इंदौर – पब्लिक वार्ता, न्यूज डेस्क। इंदौर में गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की प्रमुख 5 मिलों की गणेश उत्सव समितियों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली परंपरागत झांकियों के निर्माण के लिए दी गई है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल और नंदू पहाड़िया की उपस्थिति में मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, कल्याण मिल और हुकूमचंद मिल के प्रतिनिधियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि गणेश उत्सव की झांकियों का निर्माण शहर की परंपरा का हिस्सा है और हमारी सरकार इस परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सहायता से गणेश उत्सव की झांकियों को और भी भव्य और आकर्षक बनाया जा सकेगा। उन्होंने गणेश उत्सव समितियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों के माध्यम से शहर की संस्कृति को जीवंत बनाए रख रहे हैं।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल ने कहा कि गणेश उत्सव की झांकियों का निर्माण शहर की एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी आर्थिक सहायता से गणेश उत्सव की झांकियों को और भी भव्य बनाया जा सकेगा।
रतलाम – पब्लिक वार्ता, जयदीप गुर्जर। विश्व हिंदू परिषद का षष्टी पूर्ति स्थापना दिवस यानी 60 वर्ष पूर्ण करने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में रतला। नगर के हनुमान प्रखंड व जिले के रावटी और सैलाना प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के वेदव्यास कॉलोनी स्थित सूरज हाल में हनुमान प्रखंड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभाग संगठनमंत्री अर्जुन गहलोत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। गहलोत ने विहिप के स्थापना के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें विभाग सहमंत्री पवन बंजारा, जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक भाई मुकेश व्यास, श्रीराम प्रखंड पालक व जिला सहसंयोजक आशु जी टाक, जिला गोरक्षा प्रमुख मुन्नू कुशवाह, जिला सह गोरक्षा प्रमुख डिंपल प्रजापत, जिला सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, जिला सहप्रचार प्रसार प्रमुख रिकी सेन, जिला सहसाप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम शर्मा, हनुमान प्रखंड उपाध्यक्ष अंशुल लोधा, प्रखंड संयोजक दुर्गेश डागर, प्रखंड मंत्री रोहित मुरारिया, प्रखंड सह मंत्री सौरभ वर्मा, प्रखंड सहसंयोजक मनीष टाक, प्रखंड गो रक्षा प्रमुख गनी शक्तावत, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख रौनक सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
रावटी प्रखंड में हुआ आयोजन रावटी प्रखंड के राधा कृष्ण मंदिर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पूजनीय गुरुदेव राजू जी महाराज उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता विभाग संयोजक विनोद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में सेवा प्रमुख संजय भाटी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियों में विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, रावटी प्रखंड पालक बजरंगदल जिला सहसंयोजक राहुल हाड़ा, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, जिला धर्म प्रसार परियोजना प्रमुख लालजी गुर्जर, जिला मातृशक्ति संयोजिका सरिता ओहरी, प्रखंड अध्यक्ष चैन सिंह गुर्जर, प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, हरीश गुर्जर, प्रखंड मंत्री हरिओम डोडियार, प्रखंड सह मंत्री राहुल मेवाड़ा, प्रखंड संयोजक नीलेश गुर्जर, प्रखंड सहसंयोजक मनोज सोनावा, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख कमल डोडियार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुमित कटारिया, प्रखंड सेवा प्रमुख संजय भाटी, प्रखंड बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख कमल पोरवाल, प्रखंड विहिप गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र शर्मा, प्रखंड बाल उपासना प्रमुख अंशुमन गुर्जर, प्रखंड सह बाल उपासना प्रमुख रवि, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख भानु राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
सैलाना में भी मना स्थापना दिवस सैलाना प्रखंड में भी स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रतलाम विभाग कार्यकारिणी सदस्य मनोज सगरवंशी का बौद्धिक हुआ। जिला धर्म प्रसार प्रमुख बबल गुर्जर, सैलाना प्रखंड पालक व इस कार्यक्रम के संयोजक जिला परावर्तन प्रमुख महेश राव, सहसंयोजक प्रखंड अध्यक्ष मनोज कसेरा, पंडित चेतन गर्ग, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी, प्रखंड और खंड के कार्यकर्ता और समस्त हिंदू समाज उपस्थित रहा।
घटनास्थल पर पुलिस ने झांका तक नहीं, नागरवास में संचालित है शुभम कोचिंग क्लासेस!
