MP News: रतलाम राइज कॉन्क्लेव 2025: 30,402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 35 हजार रोजगार की सौगात; एमपी बना निवेशकों की पहली पसंद

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News:
रतलाम में आयोजित ‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ में मध्यप्रदेश को निवेश और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश को 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 35,520 से अधिक रोजगार के नए अवसरसृजित होंगे। इस मेगा इवेंट के जरिए रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब रतलाम सिर्फ सेव, साड़ी और सोने के लिए नहीं, बल्कि उन्नत औद्योगिक और नवाचार गतिविधियों के लिए जाना जाएगा। इस अवसर पर 94 औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमि पूजन व लोकार्पण किया गया, जिन पर 2012 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।

मुख्य घोषणाएं और उपलब्धियां:

एमएसएमई इकाइयों को नवकरणीय ऊर्जा संयंत्रों के लिए सब्सिडी
288 एमएसएमई इकाइयों को ₹270 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित
140 वृहद इकाइयों को ₹425 करोड़ की वित्तीय सहायता
538 एमएसएमई इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र
35 बड़ी इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र
4 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹3861 करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरण
सूरत में 29 जून को रोड-शो की घोषणा

…और अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ कुल 30402 करोड़ निवेश और 35520 रोजगार सृजन प्रस्ताव।

मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं:

  • रतलाम में 220 केवी विद्युत लाइन, बड़ी हवाई पट्टी, इंटरनेशनल हॉकी एस्ट्रोटर्फ, और सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण।
  • 6 ग्राम पंचायतों के अधोसंरचना विकास के लिए ₹50 लाख प्रति पंचायत की स्वीकृति।
  • एमएसएमई विभाग और वॉलमार्ट कंपनी के बीच एमओयू, जिससे छोटे उद्यमियों को मिलेगा ग्लोबल मार्केट से कनेक्शन।
  • 263 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री का विज़न:

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हमारी नीति है कि जहां कॉन्क्लेव होता है, वहीं पर निवेश के साथ उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी हो। यह आयोजन केवल शोपीस नहीं, बल्कि युवाओं और निवेशकों के लिए एक ठोस अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निवेश का अगला पावरहाउस बन चुका है।”

एमपी का औद्योगिक परिदृश्य:

  • प्रदेश में 340 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र, 10 फूड पार्क, 2 स्पाइस पार्क, और 5 एसईजेड सक्रिय।
  • 220+ आईटी कंपनियां और 150+ ईएसडीएम कंपनियां कार्यरत।
  • सिंगरौली में सोना, पन्ना में हीरा, खरगोन-मंदसौर में कपड़ा उद्योग के हब।

Ratlam News: रतलाम में एमपी राइज-2025: 27 जून को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, 2 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, 5450 रोजगार के नए अवसर खुलेंगे

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्यप्रदेश में उद्योग, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करने जा रहा है एमपी राइज-2025 कॉन्क्लेव, जिसका आयोजन 27 जून को रतलाम के नेहरू स्टेडियम में होगा। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

एमएसएमई दिवस पर खास आयोजन, रतलाम बना औद्योगिक केंद्र

एमपी राइज कॉन्क्लेव इस बार और भी खास है क्योंकि इसका आयोजन 27 जून – अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर हो रहा है। रतलाम को आयोजन स्थल के रूप में चुनना रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम है, क्योंकि यह शहर अब मध्यप्रदेश के नए औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में तेजी से उभर रहा है।

2500+ प्रतिभागी, 858.57 करोड़ की 18 इकाइयों का लोकार्पण-भूमिपूजन

इस आयोजन में देशभर से 2500 से अधिक प्रतिभागी, उद्योगपति, युवा उद्यमी, निवेशक, बैंक प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 858.57 करोड़ रुपये लागत की 18 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे, जिससे 3 हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

2 लाख से ज्यादा हितग्राही होंगे लाभांवित

कॉन्क्लेव में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, स्टार्टअप इंडिया, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्टैंडअप इंडिया आदि के तहत ऋण और वित्तीय सहायता दी जाएगी। 2,419 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का ऋण वितरण प्रस्तावित है।

