जेल और जुर्माने का है प्रावधान
एडवोकेट मंथन मुसले के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत अधिनियम के अंतर्गत, सरकारी पोल या अन्य विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करना एक गंभीर अपराध माना जाता है। इस पर कार्रवाई भारतीय विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत की जाती है।
विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 और 138 के अनुसार निम्न प्रावधान है:

1. धारा 135: बिजली चोरी करने पर – जैसे कि तारों को काटना, अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करना, या विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ करना। इसके तहत दोषी व्यक्ति को आर्थिक दंड और कारावास की सजा हो सकती है। जुर्माना और सजा बिजली की चोरी की मात्रा और अपराध की गंभीरता के अनुसार तय की जाती है। पहली बार अपराध होने पर 3 साल तक की सजा या भारी जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।


2. धारा 138: विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ करने पर – इसमें किसी भी प्रकार से विद्युत उपकरणों (जैसे मीटर, पोल, तार आदि) को नुकसान पहुंचाना, छेड़छाड़ करना या उसकी कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप करना शामिल है। इसके तहत दोषी व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उसे सजा दी जा सकती है।

इन धाराओं के अंतर्गत, बिजली कंपनी की टीम और पुलिस द्वारा जांच की जाती है, और प्रमाणित पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाती है।

Ratlam News: जनजाति गौरव दिवस पर जनजाति विकास मंच ने पटेल सम्मेलन आयोजित किया

सैलाना- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जनजाति विकास मंच, सैलाना विकास खंड द्वारा गांव के पटेलों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भव्यता से मनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मांगीलाल खराड़ी ने भगवान बिरसा मुंडा और जनजातीय परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी महानता का विस्तार से वर्णन किया।

इस अवसर पर सैलाना के अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भारत माता, भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने पटेलों के अधिकारों पर चर्चा करते हुए गांवों में शांति और एकता बनाए रखने की अपील की।

L

जिला सह कार्यवाहक मोहन राणा ने समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया। इसके अलावा, जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी ने जनजाति गौरव दिवस के महत्व को रेखांकित किया। तहसील संयोजक कैलाश भगत ने अपने वक्तव्य में ग्रामीणों को नशामुक्ति और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जागरूक किया।

पेसा जिला समन्वयक दिनेश वसुनिया ने पेसा कानून की विशेषताओं, रुढ़िवादी परंपराओं और पारंपरिक ग्राम सभाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने गांवों में कानून की जागरूकता बढ़ाने के लिए पटेलों से आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सैलाना ब्लॉक समन्वयक रतनलाल चरपोटा ने किया, जबकि ग्राम पंचायत कागसी के सरपंच समरथ भाभर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए पटेलों ने हिस्सा लिया।

Ratlam News: रजत वर्ष में प्रवेश करेगा खेल चेतना मेला, भव्य आयोजनों की तैयारियों के लिए हुई बैठक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में इस वर्ष खेल चेतना मेला अपने 25वें संस्करण में रजत जयंती के अवसर पर भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 20 से 23 दिसंबर 2024 तक रतलाम में विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगा। खेल मेले की तैयारियों को लेकर खेल सलाहकार, संयोजक, सहसंयोजक और प्रशिक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें खेल मेले को व्यापक रूप में आयोजित करने की योजना बनाई गई।

अभिभावकों और स्कूलों से आह्वान
खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप की ओर से सभी अभिभावकों, स्कूल संचालकों और प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।

खेल मैदानों और व्यवस्थाओं की तैयारियां
समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि बैठक में खेल प्रशिक्षकों से उनकी खेल सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही खेल मैदानों को समय पर तैयार करने, बिजली-पानी, खेल सामग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धाएं निर्धारित समय पर शुरू की जाएंगी और आयोजन से पहले सभी खेल मैदानों की समीक्षा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