रतलाम – पब्लिक वार्ता, जयदीप गुर्जर। शहर में एक कोचिंग सेंटर पर शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 4 महीने में यह कोचिंग सेंटर का दूसरा मामला है, जो महिला अपराध से जुड़ा है। आरोपी द्वारा इस मामले को बड़ी चतुराई से दबाने की कोशिश की जा रही थी। कोचिंग संचालक ने सूबे के पुलिस कप्तान एसएसपी राहुल लोढा के सीसीटीवी लगाने के सख्त निर्देशों तक को हवा में कर दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे डीडी नगर टीआई रविंद्र दंडोतिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर जांच तक करना मुनासिब नहीं समझा। मामला थाना माणकचौक अंतर्गत नागरवास स्थित शुभम कोचिंग सेंटर का है। सेंटर पर आने वाली एक 12 वीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षक अजय पिता कनकमल जैन (55 वर्ष) निवासी नागरवास पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है। घटना से डरकर घबराई छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था। घटना के 4 दिन बाद यानी 21 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई। आरोपी के पिता शासकीय विद्यालय में प्राचार्य रह चुके है। तभी से कोचिंग संचालित हो रही है।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया की उसने कुछ दिनों पहले ही कोचिंग शुरू की थी। कोचिंग पर पढ़ाने वाले सर का नाम अजय जैन है। वहां और भी बच्चे पढ़ने आते है। 17 अगस्त की सुबह 8 बजे कोचिंग पहुंची तब और भी बच्चे क्लास रूम में मौजूद थे। आरोपी अजय ने पढ़ाना शुरू कर दिया था। तब आरोपी ने क्लास के ही एक छात्र को कुछ बोला और पीड़िता की टेबल के सामने आकर खड़ा हो गया। आरोपी अजय जैन ने गलत नियत से हाथ पकड़कर खिंचा और अन्य छात्र से बोला की देख यह मेरे साथ जम रही है। तू कैसा सड़ा दिख रहा है। इस दौरान क्लासरूम में अन्य छात्र भी मौजूद थे। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर बीएनएस की धारा 75 व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।, डिग्री तक की ग्यारंटी! सूत्रों के अनुसार कोचिंग का संचालन आवासीय परिसर में किया जाता है। आरोपी अजय जैन की पत्नी प्रिंसी जैन कोचिंग सेंटर की संचालक है। आरोपी की पत्नी शहर के एक निजी स्कूल में वाईस प्रिंसीपल भी है। 10वीं व 12वीं में फैल छात्र – छात्राओं को पास करने के नाम पर कोचिंग संचालित की जाती है। इस एक कोचिंग सेंटर पर नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाए जाते है। इसके अलावा नर्सिंग, नीट, जेईई, एम्स जैसे कई विषय भी पढ़ने का दावा किया जाता है। यही नहीं स्कूल व होस्टल फैसिलिटी के साथ यहां मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्रियां भी करवाई जाती है। हालांकी पूरे मामले में शुभम कोचिंग सेंटर के आरोपी शिक्षक अजय जैन ने अपने पर लगे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। बकौल जैन वे कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है लेकिन हमारी पड़ताल में ऐसी कोई एसोसिएशन शहर में नहीं होने की बात सामने आई है।
परिजन के नाम से संचालित है सेंटर, डिग्री तक की ग्यारंटी! सूत्रों के अनुसार कोचिंग का संचालन आवासीय परिसर में किया जाता है। आरोपी अजय जैन के परिजन के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा है। आरोपी की पत्नी शहर के एक निजी स्कूल में वाईस प्रिंसीपल भी है। 10वीं व 12वीं में फैल छात्र – छात्राओं को पास करने के नाम पर कोचिंग संचालित की जाती है। इस एक कोचिंग सेंटर पर नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाए जाते है। इसके अलावा नर्सिंग, नीट, जेईई, एम्स जैसे कई विषय भी पढ़ने का दावा किया जाता है। यही नहीं स्कूल व होस्टल फैसिलिटी के साथ यहां मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्रियां भी करवाई जाती है। हालांकी पूरे मामले में शुभम कोचिंग सेंटर के आरोपी शिक्षक अजय जैन ने अपने पर लगे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। बकौल जैन वे कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है लेकिन हमारी पड़ताल में ऐसी कोई एसोसिएशन शहर में नहीं होने की बात सामने आई है।