5450 से अधिक रोजगार, 2,850 करोड़ निवेश प्रस्ताव

एमपी राइज 2025 के तहत 2,850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आशय पत्र जारी होंगे, जिससे 5450 से अधिक रोजगार के अवसर खुलेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में रोजगार ऑफर लेटर भी वितरित करेंगे।

5 ग्रामोद्योग इकाइयों का भूमि पूजन, 2.96 करोड़ की डीबीटी

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत 5 इकाइयों का भूमि पूजन होगा और 2.96 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

प्रदर्शनी में दिखेगा मालवा का हुनर, 100 से अधिक स्टॉल्स

कॉन्क्लेव में मालवा अंचल के पारंपरिक उत्पादों, एमएसएमई इकाइयों, स्टार्टअप्स और विभागीय योजनाओं से संबंधित 100+ स्टॉल्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यहां रतलाम, इंदौर, देवास, भोपाल, उज्जैन, धार, शिवपुरी जैसे जिलों की यूनिट्स अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।

वॉलमार्ट, ओएनडीसी और एनएसडीसी के साथ एमओयू

कार्यक्रम में वॉलमार्ट, ओएनडीसी और एनएसडीसी के साथ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं को ग्लोबल स्किलिंग का अवसर मिलेगा।

थीमैटिक सत्रों में मिलेगा औद्योगिक नीति और स्किल डेवलपमेंट का ज्ञान

कॉन्क्लेव में तीन प्रमुख थीमैटिक सत्र आयोजित होंगे:

  1. MSME की परफॉर्मेंस बढ़ाने पर केंद्रित
  2. तकनीकी शिक्षा, कौशल और रोजगार सत्र
  3. ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश नीति पर सत्र

मुख्यमंत्री का विशेष संबोधन और निवेशकों से संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष संबोधन देंगे, जिसमें वे राज्य सरकार की औद्योगिक नीति, महिला उद्यमिता, रोजगार सृजन और युवाओं के कौशल विकास पर सरकार की प्रतिबद्धता साझा करेंगे। साथ ही वे प्रमुख निवेशकों से वन-टू-वन बैठकें भी करेंगे।

Ratlam News: रतलाम राइज़ कॉन्क्लेव को सफल बनाने मैदान में उतरे उद्यमी: MSME मंत्री से मिले लघु उद्योग भारती और नमकीन क्लस्टर प्रतिनिधि

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज़, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज़) कॉन्क्लेव को लेकर रतलाम में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मंगलवार को लघु उद्योग भारती रतलाम ईकाई और नमकीन क्लस्टर ईकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री चेतन्य काश्यप से भेंट कर आयोजन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधियों ने मंत्री काश्यप को आश्वस्त किया कि यह आयोजन रतलाम के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और शहर को नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती और नमकीन क्लस्टर ईकाई आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मंत्री चेतन्य काश्यप ने सभी सदस्यों से राइज़ कॉन्क्लेव को पूरी प्रतिबद्धता से सफल बनाने और युवाओं को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन रतलाम में उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर खोलेगा।

प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती मालवा प्रांत के संयुक्त सचिव संजय व्यास, अनिल सारड़ा, रोहित मालपानी, शैलेन्द्र सुरेका, मोहित पगारिया, नीलेश बोरदिया, संदीप सकलेचा, अभिषेक मंत्री, अचिंत्र पोरवाल, धर्मेन्द्र मारू, मनेन्द्र रिंकु कृष्णानी, विजय माहेश्वरी, बाबुलाल प्रजापत, प्रवीण कसेरा, योगेश परमार, नितिन खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कॉन्क्लेव 27 जून को पोलोग्राउंड, रतलाम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख रूप से शामिल होंगे और प्रदेश के उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे। इस आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और इसे रतलाम के आर्थिक विकास के एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

Ratlam News: रतलाम में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे पीएम श्री स्कूल का लोकार्पण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के आलोट क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री स्कूल (पीएम श्री) जवाहर नवोदय विद्यालय-2 आलोट, रतलाम का लोकार्पण आज 6 जून की शाम 5 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल भवन के साथ-साथ छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर्स का भी लोकार्पण किया जाएगा। यह संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

