रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Gold Theif: मध्य प्रदेश के रतलाम में दिवाली से पहले सोना कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। रतलाम अपने सोने (Gold) की शुद्धता के लिए देशभर में जाना जाता है। सोना कारोबारियों को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। शहर में एक सर्राफा व्यवसायी (Ratlam Bullion Trader) अन्य सर्राफा व्यवसायियों का करीब 4 किलो सोना लेकर फरार हो गया है। पीड़ित सर्राफा व्यवसायियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सर्राफा व्यवसायियों ने बोहरा बाखल के पास स्थित भाविक ज्वेलर्स के संचालक जीवन पिता राधेश्याम सोनी पर उनका सोना लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। व्यवसायियों की शिकायत पर सीएसपी अभिनव वारंगे, माणक चौक थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां सर्राफा व्यवसायियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी जीवन सोनी (Ratlam Bullion Trader Huge Loss) ने अन्य सर्राफा व्यवसायियों से करीब 4 किलो सोने के आभूषण लिए थे। उसने ये आभूषण बेचने के लिए ले रखे थे, लेकिन वह मंगलवार दोपहर बाद से ही लापता है।
करीब 4 किलो सोना लेकर व्यवसायी फरार
पीड़ित व्यवसायियों का कहना है, “जीवन सोनी दोपहर मंगलवार, 8 अक्टूबर को दोपहर 2 से ढाई बजे के करीब शहर में देखा गया था। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। व्यवसायियों को शंका तब हुई, जब शाम 6:30 बजे के करीब एक सर्राफा व्यवसायी (Bullion Trader in Ratlam) ने जीवन से संपर्क करने का प्रयास किया। लगातार मोबाइल बंद मिलने पर उसकी तलाशी शुरू की तो कहीं नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई है।”
दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन छोड़कर व्यापारी गायब
रतलाम सीएसपी अभिनव वारंगे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, “पुलिस आरोपी व्यापारी जीवन सोनी की तलाश रही है। अभी तक की जांच में उसकी एक्टिवा महू-नीमच फोरलेन पर सागर चौपाल के पास खड़ी मिली है, जबकि उसके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन घर पर मिली है। घर पर प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि लापता व्यापारी अपना एक्टिवा स्कूटर चौपाल सागर पर खडी करके गायब हुआ है। जीवन सोनी का स्कूटर बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके मोबाइल की लोकेशन उसके घर की मिली है। आरोपी के घर पर ताला लगा है। जीवन के बारे में उसकी दुकान में काम करने वाले मुनीम को भी जानकारी नहीं है।”
Tag Archives: madhya pradesh public varta
MP News: कचरा फेंकने वालों के फोटो लो और बदले में पाओ 50 रुपए, नगर निगम की पहल पर 5 लोग हुए कैप्चर
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। MP News: मध्यप्रदेश की रतलाम नगर निगम ने अनोखी पहल शुरू की है। यहां खुले में कचरा फेंकने वालों के फोटो खींचकर अगर आप भेजते हो तो आपको 50 रूपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा फेंकने वाले पर स्पॉट फाइन भी किया जाएगा।
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अनोखी पहल को 2 अक्टूबर से शुरू किया। जिसका सकारात्मक असर अब दिखने लगा है। खुले में कचरा फेंकने वालों पर सख्ती करते हुए नगर निगम ने 5 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई महापौर द्वारा शुरू की गई योजना के तहत की गई, जिसमें नगर के नागरिकों से अपील की गई थी कि वे ऐसे लोगों की तस्वीरें साझा करें जो कचरा फेंककर शहर को गंदा कर रहे हैं।
महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को महापौर प्रहलाद पटेल ने एक मोबाईल नंबर 7471144937 जारी किया, जिस पर शहरवासी उन लोगों की फोटो और पता भेज सकते है, जो खुले में कचरा डाल रहे है। इसके बदले में सूचना देने वालों को 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। इस पहल के परिणामस्वरूप नगर निगम को 5 लोगों की तस्वीरें प्राप्त हुईं, जिन्होंने खुले में कचरा फेंका था। इन सभी पर 250-250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें शहर की एक प्रतिष्ठित नमकीन व्यवसायी पर भी जुर्माना लगाया गया है।
जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें चांदनी चौक के अनिल छाजेड़, धनजीभाई के नोहरा के संजय परमार, श्रीमालीवास के गोपाल वर्मा और सुमीत व्यास, और आरोग्य हनुमान मंदिर क्षेत्र के बालकिशन राठौड़ शामिल हैं। इन सभी ने अपने घरों या दुकानों से निकलने वाला कचरा नगर निगम के संग्रहण वाहन में डालने की बजाय खुले में फेंका था, जिससे शहर की स्वच्छता प्रभावित हो रही थी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस संबंध में कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना है। रतलाम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम के कचरा संग्रहण व्यवस्था का पालन करें और अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें।
BIG BREAKING: MP के भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, फैक्ट्री पर NCB और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई
भोपाल पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क: BIG BREAKING: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात ATS ने संयुक्त रूप से भोपाल के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर 1800 करोड़ रुपए कीमत की मादक दवा मेफेड्रोन (MD Drugs) बरामद की है। यह छापा 5 अक्टूबर को बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री पर मारा गया, जहां अवैध रूप से ड्रग्स का निर्माण हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
फैक्ट्री में हो रहा था ड्रग्स का निर्माण
गुजरात ATS के डीएसपी एस.एल. चौधरी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि भोपाल का अमित चतुर्वेदी और नासिक, महाराष्ट्र का सान्याल बाने भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री की आड़ में मेफेड्रोन (एमडी) नामक मादक पदार्थ का अवैध निर्माण और बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर गुजरात ATS ने NCB के सहयोग से फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया गया।
5 हजार किलो कच्चा माल और उपकरण बरामद
छापे के दौरान फैक्ट्री से मेफेड्रोन (एमडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाला करीब 5000 किलोग्राम कच्चा माल और उपकरण जब्त किए गए। इनमें ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क, हीटर और अन्य उपकरण शामिल हैं। इन सामग्रियों को आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
इस छापे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:
1. अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी (57 वर्ष), निवासी कोटरा सुल्तानाबाद रोड, हुजूर, भोपाल।
2. सान्याल बाने, निवासी नासिक, महाराष्ट्र।
पुलिस और जांच एजेंसियां अब इस मामले की गहन जांच कर रही हैं, ताकि इस ड्रग्स नेटवर्क के अन्य लिंक और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा सके। यह ड्रग्स तस्करी और निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे राजधानी भोपाल में फैले ड्रग्स रैकेट पर कड़ा प्रहार हुआ है।
Ratlam News: रानी दुर्गावती एवं राणा पूंजा भील जयंती पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुष्पांजलि समारोह आयोजित
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती और मेवाड़ के जनजातीय शिरोमणि, हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप के सहयोगी महान योद्धा राणा पूंजा भील की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज और जिला मंत्री गौरव ने उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती ने अपने शासनकाल में मुगलों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। गोंडवाना की इस वीरांगना ने 1564 में अकबर के सेनापति आसफ खान से युद्ध किया और अंतिम क्षण तक अपने राज्य की रक्षा की। उनकी शौर्य और बलिदान की गाथा आज भी हर भारतीय को गर्व से भर देती है। राणा पूंजा भील ने हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध में महाराणा प्रताप का साथ दिया और मुगल सेना के खिलाफ संघर्ष में अपनी भील सेना के साथ वीरता का प्रदर्शन किया। जनजातीय समाज से आने वाले राणा पूंजा ने मुगलों के खिलाफ जन-जन को संगठित किया और हल्दीघाटी की धरती पर अपने साहस की अमिट छाप छोड़ी। उनका योगदान जनजातीय समाज और राजस्थान के इतिहास में अमूल्य है।
समारोह में कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, जिला सह संयोजक आशु, मंदिर अर्चक संपर्क प्रमुख दीपक शर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जयसवाल, जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख रिक्की सेन, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील, जिला सेवा प्रमुख अनिल, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा, जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम शर्मा, दीपांशु, विजय, रोमित, लखन और महेश डोडियार शामिल थे।
Gold Price On High: त्योहारी सीजन में सोना के भाव मे रेकॉर्ड तोड़ तेजी, चाँदी मे उछाल जानिए आज के भाव
मध्यप्रदेश – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Gold Price On High: त्योहारों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुँच गईं। व्यापारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि सोना 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 95,000 रुपए प्रति किलो तक बिक सकती है।
सोने की कीमतें
शुक्रवार को सोने के भाव में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़त दर्ज की गई, जिससे सोने की कीमत 78,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गई। वहीं, जेवराती सोने का भाव 71,448 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
चांदी की कीमतें
चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी के भाव में 1,000 रुपए प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई और इसका भाव 92,700 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गया। सोने और चांदी के यही भाव शनिवार को भी बने रहे।
तीन दिनों में सोना-चांदी की कीमतों में बढ़त
| तिथि | सोना (प्रति 10 ग्राम) | चांदी (प्रति किलो) |
| 2 अक्टूबर | ₹77,500 | ₹91,350 |