देर रात घर नहीं पहुंची छात्रा, पुलिस की खानापूर्ति जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा गरीब परिवार से है। घटना के बाद से वह डर और सहम गई थी। छात्रा अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक दुकान पर काम करने जाती थी। सुबह जब छात्रा को कोचिंग भेजा तो वह जाकर कालिका माता मंदिर में बैठी गई। जिस दुकान पर वह काम करती है, वहां भी नहीं गई। करीब पौने नो बजे जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने दुकान पर फोन लगाकर पूछा की उनकी बेटी घर क्यों नहीं आई। तब दुकान मालिक ने उसके दुकान पर नहीं आने की जानकारी परिजनों को दी। कुछ देर बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसके माता पिता ने उससे दिनभर बाहर रहने का कारण पूछा। तब छात्रा ने पूरा घटनाक्रम बताया और कहा की सर के डर के कारण में कोचिंग नहीं गई। जिसके बाद परिजन उसे माणक चौक थाने लेकर पहुंचे और आरोपी शिक्षक अजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया के अवकाश पर होने से इस मामले में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने कायमी की। लेकिन उन्होंने महिला अपराध से जुड़े मामले में गंभीरता ना दिखाते हुए केवल खानापूर्ति कर ली।
घटना के बाद लगे सीसीटीवी, आती है और भी छात्राएं! आरोपी शिक्षक अजय जैन पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे थाने से जमानत मिल गई। मामले की भनक तक किसी को नहीं लगने दी गई। जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ अपने क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिए। जबकि अप्रैल माह में इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक संजय पोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पोरवाल पर महिला ने ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जब पुलिस ने जांच की तो पोरवाल के और भी काले चिठ्ठे निकलकर सामने आए। पूरे जिले में इस घटनाक्रम को लेकर घोर निंदा हुई। जिसके बाद पुलिस महकमा जागा और एसएसपी राहुल लोढा ने कोचिंग संचालकों को अपने सेंटर्स पर कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारियों को समय समय पर कोचिंग सेंटर्स की जांच के दिशा निर्देश भी दिए थे। लेकिन आरोपी अजय के कोचिंग सेंटर पर पुलिस ने एफआईआर के बाद झांका तक नहीं। कोचिंग संचालक ने अपने यहां बाहर पुलिस हेल्पलाइन नंबर तक चस्पा नहीं की। ना ही कोचिंग पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। अगर कैमरा होते तो पीड़ित छात्रा की घटना कैमरे में कैद होती या ऐसी हरकत आरोपी शिक्षक करने से कतराता। जांच में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने कोचिंग पर आने वाली अन्य छात्राओं की कॉउंसलिंग तक नहीं की। सीएसपी अभिनव बारंगे ने पब्लिक वार्ता को बताया की कोचिंग सेंटर के सुरक्षा मानकों, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की जाएगी। ऐसी कोई घटना पहले तो आरोपी द्वारा नहीं की गई है, इस पर भी जांच करेंगे। शहर में संचालित अन्य कोचिंग सेंटर्स पर सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी कैमरे व शासन के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएंगे।
रतलाम – पब्लिक वार्ता, जयदीप गुर्जर। शहर के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट-24 की प्रथम चरण काउंसलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस बार भी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कई विद्यार्थियों को एमबीबीएस के लिए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है। चयनित विद्यार्थियों में संदीप राठौर, दिव्यांशी परिहार, शिवांगी पडियार, दिव्या पोरवाल, सपना सालित्रा, सोनू सुथार, आदित्य चौहान, पायल डामोर, प्रतिभा पाटीदार, नीरज खराड़ी, महेश गंणावा, संजय डामर, रितिका बबेरिया, धुम्मा खड़िया, दीपिका डामोर, रिया भूरिया, सरस्वती मईडा, रचना खराड़ी, दशरथ मैदा, संतोष मईडा, रवीना कटरा, और पायल डामर शामिल हैं।
इन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा, आरडी गर्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल, एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर, सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नीमच, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल, और चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में सीटें आवंटित हुई हैं।
एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि द्वितीय चरण और मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग होना अभी बाकी है, जिसमें और भी कई विद्यार्थियों का चयन होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टिट्यूट के सभी सदस्य इन सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आने वाले समय में बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की आशा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों की सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे अनुभवी शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर, अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रतलाम – पब्लिक वार्ता, जयदीप गुर्जर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में 24 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक जिले में अलग – अलग प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी क्रम में विहिप के केंद्रीय मंत्री व भोपाल क्षेत्र पालक अजय पारीक दो दिन रतलाम विभाग के प्रवास पर रहेंगे। 31 अगस्त को अजय पारीक जावरा व रतलाम और 1 सितंबर को झाबुआ में आयोजित होने वाले विहिप स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। वे विहिप पदाधिकारियों से कार्य योजनाओं की चर्चा और समीक्षा भी करेंगे।
बुधवार को जिले के बाजना प्रखंड में स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रांत सत्संग प्रमुख आशुतोष शेखावत मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। शेखावत ने विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूर्ण होने पर विगत 60 साल में किए गए संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या व भविष्य में आने वाली चुनौतियों को बताया। देश के महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा, महाराणा प्रताप आदि ने कैसे विकट परिस्थिति में देश की रक्षा की इसे भी बताया। इस दौरान बजरंगदल जिला सहसंयोजक राजाराम ओहरी, प्रखंड सहसंयोजक शिवम हाडा, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, धर्म प्रसार प्रमुख पंकज चौहान, कमलेश वसुनिया, प्रेम सिंह राठौड़, प्रखंड संयोजक शिवम प्रजापत, प्रखंड मंत्री विशाल यादव, राहुल, गोविंद, दिनेश वसुनिया आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।
रतलाम – पब्लिक वार्ता, जयदीप गुर्जर। विरुपाक्ष प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बौद्धिक सत्र में भाग लिया। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करना और हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा करना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू हम सभी एक हैं और कोई उच्च या नीच नहीं है, हम सभी भारत मां की संतान हैं।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड पालक राधेश्याम रावल, जिला सह सयोजक राजा राम ओहरी, जिला सह धर्मप्रसार प्रमुख दिलीप मैदा, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, उपाध्यक्ष भैरूलाल निनामा, प्रखंड मंत्री सुरेश डिंडोर, मंत्री दीपक चौरसिया, गौ रक्षा प्रमुख मनोहर भाटी, बाल उपासना प्रमुख कान्हा भाभर, बलराम मावी, गणेश सोनी, अंकित निनामा, कालू वसुनिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।
रोती – बिलखती मासूम का मुंह दबाकर कुंए में फेंका शव…. सजा – ए – मौत की उठी आवाज!
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। जिला मुख्यालय के कालूखेड़ा थाना अंतर्गत गांव लसुड़िया नाथी से 17 अगस्त की रात एक 10 माह की मासूम के अपहरण की खबर ने सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद पूरा पुलिस फोर्स अलग – अलग एंगल से बालिका को ढूंढने में जुट गया। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बगैर किसी सुराग के आरोपी तक पहुंचने की थी। आरोपी पुलिस के सामने ही था। मगर पुलिस के पास पर्याप्त सुराग नहीं होने से वह केवल रडार पर था। रतलाम पुलिस की अथक मेहनत और खोजी कुत्ते की एक निशानदेही ने आरोपी दशरथ के कारनामें को उजागर कर दिया। पुलिस पहुंचती उसके चंद घंटे पहले वह फरार हो चुका होता है। रतलाम पुलिस ने तत्तपरता से आरोपी को अन्य राज्यों में ढूंढने के प्रयास कर दिए। एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, जिसे अब सलाखों के पीछे धकेल दिया। पुलिस सहित समाज को मलाल इसी बात का है की नन्हीं मासूम जीवित नहीं रही। दरिंदे दशरथ ने 10 माह की बच्ची जो ठीक से शायद अपनी मां की पहचान ही जानती थी, उसे दुनियां देखने से पहले ही मौत की नींद सुला दिया। इस पूरे मामले ने आज मानवता की हत्या की है। ऐसी नीच और ओच्छी मानसिकता आखिर समाज में कहां से व्याप्त हो रही है? यह विचार करने का एक गंभीर विषय है। पूरा समाज आज क्रोधित है और आरोपी दशरथ के खिलाफ जल्द से जल्द “सजा – ए – मौत” चाहता है!