खेल चेतना मेला का आयोजन
इस वर्ष के आयोजन में रतलाम के सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेल चेतना मेले में 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चों की भागीदारी होगी। स्पर्धाएं नेहरू स्टेडियम, अंबेडकर खेल मैदान, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट, काश्यप सभागृह, विधायक सभागृह, संतकंवरराम नगर, और लॉ कॉलेज सहित विभिन्न मैदानों पर आयोजित होंगी। इनमें योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग और शरीर सौष्ठव जैसी खेल स्पर्धाएं शामिल होंगी।
बैठक में खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, सलाहकार समिति के अशोक जैन लाला, अजीत छाबड़ा, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा सहित प्रमुख खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Special train: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अहमदाबाद, वडोदरा से दानापुर, बनारस और गया के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से दानापुर, अहमदाबाद से बनारस और वडोदरा से गया के लिए विशेष किराए पर त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 25 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 09461/09462 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 
गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 08:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (14:40/14:50), नागदा (15:53/15:55), उज्जैन (17:25/17:35) और मक्सी (18:59/19:01) होते हुए रविवार को 16:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 21:55 बजे दानापुर से रवाना होकर मंगलवार को 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल
गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात 22:40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार को रतलाम मंडल के दाहोद (02:26/02:28), रतलाम (04:20/04:25), नागदा (05:12/05:14) होते हुए गुरुवार सुबह 04:05 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बनारस से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार शाम 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09115/09116 वडोदरा-गया-वडोदरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को वडोदरा से 00:45 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के दाहोद (02:50/02:52), रतलाम (05:00/05:10), नागदा (05:50/05:52), उज्जैन (07:10/07:15) और मक्सी (08:00/08:02) होते हुए बुधवार सुबह 07:00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09116 गया-वडोदरा स्पेशल बुधवार को गया से 10:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यात्री अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।

Pushpa Part 2 : इस दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ होगी रिलीज, अल्लू अर्जुन फिर करेंगे धमाका

मुंबई – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Pushpa Part 2 : भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, “पुष्पा 2: द रूल” (Pushpa 2 : The Rule) 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। टॉलीवुड के आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। फिल्म निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है, और देशभर में इसे रिकॉर्ड संख्या में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही है।

पुष्पा 2: द रूल से उम्मीदें काफी ऊंची हैं, क्योंकि फिल्म का पहला भाग, पुष्पा: द राइज़’ (Pushpa : The Rise), जबरदस्त हिट साबित हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कलेक्शन किया था। अल्लू अर्जुन की पावर-पैक परफॉर्मेंस और फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

फिल्म को लेकर जबरदस्त बज
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की स्टारडम और फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति उत्सुकता और ‘पुष्पा 2’ के गानों ने ट्रेंड सेट कर दिया है। फ़िल्म निर्माता इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी रिलीज़ बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

अल्लू अर्जुन का दमदार अवतार
इस बार अल्लू अर्जुन पहले से भी ज्यादा पावरफुल अंदाज़ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस, स्टाइल और दमदार डायलॉग्स पहले ही चर्चा का विषय बन चुके हैं। अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से उनके इस नए अवतार को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2: द रूल’ का धमाका 5 दिसंबर से बॉक्स ऑफिस पर होगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने रिकॉर्ड्स तोड़ने में सफल होती है।

बॉक्स ऑफिस पर टूट सकते हैं रिकॉर्ड
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड स्थापित हो सकते हैं। ट्रेंड्स के अनुसार, यह फिल्म देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े पैमाने पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर भी दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Ratlam News: गुलाब चक्कर में रखी भारत माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त, पुलिस ने दर्ज की FIR

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: शहर के पुराने कलेक्ट्रेट स्थित गुलाब चक्कर में रखी भारत माता की मूर्ति को अज्ञात आरोपियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश ग्वालियरी को आज सुबह 9:25 बजे मिली, जब चाय विक्रेता अनिल माली ने उन्हें फोन पर बताया कि गुलाब चक्कर में स्थापित भारत माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई है। गौरतलब है की गुलाब चक्कर में पुरातात्विक महत्व की कई प्रतिमाएं भी रखी है, जिनमें से कई क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जिनकी देखरेख में लापरवाही कई समय से देखी जा रही है। ऐसे में अब वहां भारत माता की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होना एक गंभीर विषय है।

कमलेश ग्वालियरी ने बताया की जब में और साथी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मूर्ति जमीन पर गिरी हुई थी, उसका सिर पास में बनी बेंच पर पड़ा था, और दोनों हाथ टूटे हुए थे। साथ ही, भारत माता के हाथ में तिरंगा झंडा भी नीचे गिरा हुआ पाया गया, जिसकी लकड़ी भी टूटी हुई थी। यह मूर्ति करीब 4-5 साल पहले वर्ष 2018 में श्रीराम सेना के अध्यक्ष भूपेंद्र निनामा द्वारा जनसहयोग से राजस्थान के तलवाड़ा से 55,000 रुपये में खरीदी गई थी और गुलाब चक्कर पर स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हनुमान ताल बगीचे में स्थापित करने के लिए लाया गया था। लेकिन किसी कारण से इसकी स्थापना नहीं हो सकी थी।

