Ratlam News: रतलाम नगर निगम का बजट 2025-26 महापौर परिषद में पारित  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पत्रक (बजट) को सर्वसम्मति से पारित कर निगम परिषद में प्रस्तुत करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में बजट में प्रस्तावित संशोधनों पर चर्चा कर आवश्यक संशोधन किए गए।  

 मुख्य निर्णय  

1. वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगम का बजट महापौर परिषद ने अनुमोदित कर निगम परिषद में रखने की स्वीकृति दी।  

2. मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना योजना के तहत चांदनी चौक से बाजना बस स्टैंड (लक्कड़पीठा रोड) तक डामरीकृत फोरलेन सड़क निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।  

3. कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार सभी कॉलोनियों को 6 परिक्षेत्रों में विभाजित कर संपत्तिकर की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति दी गई।  

4. सिविक सेंटर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल को 10 वर्षों के लिए अनुबंध के आधार पर संचालित करने हेतु जारी ई-निविदा की पुष्टि की गई।  

5. डीपीआर-3 बंजली में निर्मित एलआईजी फ्लैट्स के प्रथम आओ प्रथम पाओ आधार पर 6 फ्लैट अस्थाई रूप से आवंटित किए जाने की स्वीकृति दी गई।  

6. टू और फोर व्हीलर के लिए शहर में पेड पार्किंग सुविधा लागू होगी।  

7. अस्थाई खान-पान दुकानों से 6000 रुपये त्रैमासिक शुल्क लिया जाएगा।  

8. फल विक्रेताओं से 50 रुपये, ठेला सब्जी व्यवसायियों से 30 रुपये तथा जमीन पर बैठकर सब्जी बेचने वालों से 10 रुपये प्रतिदिन शुल्क तय किया गया।  

9. जनरल दलाली शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया।  

महापौर परिषद के सदस्य रहे उपस्थित  

बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के साथ महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेंद्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट समेत कई निगम अधिकारी उपस्थित रहे।  

MP News: विक्रमोत्सव 2025: न्यायप्रियता और आदर्शों की अमर गाथा

उज्जैन- पब्लिक। वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: सम्राट विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, साहस और लोककल्याणकारी छवि आज भी समाज में प्रासंगिक बनी हुई है। विक्रमोत्सव 2025 के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में रतलाम के शास्त्री नगर निवासी एडवोकेट एवं पूर्व उप संचालक अभियोजन कैलाश व्यास ने कहा कि विक्रमादित्य का कार्यकाल ईसा की पहली शताब्दी का माना जाता है, फिर भी लगभग 2100 वर्षों बाद भी वे लोकमानस में न्यायप्रिय सम्राट और संरक्षक के रूप में स्थापित हैं।  

व्यास ने बताया कि सम्राट विक्रमादित्य को अपने पूज्य भ्राता भृतहरि से राज्य की विरासत के साथ-साथ उच्च आदर्श भी मिले थे। भृतहरि ने कहा था कि न्यायविद एवं विद्वान की प्रशंसा हो या निंदा, वह सौ वर्ष जिए या तत्काल मृत्यु को प्राप्त हो, लेकिन उसे न्याय के मार्ग से कभी विचलित नहीं होना चाहिए।  

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान न्याय व्यवस्था में दंड का सुधारात्मक सिद्धांत, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता का अधिकार, महिलाओं एवं बच्चों के विशेष संरक्षण की अवधारणा उसी न्याय प्रणाली से प्रेरित प्रतीत होती है।  

विक्रमोत्सव में न्यायविदों की गरिमामयी उपस्थिति  

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश आर. एस. चुण्डावत ने विक्रमादित्य कालीन साहित्य और न्याय व्यवस्था पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व जिला जज एस. सी. पाल, पूर्व जिला जज जे. सी. सुनहरे सहित कई विधि शोधार्थी और अभिभाषक उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर विक्रमोत्सव आयोजन समिति की ओर से कैलाश व्यास का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में विनोद शर्मा, दिनेश पंडिया, रवींद्रसिंह कुशवाह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन जिला विधिक सेवा अधिकारी चंद्रेश मंडलोई द्वारा आभार प्रकट करने के साथ हुआ।

Indore News: विश्व श्रवण दिवस पर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता, स्पीकर और ईयरफोन के अधिक प्रयोग से सुनने की क्षमता पर खतरा

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Indore News: डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में 3 मार्च 2025 को विश्व श्रवण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीन डॉ. अनीता मूथा के नेतृत्व में और नाक, कान, गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार मौर्य तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. लोकेश भालोट और डॉ. हिमानी नरेश सिंह के मार्गदर्शन में 2024 बैच के विद्यार्थियों ने एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।  

इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि तेज आवाज में स्पीकर और ईयरफोन के लगातार इस्तेमाल से किस तरह कम उम्र में ही लोगों की सुनने की क्षमता प्रभावित हो रही है। धीरे-धीरे यह आदत बहरेपन का कारण बन सकती है। नुक्कड़ नाटक के बाद नाक, कान, गला रोग विभाग के विशेषज्ञों ने मरीजों को इससे होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी।  

### सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टरों की सलाह  

– तेज आवाज में ईयरफोन या स्पीकर का कम से कम उपयोग करें।  

– लगातार ईयरफोन लगाने से बचें, हर 30 मिनट में ब्रेक लें।  

– अगर सुनने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।  

– स्वस्थ कानों के लिए नियमित जांच करवाएं और संतुलित आहार लें।  

कम उम्र में ही सुनने की समस्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ताकि लोग अपनी सुनने की क्षमता के प्रति जागरूक हों और तेज आवाज के दुष्प्रभावों से बच सकें।

Ratlam News: जीडी हॉस्पिटल का कारनामा; मरीज ने लगाया बंधक बनाने व वसूली का आरोप, अर्धनग्न हालत में  निकला बाहर, वीडियो वायरल  

पब्लिक वार्ता – रतलाम,

न्यूज डेस्क। Ratlam News: रतलाम के जीडी हॉस्पिटल में इलाजरत एक घायल युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने जबरन उसे बंधक बनाकर रखा और परिजनों से मनमाने ढंग से अधिक पैसे मांगे। परेशान होकर युवक नाक और पेशाब की नलियां लगी हालत में ही अस्पताल के बाहर निकल आया और सड़क पर हंगामा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

80 फीट रोड पर जमा हुई भीड़, पुलिस पहुंची मौके पर  

घटना सोमवार दोपहर की है जब 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल के बाहर युवक को इस हालत में देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवक बंटी निनामा, जो कि दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल हुआ था, उसे पहले मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे जीडी हॉस्पिटल ले आए।  

युवक का आरोप है कि अस्पताल में उसे जबरन बंधक बनाकर रखा गया और इलाज के नाम पर परिजनों से लगातार पैसे मांगे जा रहे थे। युवक के शोर मचाने और लोगों के वीडियो बनाने के दौरान वह साफ कहता नजर आया कि यहां कोई मत आना, यह लोग चोर हैं।  

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप  

राहगीरों द्वारा बनाई गई वीडियो में घायल युवक के साथ मौजूद महिलाओं ने भी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। परिजनों का आरोप था कि जीडी हॉस्पिटल अनावश्यक रूप से बिल बढ़ा रहा था और पैसे न देने पर मरीज को बंधक बना लिया गया।  

सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक व उसके परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने युवक को कपड़ा ओढ़ाकर कुर्सी पर बैठाया और परिजनों को समझाइश दी कि पहले मरीज का इलाज करवाएं।  

बिना जवाब दिए रहा हॉस्पिटल प्रशासन  

मामले को लेकर जब जीडी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. लेखराज पाटीदार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि मामला गरमाते देख अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा की आरोप झूठे है। मामले में हॉस्पिटल मैनेजर सन्नी वर्मा ने मीडिया को बताया की मरीज को आईसीयू में एडमिट किया था। दो घंटे तक भर्ती रहने के बाद वह हंगामा करने लगा। मेडिसिन समेत अन्य खर्च मिलाकर 8 हजार रुपए बिल बना था। जो भी आरोप वह लगा रहा है बेबुनियाद है। हमने मरीज के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

पुलिस ने दी समझाइश, अन्य अस्पताल ले गए परिजन  

पुलिसकर्मियों ने युवक को मेडिकल कॉलेज वापस ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन उसे किसी अन्य अस्पताल ले गए।  

वीडियो वायरल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल  

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रतलाम की निजी अस्पतालों की मनमानी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आमजन से लेकर प्रशासन तक इस मामले को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ratlam News: रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कांबिंग गश्त में 134 वारंटी गिरफ्तार, अपराधियों में हड़कंप  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रतलाम पुलिस ने बीती रात जिलेभर में व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में सभी अनुभागों में पुलिस टीमों ने गुंडे-बदमाशों, वारंटियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी और प्रभावी कार्रवाई की।  

134 वारंटियों की गिरफ्तारी, ढाबों और होटलों की सघन जांच  

कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 32 स्थायी वारंटी और 102 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाशों और जिलाबदर अपराधियों की भी जांच की गई। पुलिस ने शहर के प्रमुख ढाबों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी कर संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की।  

अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, लगातार जारी रहेगी कार्रवाई  

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में इस अभियान को अंजाम दिया गया। इसमें प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार, एसडीओपी किशोर पाटनवाला (रतलाम), संदीप मालवीय (जावरा), शाबेरा अंसारी (आलोट), नीलम बघेल (सैलाना), अजय सारवान, शेर सिंह भूरिया सहित थाना प्रभारियों और पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई।  

रतलाम पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

MP News: विधायक क्रिकेट महोत्सव: अप्रैल-मई में होगा भव्य आयोजन, लाखों की इनामी राशि के साथ खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आने वाला है। कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में विधायक क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव अप्रैल मध्य से मई मध्य तक चलेगा और इसमें लाखों रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।  

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच  

यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें रतलाम नगर के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। आयोजन नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान में होगा। प्रत्येक टीम में अंडर-19 के खिलाड़ियों की सहभागिता अनिवार्य होगी, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।  

आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक  

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा उपस्थित रहे।  

रजिस्ट्रेशन और पुरस्कार  

स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के लिए फार्म वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीमों को लाखों रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा।  

क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार मौका  

विधायक क्रिकेट महोत्सव न केवल खेल को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े मंच तक पहुंचने का अवसर भी देगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से एक शानदार खेल महोत्सव साबित होगा।  

इस तरह की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।