गौरतलब है की प्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा करीब एक साल से कालूखेड़ा थाना अंतर्गत गांव लसुड़िया नाथी में अपने मायके में थी। डिलेवरी के पहले वह अपने मायके आई थी। डिलेवरी के बाद से वह मायके में ही थी। पति मिलने आता जाता था। 17 अगस्त की रात प्रेमा घर में अपनी बच्ची तनु के साथ सो रही थी। रात 11 से 12 बजे के बीच मां प्रेमा की नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। घर का अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। रात में ही बच्ची के पिता को सूचना दी। गांव में भी बच्ची के गायब होने पर हड़कंप मच गया। रात में पुलिस को सूचना दी। बच्ची को तलाश किया, लेकिन नहीं मिली। जिसके बाद रतलाम एसएसपी राहुल लोढा ने मौके पर पहुंचकर गंभीरता से इस मामले की छानबीन के लिए टीम को लगाया। जिसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया और पुलिस ने लसुडिया नाथी निवासी आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया (23) को गिरफ्तार किया। दशरथ का बच्ची के पड़ोस में ही घर है, जिसकी पत्नी अपने मायके गई थी। इसका दो साल का एक बेटा भी है। पूरे मामले के खुलासे में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह व कालूखेड़ा टीआई नीलम चौंगड़ की विशेष भूमिका रही।
बच्ची को उठाया, ताकी मां के साथ… एसएसपी राहुल लोढा के अनुसार सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी दशरथ ने बताया की बच्ची की मां यानी प्रेमा पर उसकी बुरी नजर थी। आरोपी दशरथ की पत्नी राखी के लिए 16 अगस्त को गई थी। 17 की रात वह पड़ोसी महिला के घर में खिड़की से गलत नियत से घुसने की फिराक में था। खिड़की के पास उसने बाहर से मां के पास सो रही बच्ची को उठा लिया। उसकी मंशा थी की बच्ची को उठाकर ले जाने से मां उसे ढूंढते हुए बाहर निकलेगी और वह उसका फायदा उठाकर महिला के साथ गलत कार्य कर सके। लेकिन बच्ची को उठाते ही वह रोने लगी तो उसने उसका मुंह हाथ से दबा दिया। इसी बीच बच्ची के मामा मौसी उठ गए और मां भी जाग गई। सभी बच्ची को ढूंढने लगे। आरोपी को जब लगा की मुंह दबाने से बच्ची मर गई है, तो उसने जुर्म छुपाने के लिए घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित कुंए में फेंक दिया।
स्निफर डॉग से हाथ लगा सुराग एसएसपी ने बताया घटनास्थल की जांच के लिए साइबर और रेडियो टीम के हाथ भी कुछ नहीं लग रहा था। 200 से अधिक सीसीटीवी छाने, जावरा के प्रत्येक थाने और चौकी के प्रभारी को काम पर लगा दिया गया। गांव के एक – एक घर की तलाशी लेने के साथ सभी से पूछताछ जारी रखी गई। मानव तस्करी के एंगल से जांच को शुरू किया और बांछड़ा डेरो पर कड़ी निगरानी रखी गई। इतना सबकुछ करने के बाद भी नाकाफी सा लग रहा था। आरोपी जिस रास्ते से गया वहां तीन कैमरा थे मगर 2 रास्ते के कैमरा सही थे और उसी रास्ते का कैमरा खराब था जहां से आरोपी गुजरा। मामले में डॉग स्क्वाड को बुलाकर स्निफर डॉग (खोजी कुत्ता) की मदद ली गई। बच्ची के मकान से डॉग 3 किलोमीटर दूर चिकलाना में एक मकान तक पहुंचा। दूसरी बार फिर डॉग को फॉलो किया तो वापस वहीं जाकर डॉग रुक गया। जहां डॉग रुक रहा था वहां शराब मिलती है। पूछताछ में दशरथ कटारिया का नाम सामने आया। इस आधार पर दो बार उससे पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। यहां तक कि आरोपी बच्ची की तलाश में गांव के लोगों के साथ भी में रहा। जब दशरथ पर शक गहराया और सुराग हाथ लगा तब तक वह फरार हो गया। जिसे ढूंढने के लिए अलग – अलग टीमें बनाई।