घटना से कमलेश ग्वालियरी समेत अन्य देशभक्त नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं, और इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जा रहा है। कमलेश ग्वालियरी, भूपेंद्र निनामा और रवि तंवर ने घटना की रिपोर्ट स्टेशन रोड थाने पर दर्ज करवाई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 324 (4) और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम संशोधन अधिनियम 2003 की धारा 2 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की तलाश में जुट गई है।

Ratlam News: रतलाम पुलिस द्वारा कबाड़खानों की तलाशी, संदिग्धों पर कड़ी निगरानी

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चोरी का सामान खरीदने और बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी अभिलाष भलावी और थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र वी.डी. जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई है। जिसके द्वारा गुरुवार को कबाड़खानों और गोदामों की जांच की गई।

पुलिस टीम ने वीरियाखेड़ी और मोहन नगर के विभिन्न कबाड़खानों जैसे मोहम्मद शकूर, छोटू शाह, मुबारिक खान, सलमान, निशार और अहमद के कबाड़खानों में तलाशी ली। इस दौरान, कबाड़ख़ाना मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे किसी भी संदिग्ध या चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त न करें। सामान बेचने वालों की जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज की जाए, जिसमें नाम, पता आदि का विवरण हो। यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सामान बेचने का प्रयास किया जाता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा, कबाड़खानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की पूरी जानकारी पुलिस थाने में जमा करने के लिए भी कहा गया। रतलाम पुलिस द्वारा हर सप्ताह कबाड़खानों की आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। यदि किसी कबाड़ख़ाना पर चोरी का सामान खरीदते या बेचते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी अमित कुमार के अनुसार इस कार्रवाई का उद्देश्य रतलाम पुलिस का उद्देश्य चोरी की घटनाओं को रोकने और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखना है।

MP News: विश्व के हजारों स्कूलों को पछाड़कर अव्वल बना ये सरकारी स्कूल, देश में बनाई अलग पहचान

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: रतलाम के विनोबा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल ने गुरुवार को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। लंदन स्थित संस्था टी4 एजुकेशन ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से रतलाम के इस सरकारी स्कूल को “इनोवेशन श्रेणी” में विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया। यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए, बल्कि भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण क्षण है।

टी4 एजुकेशन की घोषणा
टी4 एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ श्री विकास पोटा ने सीएम राइज विनोबा नगर स्कूल की टीम और मध्य प्रदेश सरकार को इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि भारत के सरकारी स्कूल भी विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं। यह सफलता दुनिया भर के शिक्षकों और नीति निर्माताओं को प्रेरित करेगी।”

100 देशों के स्कूलों को दी मात
टी4 एजुकेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के हजारों स्कूलों ने भाग लिया था, जिनमें अमेरिका, यूरोप और एशिया के प्रतिष्ठित निजी स्कूल भी शामिल थे। रतलाम के इस स्कूल ने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में कड़ी टक्कर देते हुए विश्व के शीर्ष 10 स्कूलों में अपनी जगह बनाई, और अंततः इनोवेशन श्रेणी में प्रथम स्थान पर पहुंचा।

भावुक हुए स्कूल के सह प्राचार्य
स्कूल के सह प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने इस उपलब्धि पर भावुक होकर कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा स्कूल दुनिया में अव्वल आएगा। हमने चुनौतियों के बीच नए विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए हर दिन संघर्ष किया। यह उपलब्धि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक पहचान दिलाने वाला क्षण है।”

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रतलाम के इस स्कूल ने देश के लिए गर्व का क्षण प्रदान किया है।

स्कूल की इनोवेटिव गतिविधियां
सीएम राइज स्कूल ने विद्यार्थियों की उपस्थिति और दक्षता बढ़ाने के लिए कई इनोवेटिव तरीकों का प्रयोग किया। टीम हडल, कैप्सूल ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग और लर्निंग शोकेस जैसे कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Chath Puja & Diwali Special Train: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें, इन स्टेशनों से बुकिंग हुई शुरू

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Chath Puja & Diwali Special Train: पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो त्‍यौहार विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को विशेष किराये पर संचालित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।

1.अहमदाबाद-जयनगर-अहमदाबाद त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन:
गाड़ी संख्‍या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्‍पेशल ट्रेन 25 अक्‍टूबर, 2024 को अहमदाबाद से शाम 4:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (रात 10:00 बजे), नागदा (रात 10:38 बजे) और उज्‍जैन (रात 11:45 बजे) होते हुए 27 अक्‍टूबर को सुबह 7:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्‍या 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्‍पेशल 27 अक्‍टूबर, 2024 को सुबह 10:30 बजे जयनगर से चलेगी और 28 अक्‍टूबर को रतलाम मंडल के उज्‍जैन (शाम 4:55 बजे), नागदा (शाम 5:55 बजे), और रतलाम (शाम 7:00 बजे) होते हुए 29 अक्‍टूबर को सुबह 1:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रतलाम, नागदा, उज्जैन, प्रयागराज छिवकी, पाटलिपुत्र, दरभंगा, मधुबनी समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 09467 की बुकिंग 24 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी।