| 3 अक्टूबर | ₹77,700 | ₹91,700 |
| 4 अक्टूबर | ₹78,000 | ₹92,700 |
| 5 अक्टूबर | ₹78,000 | ₹92,700 |
रतलाम के व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है, जिससे कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। त्योहार के मौसम में निवेश के लिए यह समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आने की संभावना है।
PM Kisan Yojna: आज आएगी पीएम किसान योजना 18वीं किस्त: लाइव अपडेट
नई दिल्ली – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। PM Kisan Yojna: किसान भाइयों का इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को रिलीज की जाएगी, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम किसान योजना का उद्देश्य
यह योजना गरीब किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक किसान को साल में कुल 6000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में बांटे जाते हैं।
18वीं किस्त का वितरण
इस बार पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से इस किस्त का वितरण करेंगे। पिछले किस्त का ट्रांसफर 18 जून 2024 को किया गया था, जो पीएम मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में जारी की थी।
लाभ पाने की शर्तें
किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:
– आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना।
– सक्रिय बैंक खाता।
– eKYC का पूरा होना।
– भू-सत्यापन की प्रक्रिया का पालन।
e-KYC प्रक्रिया
1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. ‘Farmers Corner’ का चयन करें।
3. e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
4. आधार नंबर दर्ज करें और OTP प्राप्त करें।
5. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और सबमिट करें।
किस्त की स्थिति चेक करने का तरीका
1. आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
4. Get OTP पर क्लिक करें और स्टेटस चेक करें।
पीएम किसान हेल्पलाइन
अगर आपके खाते में पिछले किस्त का पैसा नहीं आया है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नंबर 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं।
Railway Bonus: लाखों रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 78 दिनों के बोनस की हुई घोषणा
नई दिल्ली – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Railway Bonus: दिवाली से पहले ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों की दिवाली मन गई है। केंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन को सम्मानित करते हुए 2023-24 के लिए 11,72,240 रेल कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के उत्पादकता संबद्ध बोनस (पीएलबी) के भुगतान की घोषणा की है। प्रत्येक कर्मचारी को 78 दिनों के बोनस के रूप में यह राशि दी जाएगी, जिससे लाखों रेलकर्मियों को बड़ा फायदा होगा।
बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार
वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय रेलवे का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। रेलवे ने 1588 मिलियन टन का रिकॉर्ड कार्गो लदान किया, और लगभग 6.7 बिलियन यात्रियों ने रेलवे के माध्यम से यात्रा की। यह प्रदर्शन सरकार द्वारा रेलवे में किए गए रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचे में सुधार, परिचालन दक्षता और बेहतर तकनीकी नवाचारों का परिणाम है।
इन श्रेणियों के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इस बोनस का भुगतान रेल पथ अनुरक्षक, लोको पायलट, रेलगाड़ी प्रबंधक (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘C’ कर्मचारियों को किया जाएगा। इससे कर्मचारियों में कार्यक्षमता और प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रेरणा बढ़ेगी।
प्रोत्साहन से होगा कार्य में सुधार
रेल कर्मचारियों को यह बोनस न केवल उनके शानदार कार्य के लिए मान्यता है, बल्कि यह उन्हें भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पीएलबी का यह भुगतान रेलवे के विकास और उसकी उत्कृष्ट सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस बोनस घोषणा से 11 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को आर्थिक रूप से लाभ होगा और यह उनके परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत साबित होगी।
Ratlam News: स्व. सूरजमल जैन की स्मृति में 6 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: स्वर्गीय सूरजमल जैन, पूर्व भाजपा ग्रामीण विधायक की स्मृति में आगामी 6 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर काटजू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित होगा, जहां आर्थिक रूप से कमजोर और निर्धन व्यक्तियों के नेत्र परीक्षण के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी दी जाएगी।
अशोक कुमार जैन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस नेक कार्य में शामिल हों।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में शुभारंभ
श्री सूरजमल जैन स्मृति न्यास के संयोजक अशोक कुमार जैन ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी करेंगे।
