भोपाल- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्योत्सव के तीसरे दिन आम जनता को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “समाधान योजना” की शुरुआत करते हुए घोषणा की कि राज्य के एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर लगे 3,235 करोड़ रुपये के सरचार्ज को माफ किया जाएगा, बशर्ते वे अपना मूल बिजली बिल जमा करें।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
- घरेलू व कृषि उपभोक्ता: कुल बकाया राशि का 10% भुगतान कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- गैर घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ता: कुल बकाया का 25% जमा कर योजना में शामिल होंगे।
- समय पर किश्त न भरने पर उपभोक्ता डिफॉल्टर माना जाएगा और योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
उपभोक्ता वर्ग के अनुसार बकाया राशि (करोड़ रुपये में
श्रेणी बकायादारों की संख्या मूल राशि सरमर्ज
घरेलू 82 लाख 4,151 1,375
कृषि 14.6 लाख 1,919 1,447
औद्योगिक 1.2 लाख 1,066 20
वाणिज्यिक 5.9 लाख 774 428
नवीकरणीय ऊर्जा पर भी फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2030 तक 50% बिजली खपत नवीकरणीय ऊर्जा से पूरी करने का लक्ष्य है। मुरैना में बन रही प्रदेश की पहली सोलर प्लस स्टोरेज परियोजना से ₹2.70 प्रति यूनिट की सबसे कम दर पर बिजली उपलब्ध होगी। वहीं, सरकार ने वर्ष 2024-25 में 35 लाख किसानों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक सब्सिडी भी दी है।