2. उधना-गया-वडोदरा त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन:
गाड़ी संख्‍या 09011 उधना-गया स्‍पेशल 25 अक्‍टूबर, 2024 को रात 10:00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद (रात 2:50 बजे), रतलाम (सुबह 5:00 बजे), नागदा (सुबह 5:50 बजे), उज्जैन (सुबह 7:10 बजे) और मक्‍सी (सुबह 8:00 बजे) होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्‍या 09012 गया-वडोदरा स्‍पेशल 27 अक्‍टूबर, 2024 को सुबह 10:00 बजे गया से चलेगी और 28 अक्‍टूबर को रतलाम मंडल के मक्‍सी (सुबह 7:55 बजे), उज्जैन (सुबह 8:40 बजे), नागदा (सुबह 9:25 बजे), रतलाम (सुबह 10:00 बजे) और दाहोद (सुबह 11:30 बजे) होते हुए दोपहर 2:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, प्रयागराज छिवकी और डेहरी ओन सोन समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर और सामान्‍य श्रेणी कोचों के साथ चलेगी।  ट्रेन संख्या 09011 की बुकिंग भी 24 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी।

रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन के ठहराव और संरचना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन करें।

Ratlam News: शादियों में होटल के अंदर शराब परोसने पर लाइसेंस होगा रद्द, पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी ने गार्डन और हॉल संचालकों को सुरक्षा प्रबंधों को सुधारने के सुझाव दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा उल्लंघन न हो।

बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सभी मैरिज गार्डन और हॉल में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। कैमरों को इस तरह से स्थापित करने का निर्देश दिया गया कि वे अंदर और बाहर के सभी हिस्सों को कवर कर सकें, साथ ही कैमरे नाइट विजन और फेस डिटेक्शन वाले हों। इन कैमरों की फीड सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेगी, जिससे वास्तविक समय में निगरानी की जा सकेगी। इसके अलावा, डेटा को तीन महीने तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

एसपी अमित कुमार ने बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। यदि किसी भी गार्डन या हॉल में शराब पाई जाती है, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा उपकरणों, आपातकालीन निकास दरवाजों, उचित पार्किंग व्यवस्था, और निजी गार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

प्रत्येक गार्डन संचालक को अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन करवाने का आदेश दिया गया, साथ ही ध्वनि प्रणाली के उपयोग के संबंध में न्यायपालिका और प्रशासन के आदेशों का पालन अनिवार्य बताया गया। इस बैठक का उद्देश्य शहर में शादियों के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को मजबूत करना था, ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।

पुलिस द्वारा दिए गए सुझा व निर्देश

1. सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता: सभी मैरिज गार्डन और हॉल में अंदर और बाहर कैमरे लगाए जाएं, जो नाइट विजन और फेस डिटेक्शन की क्षमता वाले हों और तीन महीने तक डेटा सुरक्षित रखें।

2. शराब परोसने पर सख्त कार्रवाई: बिना लाइसेंस के शराब परोसे जाने पर मैरिज गार्डन या हॉल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

3. संबंधित अधिकारियों से अनुमति: गार्डन संचालकों को गार्डन संचालन के लिए उचित अनुमति प्राप्त कर पुलिस स्टेशन में जमा करनी होगी।

4. अग्नि सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था: हॉल में आपातकालीन दरवाजों और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

5. साउंड सिस्टम का नियमन:  साउंड सिस्टम की आवाज जिला प्रशासन और न्यायपालिका द्वारा निर्धारित सीमा में होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

6. पार्किंग और यातायात व्यवस्था: गार्डन में दो प्रवेश और निकास द्वार होने चाहिए और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए।

7. सुरक्षा गार्ड की अनिवार्यता:  कार्यक्रमों के दौरान निजी सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था अनिवार्य होगी।

8. कैमरों का पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्शन: रोड की दिशा में लगे कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा ताकि निगरानी हो सके।

9. सुरक्षा उपकरणों की जिम्मेदारी: सभी सुरक्षा उपकरण जैसे शेड, स्टेंट, विद्युत और अग्नि सुरक्षा की जिम्मेदारी गार्डन संचालकों की होगी।

10. कर्मचारियों का सत्यापन: गार्डन के कर्मचारियों और गार्डों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया गया।