कार्यक्रम में ये प्रमुख हस्तियां रहेंगी मौजूद:

  • थावरचंद गेहलोत, राज्यपाल, कर्नाटक
  • उदय प्रताप सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन
  • चैतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री एवं एमएसएमई मंत्री, मध्यप्रदेश शासन
  • अनिल फिरोजिया, सांसद, उज्जैन-आलोट
  • चिंतामणि मालवीय, विधायक, आलोट

इस लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्कूल परिसर को सजाया गया है और छात्रों व अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।

क्या है पीएम श्री स्कूल योजना?
पीएम श्री (PM SHRI) योजना के तहत देशभर में चयनित सरकारी स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां स्मार्ट क्लास, लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स सुविधाएं और नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली लागू की जा रही है। आलोट में यह नवोदय विद्यालय इसी योजना के अंतर्गत विकसित हुआ है।

Ratlam News: आलोट में CM मोहन मोहन यादव का दौरा: 6 जून को बदले रहेंगे यातायात के रास्ते, नो व्हीकल जोन और पार्किंग प्लान घोषित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
आगामी 6 जून 2025 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आलोट, जिला रतलाम के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां सीएम राइज स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के मद्देनज़र यातायात पुलिस रतलाम द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। शहर में कुछ मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, वहीं अलग-अलग वर्गों के वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

नो व्हीकल जोन की व्यवस्था:

मुख्यमंत्री के काफिले के मार्गों पर सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा:

  1. नापाखेड़ा (फंटा) से कारगिल चौराहा तक – इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
  2. आगर-बड़ौद बायपास से रेलवे फाटक विक्रमगढ़ तक – नो व्हीकल जोन रहेगा।
  3. रामसिंह दरबार से कारगिल चौराहा तक – यातायात बंद रहेगा।
  4. कृषि उपज मंडी से कारगिल चौराहा तक – सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन मार्गों के बजाय विकल्पित मार्गों का प्रयोग करें।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था:

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी वाहनों और आम जनता के वाहनों के लिए निम्नानुसार पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

  • हेलीपैड के बाईं ओर – वीआईपी वाहनों की पार्किंग।
  • सीएम राइज स्कूल परिसर – वीआईपी वाहनों की पार्किंग।
  • थाना परिसर, आलोट – आम जनता के लिए पार्किंग।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय के पास – वीआईपी वाहनों की पार्किंग।
  • नापाखेड़ा फंटा – आम नागरिकों की पार्किंग व्यवस्था।

यातायात पुलिस की अपील:

यातायात विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कोई भी वाहन निर्धारित रूट पर प्रवेश न करे और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन क्रेन से टो किए जा सकते हैं।

Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था, जानिए पूरा प्लान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 15 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव रतलाम दौरे पर रहेंगे। वे विधायक सभागृह बरबड़ में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था की गई है।

यातायात पुलिस रतलाम द्वारा जारी रूट डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

  1. मेडिकल कॉलेज बंजली फंटा से लेकर हवाई पट्टी व सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  2. रतलाम से सैलाना और बांसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडर ब्रिज, प्रतापनगर पुलिया होते हुए फोरलेन मार्ग से नामली-पंचेड़ फंटा होते हुए ग्राम पंचेड़ और धामनोद होकर सैलाना/बांसवाड़ा की ओर जाएंगे।
  3. सैलाना और बांसवाड़ा से रतलाम आने वाले वाहन धामनोद से नामली-पंचेड़ फंटा होकर फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुंडा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  4. बंजली फंटा से राम मंदिर व सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
  6. फव्वारा चौक से दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, बरबड़ की ओर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  7. वरोठ माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टैंड, 80 फीट रोड और साक्षी पेट्रोल पंप की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

वाहन पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी वाहनों की पार्किंग विधायक सभागृह बरबड़ के बाईं ओर एवं बंजली हवाई पट्टी पर निर्धारित की गई है।
  • आम नागरिकों के दो पहिया और चार पहिया वाहन विधायक सभागृह बरबड़ के पहले निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे।

यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री के भ्रमण क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

 MP Budget 2025: लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा ऐलान, DA बढ़ेगा, किसानों को मिलेगा बोनस, पढ़ें पूरी डिटेल  

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।MP Budget 2025: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बजट “आंकड़ों का नहीं, विश्वास का बजट है।” सरकार ने लाड़ली बहनों, किसानों, सरकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। साथ ही, 2025-26 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। आइए जानते हैं बजट की बड़ी घोषणाएं—  

लाड़ली बहनों को मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ  

– सरकार ने लाड़ली बहनों की राशि में बढ़ोतरी नहीं की है  

– हालांकि, अब उन्हें अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा  

– इस योजना के तहत उन्हें बुढ़ापे में पेंशन का लाभ मिलेगा  

सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा डीए  

– एक अप्रैल 2025 से डीए यानी महंगाई भत्ता संशोधित किया जाएगा  

– इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी  

किसानों को मिलेगा धान पर बोनस  

– धान की फसल पर किसानों को बोनस देने की घोषणा की गई है  

– इसके अलावा, सिंचाई परियोजनाओं के लिए 17,863 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है  

शिक्षा क्षेत्र में बड़े ऐलान  

– एमबीबीएस की चार सौ सीटें बढ़ाई जाएंगी  

– पीजी मेडिकल सीटों में 255 सीटों का इजाफा होगा  

– ग्यारह नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे  

– पचास जनजातीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जाएगा  

स्वास्थ्य और परिवहन में बड़ा निवेश  

– स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 23,533 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है  

– शहरों में इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएंगी ताकि प्रदूषण कम किया जा सके  

– सभी सरकारी वाहन 15 साल पूरे होने पर स्क्रैप किए जाएंगे  

 पर्यटन और धार्मिक योजनाओं को बढ़ावा  

– धार जिले में डायनासोर जीवाश्म केंद्र बनाया जाएगा  

– श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया  

– राम वन पथ गमन के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया  

– सिंहस्थ महाकुंभ के लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया  

डिजिटल और औद्योगिक विकास पर जोर  

– मध्य प्रदेश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी  

– प्रदेश में 22 नए आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे ताकि युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिल सके  

– तीन लाख लोगों को नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है  

कांग्रेस ने किया बजट का विरोध  

– कांग्रेस ने बजट को जनता विरोधी बताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया  

– कांग्रेस का आरोप है कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हो रहा है  

– किसानों को वादे के मुताबिक समर्थन मूल्य नहीं दिया गया  

MP Budget 2025: किन योजनाओं को कितना बजट मिला  

| क्षेत्र | बजट (करोड़ रुपये) |  

| स्वास्थ्य | 23,533 |  

| कृषि | 58,257 |  

| जल जीवन मिशन | 17,135 |  

| नगरीय विकास | 18,715 |  

| ऊर्जा | 19,000 |  

| पर्यटन और संस्कृति | 1,610 |  

| गृह विभाग | 13,876 |  

आप इस बजट के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताएं

Ratlam News: आज डेढ़ घंटे रतलाम रुकेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव; खेल चेतना मेले में होंगे शामिल, शहर में लगे स्वागत मंच

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रतलाम आ रहे है। जिसको लेकर उनका दौरा कार्यक्रम जारी हो चुका है। रतलाम के बाद मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर जिलों के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

CM Official Tour Program

जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 9:15 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। सुबह 10:25 बजे: रतलाम जिले के बंजली स्थित एयरस्ट्रिप पर पहुंचेंगे। यहां कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत होगा। जिसके बाद कार में सवार होकर मुख्यमंत्री नेहरू स्टेडियम में आयोजित खेल चेतना मेले का शुभारंभ के लिए निकलेंगे। इस दौरान बंजली से स्टेडियम के बीच कार्यकर्ताओं ने सीएम के स्वागत के लिए मंच लगाए हुए है। कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 12:00 बजे रतलाम से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन से फिर इंदौर के लिए रवाना होंगे।