रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति सैलाना ओवरब्रिज से 30 फीट नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के पास रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में राम मंदिर के समीप हुई। घटना के बाद ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस को हटाना पड़ा।
मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान संतोष 50 पिता सागरमल निवासी महिदपुर, जिला उज्जैन हाल मुकाम अलकापुरी, रतलाम के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष ब्रिज पर पैदल चलते हुए अचानक नीचे कूद गया। गिरने के दौरान उसका सिर नीचे रखे लोहे के गर्डर से टकराया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
फल-फ्रूट की ठेला गाड़ी लगाता था मृतक
शव की पहचान सैलाना बस स्टैंड पर फल-फ्रूट की ठेला गाड़ी लगाने वाले करणसिंह ने की। करणसिंह, जो संतोष का भांजा है, ने बताया कि सभी उन्हें मुनीम जी कहकर बुलाते थे। करणसिंह के अनुसार, वह दोपहर में ठेले पर था, तभी किसी ने आकर बताया कि मुनीम जी ब्रिज से गिर गए हैं। मौके पर पहुंचकर देखा तो वह संतोष ही थे।
मानसिक रूप से थे कमजोर, परिवार से था अलगाव
करणसिंह ने बताया कि संतोष पिछले 5-6 साल से रतलाम में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी, जबकि उनका एक बेटा है, लेकिन वह कहां रहता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी, आरपीएफ व औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि मामला रेलवे क्षेत्र से जुड़ा था, इसलिए जीआरपी ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि मर्ग कायम किया जा रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि संतोष ब्रिज से दुर्घटनावश गिरा या उसने आत्महत्या की।