अपने ससुराल जाकर छुपा था आरोपी आरोपी दशरथ पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के प्रतापगढ़ में हथूनिया गांव के एक सूने मकान में छुपकर रहने लगा था। रतलाम पुलिस को जांच में जब इसके ऊपर शंका हुई तो पुलिस ने कालूखेड़ा, मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़ के कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। रतलाम पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी जानकारी दी। इस बीच रविवार दोपहर को हथुनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा को सूचना मिली कि आरोपी एक सुने झोपड़ीनुमा मकान में छिपा है। कांस्टेबल मौके पर पहुंचा, तो दशरथ ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। कांस्टेबल मीणा की मदद से उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद रतलाम पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस पंहुची और उसे कालूखेड़ा थाने लाया गया। कालूखेड़ा लाने पर टीआई नीलम चौंगड़ टीम के साथ आरोपी को लेकर उसकी निशानदेही पर गांव के कुएं तक पंहुचे जहां शव फेंका था। पुलिस टीम बरसते पानी में उसे लेकर कच्चे रास्ते से पैदल पंहुची तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जैसे ही कुएं से बच्ची का शव निकला तो महिला टीआई नीलम का भी मातृत्व प्रेम छलक गया। एक मां की पीड़ा समझते हुए नीलम ने बच्ची के क्षत विक्षत शव को गोद में ले लिया। शव बुरी तरह से बदबू भी मारने लगा था। लेकिन टीआई नीलम उसे पूरे रास्ते गोद में लेकर ही चलती रही। शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया था, जहां सोमवार को पीएम किया गया।
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की स्थापना के 60 साल पूरे होने पर संगठन स्थापना दिवस मना रहा है। इसके अंतर्गत 26 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक जिले के कुल 9 प्रखण्डों में विभिन्न आयोजन होंगे। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया स्थापना को लेकर पूरे भारत में आयोजन किए जा रहे हैं। जिले में भी प्रखंड स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करते हुए स्थापना दिवस मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मुंबई में 1964 ईस्वी में हुई थी। इसके प्रेरणा श्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर उर्फ श्री गुरुजी थे। आज विहिप का काम भारत के सभी प्रांतों के साथ साथ विश्व के 50 से अधिक देशों में है।आपको बता दे विहिप की स्थापना का उद्देश्य “हिंदू समाज को संगठित करना, मजबूत करना और हिंदू धर्म की सेवा और सुरक्षा करना” है। इसकी स्थापना हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार तथा गोहत्या और धर्मांतरण के मामलों से निपटने के लिए की गई थी। अयोध्या बाबरी विध्वंस और राम मंदिर निर्माण में विहिप मुख्य भूमिका में रहा है।
जिलाध्यक्ष दीपक व्यास व जिला मंत्री गौरव शर्मा के अनुसार विहिप की स्थापना 29 अगस्त 1964 को मुंबई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। संगठन द्वारा समय समय पर समाज के लिए विभिन्न आयामों के द्वारा सेवा और जागरूकता के कार्य किए है। विहिप के गौ रक्षा विभाग द्वारा 60 स्थानों पर देशी गाय की नस्लों के संवर्धन के कार्य किए जा रहे है। भारत में 1200 गौशाला संचालित की जा रही है। 40 स्थान पर घरेलू उपचार व औषधि वितरण कार्य किया जा रहा है। धर्म प्रचार विभाग ने 62 लाख भाई-बहनों का धर्म परिवर्तन रोकने, 8 लाख 50 हजार लोगों की घर वापसी, 400 विद्यालय में 32000 विद्यार्थी पढ़ाई की व्यवस्था, 4 हजार से अधिक सेवा प्रकल्प, शिक्षा के 1417, चिकित्सा में 1653 प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, जिला सहसंयोजक राजाराम ओहरी, सहसंयोजक आशु टांक, सह प्रसार प्रमुख विक्की सेन, धर्माचार्य प्रमुख हीरालाल सीरवी आदि मौजूद रहे।
स्कूल की जांच और कार्रवाई निल बटे सन्नाटा!, एबीवीपी करेगा उग्र आंदोलन
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। नगर के रामबाग कॉलोनी स्थित टाइम किड्स प्री स्कूल में भारत माता बनी नन्हीं बालिका के हाथों में पाकिस्तान का झंडा लहराने का विरोध करने वाले छात्र नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो गई। विद्यार्थी परिषद को कलेक्टर कार्यालय के सामने जावरा फाटक-सालाखेड़ी रोड पर दो घंटे तक जाम लगाना छात्र नेताओं पर भारी पड़ गया है। स्टेशन रोड पुलिस ने जिला प्रशासन के प्रतिवेदन पर जिला संयोजक सत्यम दवे सहित नौ छात्र नेताओं पर केस दर्ज किया है। छात्र नेताओं ने निजी स्कूल में पाकिस्तान का झंडा लहाराने का विरोध किया था। यह विरोध अधिकारियों को संभवत नागवार गुजरा, इसलिए लोकतांत्रिक तरीके से किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद मुकदमा कायम कर लिया है। वहीं स्कूल पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई या जांच अब तक सामने नहीं आई है। इस मामले में कलेक्टर राजेश बाथम से हमने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। एबीवीपी जिला संगठन मंत्री विनोद सिरोही ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी संगठन है। जिला प्रशासन ने इसलिए केस दर्ज किया क्योंकि छात्र-छात्राएं भारत माता और तिरंगे के सम्मान में सड़कों पर उतरे थे। और पाकिस्तानी झंडे का विरोध कर रहे थे यह अत्यंत निंदनीय है। जबकी स्कूल पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। एबीवीपी जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगी। प्रशासन को रिकॉर्डिंग और पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराने के बाद भी प्रशासन अब तक कार्रवाई करने में नाकाम है। इससे यह साफ है की प्रशासन सांठ – गांठ या किसी के दबाव में काम कर रहा है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पुलिस ने अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई की और से शहर तहसीलदार के मिले पत्र को आधार बनाकर यह केस पंजीबद्ध किया है। आवेदन प्रस्तुत करने वाले तरुण कुमार रघुवंशी की रिपोर्ट पर अभाविप जिला संयोजक सत्यम दवे सहित 9 के खिलाफ यह केस पंजीबद्ध किया है। इसमें कहा गया कि नए कलेक्टर आफिस के सामने आमरोड पर भीड एकत्रित कर रोड को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे आने जाने वाले आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन ने मामले में अब तक क्या कार्रवाई की? यह सार्वजनिक नहीं हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो सत्ताधारी नेताओं के हस्तक्षेप हो जाने के बाद इसे दबाने की कोशिश की जा रही है। इसी का परिणाम है की प्रशासन ने बेख़ौफ विद्यार्थियों के हित में कार्य करने वाले राष्ट्र के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन पर एफआईआर तक दर्ज कर दी।
यह है पूरा मामला स्वतंत्रता दिवस के दौरान शहर के रामबाग क्षेत्र में चलने वाले टाइम किड्स प्री स्कूल में बच्चों के कार्यक्रम में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया। इसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद छात्र नेताओं ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अधिकारियों को पसंद नहीं आया। जिस स्कूल में पाकिस्तान का झंडा लहराया, उसके लिए जांच का निर्णय लिया। 2 दिन के अल्टीमेटम के बाद जांच का तो अता पता नहीं लेकिन छात्र नेताओं पर पुलिस ने एडीएम के आवेदन पर तुरंत एक्शन लेते हुए मुकदमा कायम कर लिया। हालांकि मामले के तुल पकड़ने के बाद स्कूल के दीपक पंत ने अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी थी की आधा वीडियो वायरल किया, पूरे वीडियो में विभाजन की त्रासदी का मंचन किया गया। लेकिन जब पब्लिक वार्ता ने उनसे सवाल किया था तब उन्होंने इसे पाकिस्तान का झंडा मानने से इंकार किया और समाजिक सदभाव का प्रतिक बताया था। लेकिन अब खुद दीपक पंत इसे पाकिस्तान का झंडा मानने के साथ सफाई देते हुए खेद जताया रहे है।
यह भी देखिए
EXCLUSIVE🔥 :स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल का जागा पाकिस्तान प्रेम!
रतलाम के टाइम किड्स प्री स्कूल में नन्हीं बच्ची के हाथों लहरवाया पाकिस्तानी झंडा – PUBLIC वार्ता
स्कूल संचालक दीपक पंत को झंडे में नजर आता है सामाजिक सदभाव!
कलेक्टर के नहीं आने पर जाम किया सिटी फोरलेन, 2 दिन में कार्रवाई की चेतावनी
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। शहर के टाइम किड्स प्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में पाकिस्तानी झंडा लहराने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टोरेट ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन के दौरान कार्यकर्ता कलेक्टर राजेश बाथम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। कलेक्टर के नहीं आने पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और चक्काजाम करने की चेतावनी दी। जिसके काफी देर बाद कलेक्टर बाथम ज्ञापन लेने कार्यालय से बाहर आए। कलेक्टर के आते ही नाराज कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी जिससे कलेक्टर राजेश बाथम नाराज होकर वापस चले गए। कलेक्टर के जाने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट के बाहर सिटी फोरलेन को पूरी तरह से जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले विरोध के बाद अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई और एडिशनल एसपी राकेश खाखा ज्ञापन लेने सड़क पर पहुंचे। एबीवीपी ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने और संचालक के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो जिलेभर में रतलाम कलेक्टर के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा।
गौरतलब है की रतलाम के रामबाग कॉलोनी स्थित टाइम किड्स प्री-स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान नन्हीं बच्ची के हाथों में पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए स्कूल ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। पब्लिक वार्ता ने मुखरता से इस मुद्दे को उठाते हुए स्कूल संचालक दीपक पंत से जब बात की तो उन्होंने इसे सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बताकर सही ठहराते हुए वीडियो नहीं हटाया। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद अब दीपक पंत द्वारा मीडिया में जारी बयान में यह बताया जा रहा है की यह नाट्य प्रस्तुति थी जिसमें ब्रिटिश झंडा भी था। बरहाल सवाल यही है की जिन बच्चों को सामान्य प्रस्तुतियां ठीक से नहीं आती हो उन्हें इतने गंभीर विषय पर प्रस्तुति करवा कर स्कूल प्रशासन क्या दर्शाना चाह रहा था? वहीं इस प्रकार की प्रस्तुति में पाकिस्तान के भारत विभाजन का क्या औचित्य है? फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है। देखना यह है की क्या प्रशासन केवल खानापूर्ति करेग या गंभीरता से जांच! क्योंकि वीडियो सामने आने के 5 दिन बाद तक भी जिम्मेदारों ने स्कूल संचालक को नोटिस तक नहीं दिया। इससे साफ जाहिर होता है की किस प्रकार से एक उद्योगपति अपने रसूख का उपयोग कर ऐसे देशविरोधी कारनामें को अंजाम दे सकता है। और जिम्मेदार केवल तिरंगा यात्राएं निकालकर और स्वागत सत्कार करवाते हुए अपनी एक तरफा देशभक्ति जाहिर करते रहेंगे। अगर आज स्कूल संचालक दीपक पंत का समाजिक सदभाव का प्रतीक पाकिस्तानी झंडा है तो कल से हर गली में ऐसे देशविरोधी पनपे नजर आएंगे जो बच्चों के हाथों पाकिस्तानी झंडे देंगे और बाद में उसे सदभाव बताकर खुद को निर्दोष साबित कर देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी को थमाया नोटिस, टीम पहुंची स्कूल स्कूल प्रबंधन ने वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर 15 अगस्त 2024 को शेयर किया था। पब्लिक वार्ता के माध्यम से वीडियो सामने आने के बाद 17 अगस्त 2024 को चाइल्ड लाइन को गोपनीय रूप से शिकायत भी प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर चाइल्ड लाइन ने प्रतिवेदन बनाकर बाल कल्याण समिति को भेजा। बाल कल्याण समिति ने 20 अगस्त 2024 को रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जांच के निर्देश दिए थे। समिति सदस्य शंभू मांगरोदा और ममता चौहान के हस्ताक्षर से जारी नोटिस की प्रतिलिपि प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल और रतलाम कलेक्टर को भी भेजी गई। वहीं एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ और एक टीम को स्कूल भेजकर अपनी जांच शुरू की।