लायंस नेत्रालय के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
लायंस नेत्रालय, जावरा के अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में नेत्र परीक्षण और आवश्यकतानुसार निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं।
शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
शिविर का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो 5 अक्टूबर तक निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर किया जा सकता है:
– प्रकाश ऑप्टिकल, डालूमोदी बाजार, रतलाम (मो. 7804877635)
– मेडिकेयर डायग्नोस्टिक सेंटर, सरकारी अस्पताल के पास, जैल रोड, रतलाम (मो. 9827236030)
– गौरव फूड, सब्जी मंडी, माणक चौक, रतलाम (मो. 9131325163)
– सिद्धार्थ मूणत, अरिहंत ज्वैलर्स, चौमुखीपुल रोड, चांदनी चौक, रतलाम (मो. 8103529225)
Ratlam News: मध निषेध सप्ताह के तहत निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली, 100 बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री वितरित
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: मध निषेध सप्ताह के तहत 2 से 8 अक्टूबर तक रतलाम के नवीन कन्या विद्यालय, आनंद कॉलोनी में नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर नशामुक्ति की शपथ ली। कार्यक्रम के अंतर्गत 100 बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई, और 7 निर्धन छात्राओं की फीस के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रचार मंत्री सीए शांतिलाल चपलोद ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया। म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने नशामुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए नशामुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 की जानकारी दी। तंबाकू नियंत्रण समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल ने नशे से होने वाले सामाजिक और आर्थिक नुकसान की चर्चा की। उन्होंने कैंसर जागरूकता पर भी जानकारी दी। वहीं, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष स्नेह सजदेव ने शिक्षा को नशे के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बताते हुए विद्यार्थियों को शिक्षित होने की प्रेरणा दी।
स्वास्थ्य विभाग रतलाम की अतिरिक्त मीडिया प्रभारी सरला कुरिल ने शिक्षा को सफलता की कुंजी बताया और कहा कि शिक्षा ही नशे की बुराइयों को दूर कर सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य ममता अग्रवाल ने की, जिन्होंने नैतिक शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकगण उपस्थित थे, जिनका नशामुक्ति और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Railway Job’s: रेलवे में फर्जी नौकरी देने वालों का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड बास्केटबॉल कोच फरार! फर्जी जॉइनिंग लेटर भी जप्त
आरोपियों के पास से पश्चिम रेलवे के करीब 20 फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए हैं। इन नियुक्ति पत्रों में गैंगमैन, खलासी, और टिकट निरीक्षक जैसे पद शामिल!
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Railway job’s: पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रेलवे भर्ती प्रक्रिया के ग्रुप डी और सी के फर्जी जॉइनिंग लेटर भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप भी जब्त किया है, जिसमें नियुक्ति पत्र तैयार किए जाते थे। गिरफ्तार युवक मध्य प्रदेश के पन्ना और शहडोल जिलों के निवासी हैं। वहीं इस पूरे जालसाजी रैकेट का मास्टर माइंड बास्केटबॉल कोच विक्रम बाथव है। शातिर सरगना बाथव की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। गिरफ्तार रैकेट के दो गुर्गों को आज पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। शातिर ठगों के सरगना बाथव के खिलाफ भोपाल, मंदसौर में भी जालसाजी के प्रकरण दर्ज है।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
स्टेशन रोड थाना के सब इंस्पेक्टर प्रेमसिंह हटिला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डॉट की पुल के पास स्थित एक होटल से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश लोधी (30), निवासी पन्ना, और विमलेंद्र कुमार मिश्रा (36), निवासी शहडोल, के रूप में हुई है। ये दोनों रतलाम में किसी स्थानीय व्यक्ति के लिए काम कर रहे थे, जो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का रैकेट चला रहा था। पुलिस से इनसे पूछताछ कर रही है। रतलाम के फरार साथी विक्रम बाथवा की तलाश की जा रही है।
फर्जी दस्तावेज और नियुक्ति पत्र बरामद
पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के पास से पश्चिम रेलवे के करीब 20 फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए हैं। इन नियुक्ति पत्रों में गैंगमैन, खलासी, और टिकट निरीक्षक जैसे पदों के फर्जी पत्र शामिल हैं। आरोपियों ने ये नियुक्ति पत्र खुद तैयार किए थे।
कोर्ट में पेशी और जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4), 338, 336 (3), और 340 (2) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और इस मामले में रतलाम के अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।