Ratlam News: बिहार STF की टीम का रतलाम में एक्सीडेंट: दो जवान शहीद, चार घायल, गुप्त मिशन पर जा रहे थे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुजरात के गांधीधाम में एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने जा रही बिहार STF की टीम सोमवार देर रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो STF जवानों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है।

मारे गए जवानों की पहचान:

  • सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी (निवासी: बख्तियारपुर, पटना) – 2015 में सिपाही पद से सेवा में आए थे और 2018 में सब इंस्पेक्टर बने थे।
  • कॉन्स्टेबल विकास कुमार (निवासी: जहानाबाद, बिहार) – मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घायल जवानों की सूची:

  1. सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार (भागलपुर)
  2. कॉन्स्टेबल मिथिलेश पासवान (कैमूर)
  3. कॉन्स्टेबल रंजन कुमार (नवादा)
  4. जीवधारी कुमार – सभी को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

हादसे का विवरण:

कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया कि वह डिक्की में सो रहे थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि गाड़ी कैसे पलटी। मिथिलेश पासवान के अनुसार, वाहन 100 मीटर तक घिसटता चला गया। तीन जवान गाड़ी के पीछे सो रहे थे, जो हादसे के बाद जागे और स्थिति को समझ सके।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि वाहन STF का ही था और टीम का एक अधिकारी ही गाड़ी चला रहा था। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के ADG (ऑपरेशन्स) कुंदन कृष्णन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “हमारे दो बहादुर जवानों ने ड्यूटी पर शहादत दी है। टीम एक बड़े अपराधी को पकड़ने जा रही थी। घायलों और शहीदों के पार्थिव शरीर को लाने के लिए एक विशेष टीम रतलाम भेज दी गई है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram