Ratlam News: सैलाना ब्रिज से कूदा व्यक्ति, मौके पर मौत; फल-फ्रूट की ठेला गाड़ी लगाता था  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति सैलाना ओवरब्रिज से 30 फीट नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के पास रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में राम मंदिर के समीप हुई। घटना के बाद ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस को हटाना पड़ा।  

मृतक की पहचान हुई  

मृतक की पहचान संतोष 50 पिता सागरमल निवासी महिदपुर, जिला उज्जैन हाल मुकाम अलकापुरी, रतलाम के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष ब्रिज पर पैदल चलते हुए अचानक नीचे कूद गया। गिरने के दौरान उसका सिर नीचे रखे लोहे के गर्डर से टकराया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।  

फल-फ्रूट की ठेला गाड़ी लगाता था मृतक  

शव की पहचान सैलाना बस स्टैंड पर फल-फ्रूट की ठेला गाड़ी लगाने वाले करणसिंह ने की। करणसिंह, जो संतोष का भांजा है, ने बताया कि सभी उन्हें मुनीम जी कहकर बुलाते थे। करणसिंह के अनुसार, वह दोपहर में ठेले पर था, तभी किसी ने आकर बताया कि मुनीम जी ब्रिज से गिर गए हैं। मौके पर पहुंचकर देखा तो वह संतोष ही थे।  

 मानसिक रूप से थे कमजोर, परिवार से था अलगाव  

करणसिंह ने बताया कि संतोष पिछले 5-6 साल से रतलाम में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी, जबकि उनका एक बेटा है, लेकिन वह कहां रहता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।  

 पुलिस जांच में जुटी  

घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी, आरपीएफ व औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि मामला रेलवे क्षेत्र से जुड़ा था, इसलिए जीआरपी ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।  

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि मर्ग कायम किया जा रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि संतोष ब्रिज से दुर्घटनावश गिरा या उसने आत्महत्या की।  

MP Weather: MP में 27-31 मार्च के बीच लू के आसार, रतलाम-नर्मदापुरम सबसे गर्म, भोपाल-इंदौर में भी बढ़ेगी गर्मी

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश और ओलों का दौर थमते ही गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच चुका है। रतलाम में लगातार दूसरे दिन तापमान 39 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम में भी गर्मी तीखी बनी रही। मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना जताई है, खासतौर पर मालवा-निमाड़ के जिलों रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार में लू का असर ज्यादा रह सकता है।  

मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। सोमवार को रतलाम में सबसे अधिक 39.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, खरगोन में 37.2 डिग्री, शाजापुर में 37.1 डिग्री, नरसिंहपुर में 37 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।    

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 35.5 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.1 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।  

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम  

25 मार्च को गर्मी का असर रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।  

26 मार्च को तीखी धूप के कारण गर्मी और बढ़ेगी, बारिश की संभावना नहीं है।  

मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन लू चलने की संभावना जताई है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा रहेगा, जिससे 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।  

भोपाल में मार्च में दिन में तेज गर्मी पड़ने के साथ बारिश का भी ट्रेंड है। 30 मार्च 2021 को अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा था। 9 मार्च 1979 की रात में पारा 6.1 डिग्री तक गिर गया था। 2014 से 2023 के बीच अधिकतर बार तापमान 38 से 41 डिग्री के बीच रहा।  

इंदौर में मार्च में गर्मी का असर तेज होने लगता है। यहां दिन का पारा 41.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो 28 मार्च 1892 को दर्ज किया गया था। 4 मार्च 1898 को रात में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा था। 24 घंटे में करीब एक इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है, जबकि पूरे महीने में दो इंच पानी गिर चुका है।  

ग्वालियर में 31 मार्च 2022 को दिन का पारा रिकॉर्ड 41.8 डिग्री पहुंच गया जबकि 1 मार्च 1972 की रात में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका है। साल 2015 में पूरे महीने 5 इंच से ज्यादा पानी गिरा। 12 मार्च 1915 को 24 घंटे में करीब 2 इंच बारिश हुई थी।  

जबलपुर में मार्च में भी रातें ठंडी रहती हैं। पारा औसत 15 डिग्री के आसपास ही रहता है। वहीं, दिन में 36 से 40 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया जाता है। 31 मार्च 2017 को दिन का पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है जबकि 4 मार्च 1898 में रात का तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया था। यहां मार्च में मावठा भी गिरता है। पिछले 10 में से 9 साल बारिश हो चुकी है।  

उज्जैन में दिन गर्म रहते हैं। 22 मार्च 2010 को पारा रिकॉर्ड 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 1 मार्च 1971 की रात में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रहा था। पिछले साल दिन में तापमान 36 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। उज्जैन में 2017 सबसे गर्म साल रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने बारिश भी होती है। एक दिन में पौने 2 इंच बारिश का रिकॉर्ड 17 मार्च 2013 का है।  

गर्मी से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें। दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, ज्यादा पानी और तरल पदार्थ लें, धूप में निकलते समय छाता, टोपी या गमछा इस्तेमाल करें और जरूरत हो तो ओआरएस या इलेक्ट्रॉल का सेवन करें।  

MP News: किसानों को झेलने होगी परेशानियां क्योंकि इस कारण से 5 दिन मंडी के गेट पर लगा रहेगा ताला

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: रतलाम कृषि उपज मंडी समिति ने आगामी त्योहारों और बैंक वार्षिक लेखाबंदी को ध्यान में रखते हुए मंडी में अवकाश घोषित किया है। मंडी समिति ने कृषक, व्यापारी, तुलावटी और हैम्माल बंधुओं को सूचित किया है कि रतलाम मंडी के विभिन्न प्रांगण निम्नलिखित तिथियों को बंद रहेंगे।  

मंडी अवकाश का विवरण  

-28 मार्च, शुक्रवार – रमजान माह का अंतिम शुक्रवार 

-29 मार्च, शनिवार – व्यापारी एसोसिएशन के आवेदन अनुसार  

-30 मार्च, रविवार – शासकीय अवकाश  

-31 मार्च, सोमवार – ईद-उल-फितर पर्व  

-1 अप्रैल, मंगलवार – बैंक वार्षिक लेखाबंदी  

 किन-किन मंडियों में रहेगा अवकाश  

इन अवकाश के दौरान मुख्य अनाज मंडी प्रांगण, लहसुन-प्याज मंडी प्रांगण एवं उप मंडी नामली प्रांगण बंद रहेंगे।  

हरी सब्जी मंडी रहेगी चालू  

मंडी समिति ने स्पष्ट किया है कि इन अवकाश के दौरान हरी सब्जी का क्रय-विक्रय सामान्य रूप से जारी रहेगा।  

कृषि उपज मंडी समिति रतलाम का आग्रह  

मंडी समिति ने सभी किसानों, व्यापारियों और श्रमिकों से अपील की है कि वे इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी व्यापारिक एवं कृषि गतिविधियों की योजना बनाएं।  

रतलाम मंडी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमारे पोर्टल पर जुड़े रहें।

Ratlam News: रतलाम में हरमाला रोड का नाम बदलेगा: नगर निगम का साधारण सम्मेलन आज, बजट और विकास कार्यों पर होगी चर्चा  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम नगर निगम का साधारण सम्मेलन आज, 25 मार्च (मंगलवार) को निगम सभागार में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पत्रक (बजट) को पेश किया जाएगा। इसके अलावा, शहर के विकास और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी।  

हरमाला रोड का नाम बदलेगा  

सम्मेलन में शहर के वार्ड क्रमांक 26 स्थित हरमाला रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, फूल मंडी चौराहे से हाकीमवाडा तक की सड़क को विरांगना गुजरी माता पन्ना धाय रोड नाम दिया जाएगा।  

संपत्ति कर में 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव  

नगर निगम संपत्ति कर में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव भी रखेगा। यदि प्रस्ताव पारित होता है, तो शहरवासियों को अगले वित्तीय वर्ष से बढ़े हुए कर का भुगतान करना होगा।  

लीज नवीनीकरण पर चर्चा  

नगर सुधार न्यास की विभिन्न योजनाओं के तहत 30 वर्ष की लीज पर आवंटित भूखंडों और भवनों की लीज अवधि समाप्त होने पर आगामी 30 वर्षों तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।  

शहर में पेड पार्किंग होगी शुरू  

नगर निगम प्रमुख स्थानों पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों के लिए पेड पार्किंग शुरू करने की योजना बना रहा है। प्रस्तावित पार्किंग स्थलों में शामिल हैं:  

– साइंस कॉलेज गेट (कालेज रोड)  

– आजाद चौक (चांदनी चौक)  

– डॉ. देवीसिंग की गली  

– धन जी बाई का नोहरा  

– काशी नाथ का नोहरा  

– लाडली लक्ष्मी लोकेंद्र भवन के सामने  

– सर्वानंद मार्केट के पीछे  

– आबकारी कंपाउंड  

पार्किंग शुल्क  

– टू-व्हीलर: 2 घंटे के लिए 10 रुपए, रात्रि शुल्क 25 रुपए  

– फोर-व्हीलर: 2 घंटे के लिए 25 रुपए, रात्रि शुल्क 100 रुपए  

मेला शुल्क में होगी बढ़ोतरी  

अंबेडकर मांगलिक भवन (पोलोग्राउंड) के पास स्थित खुली भूमि के लिए निजी संस्थाओं से मेले और अन्य कार्यक्रमों के लिए वर्तमान में 1.30 रुपए प्रति वर्ग फीट शुल्क लिया जाता है। प्रस्ताव के तहत इसे बढ़ाकर 2 रुपए प्रति वर्ग फीट किया जाएगा।  

भाजपा-कांग्रेस पार्षदों के बीच गरमागरम बहस की संभावना  

सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच विभिन्न मुद्दों पर गरमागरम बहस होने की संभावना है। नगर निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा होगी।  

इस बैठक में रतलाम नगर के भविष्य की कई योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

MP News: मंदसौर गोलीकांड: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस  

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: सुप्रीम कोर्ट ने मंदसौर गोलीकांड की जांच के लिए गठित जैन आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। यह आदेश पूर्व विधायक पारस सकलेचा की याचिका पर दिया गया।  

चार सप्ताह में सरकार को देना होगा जवाब  

सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति संदीप दास और न्यायमूर्ति विक्रम मेहता की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा और सर्वम रितम खरे की दलीलों को सुनने के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।  

मामले का पूरा घटनाक्रम  

6 जून 2017 को मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी स्थित पार्श्वनाथ चौपाटी पर किसानों के आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने से पांच किसानों की मौत हो गई थी। इस घटना की सीबीआई जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पारस सकलेचा ने 15 सितंबर 2017 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की थी। हालांकि, शासन द्वारा जैन आयोग के गठन के आधार पर यह याचिका खारिज कर दी गई थी।  

चार साल बाद भी विधानसभा में पेश नहीं हुई रिपोर्ट  

राज्य सरकार ने 12 जून 2017 को जैन आयोग का गठन किया, जिसने 13 जून 2018 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। लेकिन चार साल बीतने के बावजूद यह रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई। इसके बाद पारस सकलेचा ने 3 मई 2022 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक नई याचिका दाखिल कर रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने की मांग की।  

याचिका में तर्क दिया गया कि जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 3(4) के तहत सरकार को किसी भी जांच आयोग की रिपोर्ट प्राप्त होने के छह महीने के भीतर उस पर कार्रवाई कर विधानसभा में पेश करना अनिवार्य है।  

हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका  

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने 14 अक्टूबर 2024 को इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि घटना को सात वर्ष बीत चुके हैं, ऐसे में रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने का अब कोई आधार नहीं बनता।  

सुप्रीम कोर्ट की दखल  

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पारस सकलेचा ने 8 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा और सर्वम रितम खरे ने सरकार की जवाबदेही का मुद्दा उठाया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।  

क्या है आगे की राह  

अब राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा। इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान यह तय होगा कि जैन आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी या नहीं।