
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा घोषित बी.सी.ए. एवं बी.कॉम तृतीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम में राॅयल कॉलेज ने एक बार फिर श्रेष्ठता सिद्ध की है। कॉलेज के दोनों संकायों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
बी.सी.ए. विभाग का शानदार प्रदर्शन
राॅयल कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. दीपिका कुमावत ने जानकारी दी कि बी.सी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी पंवार (पिता – अजय पंवार) ने 85.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं देवाशीष खंडेलवाल (पिता – अशोक कुमार खंडेलवाल) ने 83.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा प्राची सुतार (पिता – मुकेश सुतार) ने 83.30 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
काॅमर्स संकाय में भी छात्रों ने लहराया परचम
कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल पाटीदार (पिता – भरतलाल पाटीदार) ने 79.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका राठौड़ (पिता – समरथ राठौड़) ने 77.70 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और ऋषभ जाट (पिता – दिनेश जाट) ने 76.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज परिवार ने दी शुभकामनाएं
इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर राॅयल कॉलेज परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कॉलेज के प्रशासक प्रफुल्ल उपाध्याय ने कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम है।